अजमेर. रेंज आईजी एस सेंगाथिर ने अनूठी पहल शुरू की है. उन्होंने अब दूरदराज से आने वाले वृद्ध और निशक्तजनों के लिए व्हाट्सएसप से सुनवाई की व्यवस्था शुरू की है. उन्होंने इसके लिए एक व्हाट्सएप नम्बर भी जारी किया है.
रेंज आईजी एस सेंगाथिर ने बताया कि रेंज के चारों जिले अजमेर, भीलवाड़ा, टौंक और नागौर के परिवादी ई-समाधान करवा सकते हैं. वे ऑफिस आने की बजाय व्हाट्सएप नम्बर 9929072555 पर अपनी शिकायत रजिस्टर करवा सकते हैं. इस शिकायत पर जांच करवाकर फरियादी को तुरंत राहत प्रदान की जाएगी.
इसलिए की गई व्यवस्था
एस सेंगाथिर ने बताया कि जिला पुलिस से असंतुष्ट फरियादी रेंज ऑफिस की दूरी के कारण अपना पक्ष नहीं रख पाते. ऐसे में उन्होंने व्हाट्सएप से ही शिकायत लेने की व्यवस्था शुरू कर दी है. उन्होंने अपील की कि महिलाएं, वृद्ध और निशक्तजन या जो दूरी के कारण कार्यालय तक आने में सक्षम नहीं हैं वे व्हाट्सएप नम्बर पर अपनी पीड़ा को बता सकते हैं. उन्हें अवश्य ही न्याय दिलवाया जाएगा.
ई-समाधान की हो रही जमकर सराहना
आपको बता दें कि आईजी की इस अनूठी पहल की जमकर सराहना हो रही है. हर कोई आईजी के फैसले की तारीफ करते नहीं थम रहा है. सोशल मीडिया पर भी आईजी की पहल जमकर वायरल हो रही है. लोगों का कहना है कि इसके जरिए पीडितों को अब आईजी ऑफिस के चक्कर लगाने से भी निजात मिलेगी और उन्हें न्याय भी मिल सकेगा.
18 प्रकरणों का किया गया निस्तारण
पुलिस महानिरीक्षक संगठन ने जानकारी देते हुए बताया कि पहले दिन लगभग 18 मामलों का निस्तारण किया गया है, जहां 18 लोगों ने बुधवार को रजिस्टर्ड किया गया था. जिनकी सभी समस्याओं को पुलिस महानिरीक्षक सेंगाथिर ने स्वयं सुना है, उन्होंने कहा कि जल्द ही सभी समस्याओं का निस्तारण जल्द किया जाएगा और अब लोगों को परेशानी का सामना भी नहीं करना पड़ेगा. वे सीधी अपनी परेशानी को पुलिस महानिरीक्षक से बात करके सुलझा सकते हैं.