अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से राजस्थान राज्य व अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2021 की मुख्य परीक्षा में सफल रहे अभ्यर्थियों के साक्षात्कार का चतुर्थ चरण 11 से 27 सितंबर तक होगा. अभ्यर्थियों के साक्षात्कार पत्र आयोग की वेबसाइट पर जल्द ही अपलोड कर दिए जाएंगे. आयोग के सचिव रामविलास मेहता ने बताया कि चतुर्थ चरण में 288 अभ्यर्थियों के साक्षात्कार लिए जाएंगे. साथ ही उन्होंने बताया कि साक्षात्कार के दौरान अभ्यर्थियों को उनके समस्त मूल प्रमाणपत्र व फोटो कॉपी लेकर जानी होगी. अगर कोई अभ्यर्थी प्रमाणपत्र के साथ नहीं पहुंचा तो वो साक्षात्कार से वंचित कर दिया जाएगा. ऐसे में वो अभ्यर्थी, जिन्होंने विस्तृत आवेदन पत्र आयोग को प्रस्तुत नहीं किए हैं, वो विस्तृत आवेदन पत्र आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर साक्षात्कार के समय दो प्रतियों व समस्त प्रमाणपत्रों की फोटो कॉपियां लेकर शामिल हों.
इनको भी आयोग ने दिया मौका - राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से प्राध्यापक (स्कूल शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा 2022 के कृषि और हिंदी विषय की काउंसलिंग के दौरान अनुपस्थित व प्रोविजनल रहे अभ्यर्थियों को अंतिम अवसर प्रदान किया गया है. आयोग के सचिव रामविलास मेहता ने बताया कि कृषि विषय की पात्रता जांच के बाद प्रदान किए गए दो अवसरों में भी अनुपस्थित रहे अभ्यर्थियों को पात्रता जांच के लिए 1 सितंबर, 2023 को सुबह 10 बजे आयोग कार्यालय में उपस्थित होने का अंतिम अवसर दिया जा रहा है. साथ ही कृषि और हिंदी विषय के प्रोविजनल रहे अभ्यर्थियों को भी आयोग की ओर से सूचित किया गया है कि वो आवश्यक दस्तावेज 5 दिनों के भीतर आयोग में प्रस्तुत करें.
इसे भी पढ़ें - RPSC: भर्ती परीक्षा में प्रश्न का उत्तर नहीं देने पर भरना होगा 5वां विकल्प, ऐसे अभ्यर्थी माने जाएंगे अयोग्य
इन दोनों विषयों के प्रोविजनल और अनुपस्थित रहे अभ्यर्थियों की सूची आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है. इसके लिए अभ्यर्थियों को एसएमएस करके भी सूचित किया जा रहा है. इस संबंध में अन्य कोई अवसर आयोग की ओर से आगे नहीं मिलेगा. साथ ही कहा गया कि निर्धारित तारीख को अनुपस्थित रहे अभ्यार्थियों और समय के अनुसार आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करने में असफल प्रोविजनल अभ्यर्थियों को अग्रिम चयन प्रक्रिया में सम्मिलित नहीं किया जाएगा.
काउंसलिंग में अनुपस्थित अभ्यर्थियों को अंतिम अवसर - आयोग की ओर से वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा 2022 के गणित विषय की काउंसलिंग में अनुपस्थित रहे विचारित विचार सूची में शामिल अभ्यर्थियों को पात्रता जांच के लिए उपस्थित होने का अंतिम अवसर दिया गया है. इसके लिए अभ्यर्थियों को 31 अगस्त को दोपहर 2 बजे आयोग कार्यालय में उपस्थित होना होगा. अनुपस्थित रहे अभ्यर्थियों की सूची आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है. संबंधित अभ्यर्थियों को इस संबंध में अलग से एसएमएस करके भी सूचित किया जा रहा है.
आयोग के सचिव रामविलास मेहता ने बताया कि 23 से 25 अगस्त तक गणित विषय की विचारित सूची में शामिल अभ्यर्थियों की काउंसलिंग का आयोजन किया गया था. इसमें अनुपस्थित रहे अभ्यर्थियों को आयोग की ओर से दोबारा अवसर दिया जा रहा है. ऐसे अभ्यर्थियों को आवश्यक रूप से निर्धारित तारीख को आयोग कार्यालय में पूर्व में जारी काउंसलिंग पत्र के साथ ही उपस्थित होना होगा. इसके बाद पात्रता जांच के लिए अन्य कोई अवसर प्रदान नहीं किया जाएगा.