अजमेर. जिले के वैशाली नगर में रहने वाले सलमान ने अपने घर में कबूतर पाल रखे हैं. इसके लिए उन्होंने बकायता कबूतरों के लिए एक दड़बा बना रखा है. बीती रात करीब 3 बजे सलमान को कबूतरों के फड़फड़ाने की जोर जोर से आवाज आने लगी. सलमान उठकर कबूतरों के दड़बे के पास पहुंचा तो सामने का नजारा देखकर चौंक गया. कबूतरों के पास कोबरा सांप था.
कोबरा कबूतरों को अपना शिकार बनाने की कोशिश कर रहा था. इससे पहले सलमान बचा पता कोबरा कुछ अंडे खा गया साथ ही कुछ कबूतरों की जख्मी कर दिया जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: NSG से बर्खास्त कमांडो निकला 25 किलो गोल्ड और लाखों रुपए लूट का मास्टरमाइंड
सलमान ने रात में ही स्नैक कैचर विजय यादव को बुलाया. विजय यादव बाकी कबूतरों की जान बचाने और सांप को सुरक्षित रेस्क्यू करने के लिए मौके पर पहुंचा और कोबरा सांप को रेस्क्यू किया.
ये भी पढ़ें: आज से 256 जिलों में सोने पर अनिवार्य हॉलमार्किंग की व्यवस्था लागू
स्नैक कैचर विजय यादव ने बताया कि यह स्पेक्टिकल कोबरा विषैला सांप है जो सलमान के घर के नजदीक पहाड़ होने से भोजन की तलाश में यहां पहुंचा था. फिलहाल विजय ने कोबरा को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया है.