ETV Bharat / state

Monk murder in Karnataka : घटना के विरोध में कल अजमेर में भी रहेगा बंद, सकल जैन समाज ने बनाई रणनीति - Rajasthan Hindi news

कर्नाटक में जैन संत की हत्या से नाराज जैन समाज ने गुरुवार को अजमेर में भी बंद का आह्वान किया है. जन समाज के पदाधिकारियों प्रेसवार्ता में दावा किया है कि कई व्यापारिक और सामाजिक संगठनों का उन्हें समर्थन है.

Bharat bandh in Ajmer
अजमेर में जैन समाज का बंद का आह्वान
author img

By

Published : Jul 19, 2023, 8:17 PM IST

Updated : Jul 19, 2023, 9:33 PM IST

अजमेर में बंद का आह्वान

अजमेर. कर्नाटक में जैन संत की हत्या का मामला पूरे देश में तूल पकड़ चुका है. घटना से नाराज जैन समाज ने गुरुवार को देश भर में भारत बंद का आह्वान किया है. इस कड़ी में धार्मिक एवं पर्यटन नगरी अजमेर में भी जैन समाज ने बंद की रणनीति बनाई है. सकल जैन समाज के पदाधिकारियों का दावा है कि विभिन्न व्यापारिक और सामाजिक संगठनों ने बंद को समर्थन दिया है.

सकल जैन समाज के पदाधिकारी नीरज जैन ने प्रेस वार्ता में बताया कि कर्नाटक में 5 जुलाई को जैन संत काम कुमार नन्दी की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. हत्यारों ने उनके शरीर के टुकड़े-टुकड़े कर फेंक दिए थे. इस घटना को लेकर देशभर में जैन समाज समेत अन्य समाजों में भी आक्रोश है. सकल जैन समाज ने इस घटना पर अपना रोष व्यक्त करते हुए देशभर में व्यापार बंद रखने का निर्णय लिया है. इस घटना को लेकर जगह-जगह विरोध प्रदर्शन हुए हैं.

पढ़ें. Jodhpur Mass Murder : जोधपुर में एक ही परिवार के 4 सदस्यों की गला काट कर हत्या, शव जलाने का प्रयास

सकल जैन समाज निकालेगा मौन जुलूसः नीरज जैन ने बताया कि गुरुवार को सकल जैन समाज के लोग फव्वारा सर्किल पर छोटे धड़े की नसियां में एकत्रित होंगे. यहां से नया बाजार तक मौन जुलूस निकाला जाएगा. यहां पर सभा का आयोजन होगा, जिसको जैन संत संबोधित करेंगे. सकल जैन समाज के पदाधिकारी नीरज जैन ने बताया कि विभिन्न सामाजिक संगठनों और व्यापारिक संगठनों का जैन समाज को समर्थन मिला है. उन्होंने बताया कि सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक व्यापार बंद रहेगा. उन्होंने दावा किया कि विभिन्न राजनीतिक पार्टियां भी बंद को समर्थन कर रही हैं. देश और प्रदेश में बंद के माध्यम से पीएम और गृह मंत्री के अलावा कर्नाटक के सीएम के नाम सकल जैन समाज की ओर से प्रशासन के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित किए जाएंगे.

जैन कल्याण बोर्ड बनेः जैन संत आचार्य विवेक सागर महाराज ने कहा कि सरकार को जैन संतों का संरक्षण करना चाहिए. सरकार को जैन कल्याण बोर्ड का गठन होना चाहिए, जिससे समाज के संतों और समाज का कल्याण हो सके. उन्होंने कहा कि भारत धर्मनिरपेक्ष देश है, इसके बावजूद कुछ अधर्मी लोगों ने बेरहमी से जैन संत की हत्या की है. इस निर्मम हत्या कांड से पहले भी जैन संतों के साथ कई बार हिंसक घटनाएं हुई हैं. इस बार हुई घटना से जैन समाज बहुत आहत है. उन्होंने बताया कि फल, सब्जियां, दुग्ध, मेडिकल समेत आवश्यक सेवाएं बंद से मुक्त रहेंगी. उन्होंने बताया कि किसी को भी जबरन बंद करने के लिए परेशान नहीं किया जाएगा, केवल आग्रह किया जाएगा.

