अजमेर. जिले में लगातार बारिश हो रही है.बारिश के चलते चौरसिया वास तालाब के टूट जाने के कारण पानी सड़कों पर आ गया. तालाब के टूटने के चलते सड़कों पर पानी आने के बाद पानी में कार डुबती हुई नजर आई. वही लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
जहां तक ईटीवी भारत के सवांदाता ने लोगों से बातचीत की तो लोगों ने बताया कि उनके घरों में पानी भरने के कारण वह घरों से बाहर आ चुके हैं. जिसकी वजह से उनको परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
पढ़ेंः अजमेर में लगातार बारिश के बाद जलमग्न हुई कई कॉलोनियां
ऐसे में हालातों को सुधारने की कवायद भी की जा रही है. लेकिन चौरसिया वास लॉक टूट जाने के कारण आसपास के नालों में पानी का भराव अधिक हो जाने के चलते ईदगाह फ्रेंड्स कॉलोनी और मानसरोवर कॉलोनी सहित आसपास के इलाकों में पानी काफी मात्रा में बढ़ चुका है. जिससे लोगों को बाहर निकलने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.