ETV Bharat / state

केकड़ी दौरे पर रहे आईजी एस सेंगथिर, जवानों के दुख दर्द सुनकर बढ़ाया हौंसला

आईजी एस सेंगथिर शुक्रवार को अजमेर के केकड़ी पहुंचे. जहां उन्होंने शहर का दौरा किया. साथ ही पुलिस जवानों की हौंसला आफजाई की.

IG encouraged police in kekri, आइजी ने पुलिस की हौसला अफजाई
आइजी ने केकड़ी में लगे लॉकडाउन के हाल जाने
author img

By

Published : May 22, 2021, 8:02 AM IST

केकड़ी (अजमेर). क्षेत्र में कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए लॉकडाउन लगा हुआ है. इस दौरान सभी व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए आईजी एस सेंगथिर शुक्रवार को केकड़ी दौरे पर रहे. जहां उन्होंने पुलिस चेक पोस्ट और शहर का दौरा कर लॉकडाउन का जायजा लिया.

आइजी ने केकड़ी में लगे लॉकडाउन के हाल जाने

दौरे में आईजी एस सेंगथिर ने काम न होने पर अपनी नाराजगी जताई तो वहीं पुलिस के जवानों की हौंसला आफजाई करते हुए उनके दुख-दर्द भी जानें. आईजी एस सेंगथिर ने कहा कि प्रशासन और पुलिस दोनों मिलकर कोविड नियंत्रण के लिए अच्छा प्रयास कर रहे हैं. लॉकडाउन की सख्ती के चलते ही कोरोना संक्रमण की रफ्तार में कमी आई है. उन्होंने कहा कि पुलिस के लिए भी यह जरूरी है कि खुद की सुरक्षा के लिए मास्क-सैनिटाइजर की उपलब्धता अपने पास रखें. अपनी सावधानी भी रखें, ताकि खुद भी संक्रमित न हों.

पढ़ें- राजस्थान बीजेपी OBC मोर्चा ने की 40 जिलों में जिलाध्यक्षों की घोषणा

आईजी ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि यह सारे प्रयास जनहानि को कम करने के उद्देश्य से सरकार कर रही है. उसी को लेकर पुलिस प्रशासन प्रयासरत है, जनता भी सहयोग करे, सावधानियां बरते, ताकि हम सभी मिलकर संक्रमण की चेन को तोड़ सकें. उन्होंने कहा कि जो नियमों की पालना नहीं कर रहा है, वह अपने साथ-साथ समाज के लिए बहुत बड़ा खतरा है. उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

आईजी एस सेंगथिर ने राजकीय अस्पताल के बाहर, अजमेर-कोटा राजमार्ग पर पेट्रोल पम्प चैराहे की चैक पोस्ट का अवलोकन कर पुलिसकर्मियों से चैक पोस्ट को लेकर जानकारी ली. इसके बाद आईजी एस सेंगथिर का काफिला कचहरी रोड़ पर बालिका स्कूल के पास स्थित चेक पोस्ट पर रुके. जहां पर आईजी एस सेंगथिर ने तैनात पुलिस के जवानों से चैक पोस्ट पर चालान बुक को जांचा. जिस पर आईजी एस सेंगथिर ने नाराजगी जताते हुए एडिशनल एसपी घनश्याम शर्मा और पुलिस उपाधीक्षक खींव सिंह को कहा कि काम सही नहीं हो रहा है. इसके बाद काफिला घंटाघर पर पहुंचा. घंटाघर पर आईजी ने ड्युटी पर तैनात आरएसी के जवान से ड्युटी का समय और भोजन की जानकारी ली. जिस पर आरएसी के जवान ने 13 घंटे तक ड्यूटी करने की जानकारी दी.

पढ़ें- कोरोना के कारण अनाथ हुए बच्चों की जानकारी राजस्थान सरकार से ली जा रही है: संगीता बेनीवाल

आईजी एस सेंगथिर ने पुलिस अधिकारियों से जवाब तलब किया. आईजी एस सेंगथिर ने पुलिस के जवानों की समस्याओं को जानकर उनका दुख दर्द सुनते हुए हौंसला आफजाई की. उन्होंने पुलिस जवान के कपड़े का मास्क देखकर उन्हें एन-95 मास्क भी वितरित किया. इसके बाद आईजी एस सेंगथिर का काफिला सावर के लिए रवाना हो गया. इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक घनश्याम शर्मा, पुलिस उपाधीक्षक खींव सिंह, उपखंड़ अधिकारी सुरेन्द्र सिंह राजपूरोहित, तहसीलदार राहुल पारीक, कार्यवाहक थानाप्रभारी लक्ष्मण सिंह भी मौजूद रहे.

