ETV Bharat / state

अजमेरः बिजयनगर रेलवे स्टेशन पर निर्मित आचार्य महाश्रमण कन्या सुरक्षा स्तंभ का लोकार्पण

अजमेर के बिजयनगर में श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथ महिला मंडल की ओर से बिजयनगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर एक पर निर्मित आचार्य महाश्रमण कन्या सुरक्षा स्तंभ का लोकार्पण हुआ.बता दें कि पालिकाध्यक्ष सचिन सांखला और गणमान्य नागरिको की मौजूदगी में लोकार्पण हुआ.

अजमेर न्यूज, Girl safety column, All India Terapanth Mahila Mandal
author img

By

Published : Sep 8, 2019, 2:54 PM IST

अजमेर (बिजयनगर). श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथ महिला मंडल की ओर से बिजयनगर रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नम्बर 1 पर निर्मित कन्या सुरक्षा स्तंभ का पालिका अध्यक्ष सचिन सांखला उपाध्यक्ष सहदेव सिंह कुशवाह अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल की मीडिया प्रभारी नीतू ओस्तवाल, क्षेत्रीय प्रभारी डॉ नीना कांवडिया के कर कमलों का ओर से लोकार्पण हुआ.

आचार्य महाश्रमण कन्या सुरक्षा स्तंभ का लोकार्पण

महिला मंडल अध्यक्ष ललिता तलेसरा ने बताया की इस स्तंभ के निर्माण का मुख्य उद्देश्य जननी के जीवन की रक्षा कन्याओं की करो सुरक्षा, तैरापंथ समाज की ओर से पूरे भारत में ऐसे स्तंभ का निर्माण करवाकर कन्याओं को बचाने का संदेश जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है.

पढ़ें- वरिष्ठ नेता और सीनियर एडवोकेट राम जेठमलानी का निधन.... राजस्थान से जुड़ी हैं जेठमलानी की कई यादें

वहीं समाजसेवी डीसी जैन ने बताया की जयपुर से उदयपुर तक पांच आचार्य महाश्रमण कन्या सुरक्षा स्तंभ का निर्माण करवाया गया है इसमें एक बिजयनगर भी है. इसके साथ ही इस अवसर पर समाज के दिलीप तलेसरा बाबूलाल छाजेड़, अभय नौलखा सहित कई महिलाए, पुरूष, बच्चे और गणमान्य नागरिक मौजूद थे .

अजमेर (बिजयनगर). श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथ महिला मंडल की ओर से बिजयनगर रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नम्बर 1 पर निर्मित कन्या सुरक्षा स्तंभ का पालिका अध्यक्ष सचिन सांखला उपाध्यक्ष सहदेव सिंह कुशवाह अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल की मीडिया प्रभारी नीतू ओस्तवाल, क्षेत्रीय प्रभारी डॉ नीना कांवडिया के कर कमलों का ओर से लोकार्पण हुआ.

आचार्य महाश्रमण कन्या सुरक्षा स्तंभ का लोकार्पण

महिला मंडल अध्यक्ष ललिता तलेसरा ने बताया की इस स्तंभ के निर्माण का मुख्य उद्देश्य जननी के जीवन की रक्षा कन्याओं की करो सुरक्षा, तैरापंथ समाज की ओर से पूरे भारत में ऐसे स्तंभ का निर्माण करवाकर कन्याओं को बचाने का संदेश जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है.

पढ़ें- वरिष्ठ नेता और सीनियर एडवोकेट राम जेठमलानी का निधन.... राजस्थान से जुड़ी हैं जेठमलानी की कई यादें

वहीं समाजसेवी डीसी जैन ने बताया की जयपुर से उदयपुर तक पांच आचार्य महाश्रमण कन्या सुरक्षा स्तंभ का निर्माण करवाया गया है इसमें एक बिजयनगर भी है. इसके साथ ही इस अवसर पर समाज के दिलीप तलेसरा बाबूलाल छाजेड़, अभय नौलखा सहित कई महिलाए, पुरूष, बच्चे और गणमान्य नागरिक मौजूद थे .

Intro:rj_ajm_01_bijainagar_kanya_suraksha_stambh_pkg_rjc10117

बिजयनगर (अजमेर)
श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथ महिला मंडल द्वारा बिजयनगर रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नम्बर एक पर निर्मित आचार्य महाश्रमण कन्या सुरक्षा स्तंभ का लोकार्पण हुआ , पालिकाध्यक्ष सचिन सांखला व
गणमान्य नागरिको की मौजूदगी में लोकार्पण हुआ ।
Body:प्लेटफार्म नम्बर 1 पर निर्मित कन्या सुरक्षा स्तंभ का पालिका अध्यक्ष सचिन सांखला उपाध्यक्ष सहदेव सिंह कुशवाह अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल की मीडिया प्रभारी नीतू ओस्तवाल क्षेत्रीय प्रभारी डॉ नीना कांवडिया के कर कमलो द्घारा लोकार्पण हुआ ।
महिला मंडल अध्यक्ष ललिता तलेसरा ने बताया की इस स्तंभ के निर्माण का मुख्य उद्देश्य जननी के जीवन की रक्षा कन्याओं की करो सुरक्षा , तैरापंथ समाज द्वारा पुरे भारत में ऐसे स्तंभ का निर्माण करवाकर कन्याओं को बचाने का संदेश जन जन तक पहुंचाया जा रहा है ।
समाजसेवी डीसी जैन ने बताया की जयपुर से उदयपुर तक पाँच आचार्य महाश्रमण कन्या सुरक्षा स्तंभ का निर्माण करवाया गया है इसमे एक बिजयनगर भी है ।
Conclusion:इस अवसर पर समाज के दिलीप तलेसरा बाबूलाल छाजेड़ अभय नौलखा सहित कई महिलाए पुरूष बच्चे व गणमान्य नागरिक
मौजूद थे ।
बाइट (प्रथम ) ललिता तलेसरा
महिला मंडल अध्यक्ष
बाइट (द्वितीय ) डीसी जैन समाजसेवी पूर्व अध्यक्ष

अशोक बाबेल बिजयनगर (अजमेर) 9214008160 rjc10117
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.