केकड़ी (अजमेर). क्षेत्र में बढ़ते कोरोना संक्रमित मरीजों के चलते चिकित्सा विभाग के संयुक्त निदेशक इंद्रजीत सिंह ने राजकीय जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया. उन्होंने ऑक्सीजन प्लांट में ऑक्सीज व्यवस्थाओं का जायजा लिया और चिकित्सकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. वहीं कोविड वार्ड का दौरा कर मरीजों के हाल चाल जाने.
उन्होंने बताया कि केकड़ी में ऑक्सीजन को लेकर किसी तरह की कोई कमी नहीं है. उन्होंने मरीजों के परिजनों को ऑक्सीजन बेड पर ऑक्सीजन ज्यादा नहीं बढ़ाने के निर्देश दिए. कोविड वार्ड में कई मरीज के परिजन ऑक्सीजन अधिक बढ़ा देते है, जो कि मरीज के लिए नुकसानदायक हो सकती है. उन्होंने कहा कि केकड़ी अस्पताल में मरीज लगातार बढ़ रहे है. जिला अस्पताल में बेड लगातार फुल चल रहे है.
संयुक्त निदेशक डॉ. इन्द्रजीत सिंह ने कहा कि केकड़ी में ऑक्सीजन की वजह से किसी भी मरीज की जान नहीं जाने दी जाएगी. लगातार बेड फुल चल रहे है फिर भी मरीज बढ़े तो अतिरिक्त व्यवस्था कर ऑक्सीजन मुहैया कराई जाएगी. उन्होंने मरीजों और लोगों से पेट के बल लेटकर ऑक्सीजन क्षमता बढ़ाने की अपील की है. इस मौके पर राजकीय जिला चिकित्सालय के पीएमओ डॉ. नेमीचंद जैन को ऑक्सीजन व्यवस्थाओं को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है. इस मौके पर उपखंड़ अधिकारी सुरेन्द्र सिंह राजपूरोहित भी मौजूद रहे.