ETV Bharat / state

पुष्कर में जमकर खेली गई होली.... जमकर थिरके विदेशी सैलानी - होली

होली के मौके पर पर्यटन नगरी पुष्कर पूरब और पश्चिम के अनूठे सतरंगी रंगों में डूब भी नजर आई. हालांकि पुष्कर में हर साल होने वाली खास कपड़ा फाड़ होली इस बार नहीं हुई,  बल्कि इस बार गुलाल और फूलों से होली खेली गई.

पुष्कर में होली के रंग
author img

By

Published : Mar 21, 2019, 7:44 PM IST

अजमेर.पुष्कर में होली की मस्ती में डूबकर सात समंदर पार से स्थानीय लोगों के साथ-साथ विदेशियों ने भी जमकर एक दूसरे को रंग लगाए. साथ ही ठुमके भी लगाए. पुष्कर के बड़ा चौक से लेकर भ्रम चौक तक हजारों विदेशी पर्यटक और देश के कोने-कोने से खासतौर से पुष्कर की होली को सेलिब्रेट करने वाले पर्यटक सुबह से ही होली की मस्ती में हैं.


गौरतलब है कि पुष्कर की होली का आनंद लेने के लिए देसी-विदेशी पर्यटकों का जमावड़ा कई दिन पहले से ही पुष्कर में लग जाता है. होलिका दहन के बाद देर रात को पर्यटको ने पंखिड़ा डांडिया नृत्य भी किया. वहीं, बुलंदी के दिन देसी और विदेशी पर्यटक वाले चौक पर एक दूसरे को रंग और गुलाल लगाते हुए होली खेलते नजर आए. साथ ही डीजे की धुनों पर देसी और विदेशी पर्यटक जमकर थिरकते हुए नजर आए.

पुष्कर में होली के रंग


वहीं, विश्व भर में अनूठी पहचान बना चुकी कपड़ा फाड़ होली में सभी खेलना चाहते थे, लेकिन विश्वभर में अनूठी पहचान बना चुकी कपड़ा फाड़ होली पर इस बार रोक लगा दी गई है, जिसके चलते विदेशी सैलानियों ने गुलाल और फूलों से होली खेली. होली को लेकर जिला-प्रशासन और पुलिस-प्रशासन भी वराह चौक और ब्रम्ह चौक समेत पूरे पुष्कर में चप्पे-चप्पे पर तैनात नजर आया.

अजमेर.पुष्कर में होली की मस्ती में डूबकर सात समंदर पार से स्थानीय लोगों के साथ-साथ विदेशियों ने भी जमकर एक दूसरे को रंग लगाए. साथ ही ठुमके भी लगाए. पुष्कर के बड़ा चौक से लेकर भ्रम चौक तक हजारों विदेशी पर्यटक और देश के कोने-कोने से खासतौर से पुष्कर की होली को सेलिब्रेट करने वाले पर्यटक सुबह से ही होली की मस्ती में हैं.


गौरतलब है कि पुष्कर की होली का आनंद लेने के लिए देसी-विदेशी पर्यटकों का जमावड़ा कई दिन पहले से ही पुष्कर में लग जाता है. होलिका दहन के बाद देर रात को पर्यटको ने पंखिड़ा डांडिया नृत्य भी किया. वहीं, बुलंदी के दिन देसी और विदेशी पर्यटक वाले चौक पर एक दूसरे को रंग और गुलाल लगाते हुए होली खेलते नजर आए. साथ ही डीजे की धुनों पर देसी और विदेशी पर्यटक जमकर थिरकते हुए नजर आए.

पुष्कर में होली के रंग


वहीं, विश्व भर में अनूठी पहचान बना चुकी कपड़ा फाड़ होली में सभी खेलना चाहते थे, लेकिन विश्वभर में अनूठी पहचान बना चुकी कपड़ा फाड़ होली पर इस बार रोक लगा दी गई है, जिसके चलते विदेशी सैलानियों ने गुलाल और फूलों से होली खेली. होली को लेकर जिला-प्रशासन और पुलिस-प्रशासन भी वराह चौक और ब्रम्ह चौक समेत पूरे पुष्कर में चप्पे-चप्पे पर तैनात नजर आया.

Intro:अजमेर -ब्रह्मा की नगरी पुष्कर की मशहूर होली में जमकर थिरके विदेशी सैलानी

अंतरराष्ट्रीय पर्यटन नगरी पुष्कर आज पूरब और पश्चिम के अनूठे सतरंगी रंगों में डूब भी नजर आ रही है पुष्कर की हर साल होने वाली खास कपड़ा फाड़ होली इस बार नहीं हुई बल्कि इस बार गुलाल और फूलों से होली खेली गई !

इस होली की मस्ती में डूबे सात -समंदर पार से विदेशी जमकर एक दूसरे को रंग लगा रहे हैं देशी-विदेशी दोनों पर जमकर ठुमके लगा रहे हैं पुष्कर के बड़ा चौक से लेकर भ्रम चौक तक हजारों विदेशी पर्यटक और देश के कोने-कोने से खासतौर से पुष्कर की होली को सेलिब्रेट करने वाले पर्यटक सुबह से ही होली की मस्ती में डुबकी लगा रहे हैं !


Body:गौरतलब है कि पुष्कर की होली में मजा लेने देशी-विदेशी पर्यटकों का जमाना होली से पहले ही पुष्कर में लग जाता है होली दहन के बाद देर रात पंखिड़ा डांडिया नृत्य का भी पर्यटकों ने जमकर मजा दिया वही बुलंदी के दिन देशी और विदेशी पर्यटक वाला चौक पर ब्रहम चौक में होली के त्यौहार पर एक दूसरे को रंग और गुलाल लगाते हुए होली खेलते हैं होली की खास बात यह है कि डीजे की धुनों पर देशी और विदेशी पर्यटक जमकर थिरकते हुए नजर आए !


कपड़ा फाड़ होली में सभी शरीक होने पहुंचे थे लेकिन विश्व भर में अनूठी पहचान बना चुकी कपड़ा फाड़ होली पर इस बार रोक लगा दी गई है जिसके चलते विदेशी सैलानियों ने गुलाल और फूलों से होली खेली !


Conclusion:होली को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन द्वारा वराह चौक और ब्रम्ह चौक समेत पूरे पुष्कर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात कर रखा है !
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.