ETV Bharat / state

अजमेर : बेजुबान बिच्छुओं को दवाई के नाम पर मार जा रहा है...वन अधिकारी बोली जल्द होगी कार्रवाई - दवाई

एक तरफ हम आधुनिकता की बात करते हैं वहीं अजमेर में एक अलग ही नजारा देखने को मिला है. जहां आज भी बेजुबानों को मारकर उसकी दवाई बनाने का दावा किया जा रहा है.

बेजुबान बिच्छुओं को मारकर बनाई जा रही है दवाई
author img

By

Published : Jul 18, 2019, 9:59 AM IST

अजमेर. जिले में आज भी कुछ लोग बेजुबानों को मारकर गाढ़ी कमाई कर रहे हैं. जिस बिच्छू को देखने पर एक बार कोई व्यक्ति भी सहम जाता है, उसी बेजुबान बिच्छू को मारकर दवाई बनाने का दावा किया जा रहा है. अजमेर के कुछ हकीम ढाई दिन की झोपड़ी से तारागढ़ रोड़ पर दो जगह दुकान लगाए बैठे हैं. जब ईटीवी भारत की टीम ने दवाई बनाने का दावा करने वालों से वार्ता कि तो दुकानदार का दावा है कि बिच्छू की दवाई से किसी भी तरह की बीमारी का इलाज किया जा सकता है.

यह कैसा आधुनिक युग जहां बेजुबानों को मारकर बनाई जा रही है दवाई


कुछ दूरी पर चलने पर हमे बिच्छू वाले बाबा की दुकान नजर आई. इनका दावा था कि इन पर जहर असर नहीं करता. वहीं एक बर्तन में जिंदा बिच्छू डाले हुए थे. बाबा का दावा है कि वह कई वर्षों से इस तरह के बिच्छू को मारकर इन से दवाई बनाते हैं और उस दवाई का खासा असर देखने को मिलता है. बिच्छू वाले बाबा से जब पूछा गया दवाई के लिए इन बिच्छुओं को मारा जा रहा है तो वह जवाब नहीं दे पाए.


बहरहाल इस तरह के बाबा अभी दवाइयों के नाम इन बेजुबानों को मारते हैं, और फिर इनसे मोटी कमाई करते है. वहीं वन अधिकारी सुधीप कौर ने कहा है कि मामले को गंभीरता से लिया गया है. इसमें त्वरित कार्रवाई की जाएगी.

अजमेर. जिले में आज भी कुछ लोग बेजुबानों को मारकर गाढ़ी कमाई कर रहे हैं. जिस बिच्छू को देखने पर एक बार कोई व्यक्ति भी सहम जाता है, उसी बेजुबान बिच्छू को मारकर दवाई बनाने का दावा किया जा रहा है. अजमेर के कुछ हकीम ढाई दिन की झोपड़ी से तारागढ़ रोड़ पर दो जगह दुकान लगाए बैठे हैं. जब ईटीवी भारत की टीम ने दवाई बनाने का दावा करने वालों से वार्ता कि तो दुकानदार का दावा है कि बिच्छू की दवाई से किसी भी तरह की बीमारी का इलाज किया जा सकता है.

यह कैसा आधुनिक युग जहां बेजुबानों को मारकर बनाई जा रही है दवाई


कुछ दूरी पर चलने पर हमे बिच्छू वाले बाबा की दुकान नजर आई. इनका दावा था कि इन पर जहर असर नहीं करता. वहीं एक बर्तन में जिंदा बिच्छू डाले हुए थे. बाबा का दावा है कि वह कई वर्षों से इस तरह के बिच्छू को मारकर इन से दवाई बनाते हैं और उस दवाई का खासा असर देखने को मिलता है. बिच्छू वाले बाबा से जब पूछा गया दवाई के लिए इन बिच्छुओं को मारा जा रहा है तो वह जवाब नहीं दे पाए.


बहरहाल इस तरह के बाबा अभी दवाइयों के नाम इन बेजुबानों को मारते हैं, और फिर इनसे मोटी कमाई करते है. वहीं वन अधिकारी सुधीप कौर ने कहा है कि मामले को गंभीरता से लिया गया है. इसमें त्वरित कार्रवाई की जाएगी.

Intro:अजमेर एक तरफ हम आधुनिकता की बात करते हैं चांद पर रॉकेट भेजने की बातें कही जाती है तो दूसरी तरफ चिकित्सा क्षेत्र में प्रत्यारोपण कर व्यक्ति को नहीं जीवन की बातें करते हैं वही अजमेर में एक अलग ही नजारा देखने को मिला आज भी जहां बेजुबान ओं को मारकर उसे दवाई बनाने का दावा किया जा रहा है


Body:चलिए आपको लिए चलते हैं अजमेर और बताते हैं कि किस तरह से यहां कुछ लोग बेजुबान जानवरों को मारकर गाढ़ी कमाई कर रहे हैं

जी हां जिस बिच्छू का नाम लेते ही डर लगता है जिस बिच्छू को छूने पर डंक मारने का खतरा बना रहता है जिस बिच्छू को देखने पर एक बार कोई व्यक्ति भी सहम जाता है उसी बेजुबान बिच्छू को मारकर दवाई बनाने का दावा किया जा रहा है जी हां कुछ ऐसा ही दावा कर रहे हैं अजमेर के कुछ हकीम ढाई दिन की झोपड़ी से तारागढ़ रोड पर दो जगह दुकान लगाए बैठे हैं

जब हमारी ईटीवी भारत की टीम ने ऐसे आप टीमों को देखा जो बेजुबान बच्चों को मार कर उनसे दवाई बनाने का दावा कर रहे हैं आप इन वीडियो में साफ तौर से देख सकते हैं कि किस तरह बर्तन में भरे हुए बिच्छू पड़े हैं इन बेजुबान ओं को बस दवाई बनाने के नाम पर मार दिया जाता है इस दुकानदार का दावा है कि इस बिच्छू की दवाई से किसी भी तरह की बीमारी का इलाज किया जा सकता है


Conclusion:कुछ दूरी पर चलने पर हमें बिच्छू वाले बाबा की दुकान नजर आए फोटो में भी आप देख सकते हैं कि इनका दावा है इन पर जहर असर नहीं करता एक बर्तन में जिंदा बिच्छू डाले हुए थे और बाबा का एक शिष्य बच्चों से खेल रहा था बाबा का दावा है कि वह कई वर्षों से इस तरह के बिच्छू को मारकर इन से दवाई बनाते हैं और उस दवाई का खासा असर देखने को मिलता है बिच्छू वाले बाबा से जब पूछा गया दवाई के लिए इन विमानों को मारा जा रहा है तो वह जवाब नहीं दे पाए


बहराल इन तरह के बाबा अभी दवाइयों के नाम इन बेजुबानो को मारते हैं और फिर इनसे मोटी कमाई करते है आवश्यकता है इन बाबाओं को सलाखों के पीछे पहुंचाने की ताकि फिर कोई इस तरह की के बाबा इन बेजुबानो को मार ना सके


बाईट-बाबा मोईदुल

बाईट-बाबा मोइनुदीन बिछु वाले बाबा


बाईट-सुधीप कौर भारतीय वन विभाग अधिकारी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.