केकड़ी (अजमेर). क्षेत्र में कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए लॉकडाउन लगा हुआ है. इस दौरान सभी व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए आईजी एस सेंगथिर शुक्रवार को केकड़ी दौरे पर रहे. जहां उन्होंने पुलिस चेक पोस्ट और शहर का दौरा कर लॉकडाउन का जायजा लिया.

आइजी ने केकड़ी में लगे लॉकडाउन के हाल जाने

दौरे में आईजी एस सेंगथिर ने काम न होने पर अपनी नाराजगी जताई तो वहीं पुलिस के जवानों की हौंसला आफजाई करते हुए उनके दुख-दर्द भी जानें. आईजी एस सेंगथिर ने कहा कि प्रशासन और पुलिस दोनों मिलकर कोविड नियंत्रण के लिए अच्छा प्रयास कर रहे हैं. लॉकडाउन की सख्ती के चलते ही कोरोना संक्रमण की रफ्तार में कमी आई है. उन्होंने कहा कि पुलिस के लिए भी यह जरूरी है कि खुद की सुरक्षा के लिए मास्क-सैनिटाइजर की उपलब्धता अपने पास रखें. अपनी सावधानी भी रखें, ताकि खुद भी संक्रमित न हों.

पढ़ें- राजस्थान बीजेपी OBC मोर्चा ने की 40 जिलों में जिलाध्यक्षों की घोषणा

आईजी ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि यह सारे प्रयास जनहानि को कम करने के उद्देश्य से सरकार कर रही है. उसी को लेकर पुलिस प्रशासन प्रयासरत है, जनता भी सहयोग करे, सावधानियां बरते, ताकि हम सभी मिलकर संक्रमण की चेन को तोड़ सकें. उन्होंने कहा कि जो नियमों की पालना नहीं कर रहा है, वह अपने साथ-साथ समाज के लिए बहुत बड़ा खतरा है. उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

आईजी एस सेंगथिर ने राजकीय अस्पताल के बाहर, अजमेर-कोटा राजमार्ग पर पेट्रोल पम्प चैराहे की चैक पोस्ट का अवलोकन कर पुलिसकर्मियों से चैक पोस्ट को लेकर जानकारी ली. इसके बाद आईजी एस सेंगथिर का काफिला कचहरी रोड़ पर बालिका स्कूल के पास स्थित चेक पोस्ट पर रुके. जहां पर आईजी एस सेंगथिर ने तैनात पुलिस के जवानों से चैक पोस्ट पर चालान बुक को जांचा. जिस पर आईजी एस सेंगथिर ने नाराजगी जताते हुए एडिशनल एसपी घनश्याम शर्मा और पुलिस उपाधीक्षक खींव सिंह को कहा कि काम सही नहीं हो रहा है. इसके बाद काफिला घंटाघर पर पहुंचा. घंटाघर पर आईजी ने ड्युटी पर तैनात आरएसी के जवान से ड्युटी का समय और भोजन की जानकारी ली. जिस पर आरएसी के जवान ने 13 घंटे तक ड्यूटी करने की जानकारी दी.

पढ़ें- कोरोना के कारण अनाथ हुए बच्चों की जानकारी राजस्थान सरकार से ली जा रही है: संगीता बेनीवाल

आईजी एस सेंगथिर ने पुलिस अधिकारियों से जवाब तलब किया. आईजी एस सेंगथिर ने पुलिस के जवानों की समस्याओं को जानकर उनका दुख दर्द सुनते हुए हौंसला आफजाई की. उन्होंने पुलिस जवान के कपड़े का मास्क देखकर उन्हें एन-95 मास्क भी वितरित किया. इसके बाद आईजी एस सेंगथिर का काफिला सावर के लिए रवाना हो गया. इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक घनश्याम शर्मा, पुलिस उपाधीक्षक खींव सिंह, उपखंड़ अधिकारी सुरेन्द्र सिंह राजपूरोहित, तहसीलदार राहुल पारीक, कार्यवाहक थानाप्रभारी लक्ष्मण सिंह भी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.