ETV Bharat / state

आधी रात कबूतरों के पास पहुंचा खतरनाक कोबरा सांप, VIDEO में देखें फिर क्या हुआ - rajasthan latest news

सांप का नाम सुनते ही अच्छे-अच्छों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं. लेकिन अगर सांप कोबरा (Cobra Snake) हो तो यह डर और बढ़ जाता है. रात के करीब तीन बजे कबूतरों (Pigeon House) के पास यह कोबरा पहुंचा तो कुछ ऐसा ही हुआ...

dangerous snake, snake rescued, rajasthan latest news
आधी रात कबूतरों के पास पहुंचा खतरनाक कोबरा सांप
author img

By

Published : Jun 16, 2021, 12:03 PM IST

Updated : Jun 16, 2021, 1:10 PM IST

अजमेर. जिले के वैशाली नगर में रहने वाले सलमान ने अपने घर में कबूतर पाल रखे हैं. इसके लिए उन्होंने बकायता कबूतरों के लिए एक दड़बा बना रखा है. बीती रात करीब 3 बजे सलमान को कबूतरों के फड़फड़ाने की जोर जोर से आवाज आने लगी. सलमान उठकर कबूतरों के दड़बे के पास पहुंचा तो सामने का नजारा देखकर चौंक गया. कबूतरों के पास कोबरा सांप था.

आधी रात कबूतरों के पास पहुंचा खतरनाक कोबरा सांप

कोबरा कबूतरों को अपना शिकार बनाने की कोशिश कर रहा था. इससे पहले सलमान बचा पता कोबरा कुछ अंडे खा गया साथ ही कुछ कबूतरों की जख्मी कर दिया जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई.

dangerous snake, snake rescued, rajasthan latest news
दड़बा में बैठे हुए कबूतर

ये भी पढ़ें: NSG से बर्खास्त कमांडो निकला 25 किलो गोल्ड और लाखों रुपए लूट का मास्टरमाइंड

सलमान ने रात में ही स्नैक कैचर विजय यादव को बुलाया. विजय यादव बाकी कबूतरों की जान बचाने और सांप को सुरक्षित रेस्क्यू करने के लिए मौके पर पहुंचा और कोबरा सांप को रेस्क्यू किया.

dangerous snake, snake rescued, rajasthan latest news
कबूतरों के बीच पहुंचा खतरनाक कोबरा सांप

ये भी पढ़ें: आज से 256 जिलों में सोने पर अनिवार्य हॉलमार्किंग की व्यवस्था लागू

स्नैक कैचर विजय यादव ने बताया कि यह स्पेक्टिकल कोबरा विषैला सांप है जो सलमान के घर के नजदीक पहाड़ होने से भोजन की तलाश में यहां पहुंचा था. फिलहाल विजय ने कोबरा को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया है.

अजमेर. जिले के वैशाली नगर में रहने वाले सलमान ने अपने घर में कबूतर पाल रखे हैं. इसके लिए उन्होंने बकायता कबूतरों के लिए एक दड़बा बना रखा है. बीती रात करीब 3 बजे सलमान को कबूतरों के फड़फड़ाने की जोर जोर से आवाज आने लगी. सलमान उठकर कबूतरों के दड़बे के पास पहुंचा तो सामने का नजारा देखकर चौंक गया. कबूतरों के पास कोबरा सांप था.

आधी रात कबूतरों के पास पहुंचा खतरनाक कोबरा सांप

कोबरा कबूतरों को अपना शिकार बनाने की कोशिश कर रहा था. इससे पहले सलमान बचा पता कोबरा कुछ अंडे खा गया साथ ही कुछ कबूतरों की जख्मी कर दिया जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई.

dangerous snake, snake rescued, rajasthan latest news
दड़बा में बैठे हुए कबूतर

ये भी पढ़ें: NSG से बर्खास्त कमांडो निकला 25 किलो गोल्ड और लाखों रुपए लूट का मास्टरमाइंड

सलमान ने रात में ही स्नैक कैचर विजय यादव को बुलाया. विजय यादव बाकी कबूतरों की जान बचाने और सांप को सुरक्षित रेस्क्यू करने के लिए मौके पर पहुंचा और कोबरा सांप को रेस्क्यू किया.

dangerous snake, snake rescued, rajasthan latest news
कबूतरों के बीच पहुंचा खतरनाक कोबरा सांप

ये भी पढ़ें: आज से 256 जिलों में सोने पर अनिवार्य हॉलमार्किंग की व्यवस्था लागू

स्नैक कैचर विजय यादव ने बताया कि यह स्पेक्टिकल कोबरा विषैला सांप है जो सलमान के घर के नजदीक पहाड़ होने से भोजन की तलाश में यहां पहुंचा था. फिलहाल विजय ने कोबरा को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया है.

Last Updated : Jun 16, 2021, 1:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.