केकड़ी (अजमेर). सीएए और एनआरसी के समर्थन मे राष्ट्रवादी मोर्चा केकड़ी के तत्वावधान में मंगलवार को ऐतिहासिक रैली का आयोजन किया गया. साथ ही लोगों ने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा. रैली के दौरान युवा भारत माता की जय, वन्देमातरम, मोदी मोदी के नारे लगाते हुए चल रहे थे.
जूलुस घंटाघर से सदर बाजार, खिड़की गेट, सरसड़ी गेट और बस स्टेण्ड़ सहित विभिन्न मार्गो से होते हुए उपखंड कार्यालय पहुंची. जहां राष्ट्रवादी मोर्चा ने देश में सीएए को लागू करने के समर्थन में और देश की सम्पति जलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी सुरेन्द्र सिंह को ज्ञापन सौंपा.
पढ़ेंः सीएम गहलोत ने अधिकारियों को दिए निर्देश, सरकार किसी तरह की कोताही नहीं करेगी बर्दाश्त
इस मौके पर लोगों ने नारेबाजी करते हुए सैकड़ों की तादाद में एकजुट होकर देश में सीएए और एनआरसी कानून को क्रियान्वित करने के निर्णय में समर्थन दिया. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद अर्पित करते हुए लोगों ने कहा कि इस एक्ट को लागू करना देश हित का फैसला है. वहीं इससे पुर्व घंटाघर पर सभा का आयोजन भी किया गया.
जिसमें वक्ताओं ने देश में सीएए और एनआरसी लागू करने की वकालात की. इस मौके पर राजेन्द्र विनायका, महावीर सिंह भाटी, पालिकाध्यक्ष अनिल मित्तल, दशरत साहू, महावीर साहू सहित हजारों की संख्या में युवा मौजूद थे. रैली को देखते हुए बाजार में दोपहर तक व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान स्वेच्छा से बंद रखे. वहीं जगह-जगह पुलिस का जाप्ता तैनात रहा.