अजमेर में बंद का आह्वान

अजमेर. कर्नाटक में जैन संत की हत्या का मामला पूरे देश में तूल पकड़ चुका है. घटना से नाराज जैन समाज ने गुरुवार को देश भर में भारत बंद का आह्वान किया है. इस कड़ी में धार्मिक एवं पर्यटन नगरी अजमेर में भी जैन समाज ने बंद की रणनीति बनाई है. सकल जैन समाज के पदाधिकारियों का दावा है कि विभिन्न व्यापारिक और सामाजिक संगठनों ने बंद को समर्थन दिया है.

सकल जैन समाज के पदाधिकारी नीरज जैन ने प्रेस वार्ता में बताया कि कर्नाटक में 5 जुलाई को जैन संत काम कुमार नन्दी की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. हत्यारों ने उनके शरीर के टुकड़े-टुकड़े कर फेंक दिए थे. इस घटना को लेकर देशभर में जैन समाज समेत अन्य समाजों में भी आक्रोश है. सकल जैन समाज ने इस घटना पर अपना रोष व्यक्त करते हुए देशभर में व्यापार बंद रखने का निर्णय लिया है. इस घटना को लेकर जगह-जगह विरोध प्रदर्शन हुए हैं.

पढ़ें. Jodhpur Mass Murder : जोधपुर में एक ही परिवार के 4 सदस्यों की गला काट कर हत्या, शव जलाने का प्रयास

सकल जैन समाज निकालेगा मौन जुलूसः नीरज जैन ने बताया कि गुरुवार को सकल जैन समाज के लोग फव्वारा सर्किल पर छोटे धड़े की नसियां में एकत्रित होंगे. यहां से नया बाजार तक मौन जुलूस निकाला जाएगा. यहां पर सभा का आयोजन होगा, जिसको जैन संत संबोधित करेंगे. सकल जैन समाज के पदाधिकारी नीरज जैन ने बताया कि विभिन्न सामाजिक संगठनों और व्यापारिक संगठनों का जैन समाज को समर्थन मिला है. उन्होंने बताया कि सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक व्यापार बंद रहेगा. उन्होंने दावा किया कि विभिन्न राजनीतिक पार्टियां भी बंद को समर्थन कर रही हैं. देश और प्रदेश में बंद के माध्यम से पीएम और गृह मंत्री के अलावा कर्नाटक के सीएम के नाम सकल जैन समाज की ओर से प्रशासन के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित किए जाएंगे.

जैन कल्याण बोर्ड बनेः जैन संत आचार्य विवेक सागर महाराज ने कहा कि सरकार को जैन संतों का संरक्षण करना चाहिए. सरकार को जैन कल्याण बोर्ड का गठन होना चाहिए, जिससे समाज के संतों और समाज का कल्याण हो सके. उन्होंने कहा कि भारत धर्मनिरपेक्ष देश है, इसके बावजूद कुछ अधर्मी लोगों ने बेरहमी से जैन संत की हत्या की है. इस निर्मम हत्या कांड से पहले भी जैन संतों के साथ कई बार हिंसक घटनाएं हुई हैं. इस बार हुई घटना से जैन समाज बहुत आहत है. उन्होंने बताया कि फल, सब्जियां, दुग्ध, मेडिकल समेत आवश्यक सेवाएं बंद से मुक्त रहेंगी. उन्होंने बताया कि किसी को भी जबरन बंद करने के लिए परेशान नहीं किया जाएगा, केवल आग्रह किया जाएगा.

Last Updated : Jul 19, 2023, 9:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.