ETV Bharat / state

अजमेरः सावन के पहले सोमवार पर जमकर बरसे बदरा...मौसम विभाग ने दी ये चेतावनी - Ajmer rain news

अजमेर में सोमवार हुई तेज बारिश ने लोगों को काफी राहत दी. शहरवासी काफी समय से परेशान थे और बारिश का इंतजार कर रहे थे. जिसके बाद इंद्र देवता ने सावन के पहले सोमवार पर लोगों को गर्मी से राहत दी. उधर, मौसम विभाग ने राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में तेज बारिश की चेतावनी भी दी है.

Ajmer rain news,  ETV bharat Hindi News
जमकर बरसे मेघा...
author img

By

Published : Jul 6, 2020, 6:14 PM IST

अजमेर. देशभर में कोरोना संक्रमण के चलते इसबार सावन के पहले सोमवार को शिवालय सूने रहे. वहीं, तेज बारिश ने अजमेर वासियों को भिगो दिया. तेज गर्मी और उमस से शहरवासी काफी समय से परेशान थे और बारिश का इंतजार कर रहे थे. जिसके बाद इंद्र देवता ने सावन के पहले सोमवार पर लोगों को गर्मी से राहत दी. लगभग 1 घंटे से ज्यादा बारिश पर निचले इलाकों में पानी भर गया. इसके साथ ही कहीं सड़क पर बने गड्ढों में भी पानी भरने से लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा.

जमकर बरसे मेघा...

वहीं, लोगों के अनुसार सावन की पहली बारिश ने किसानों के चेहरों पर खुशी ला दी है. यह बारिश फसल के लिए अच्छी बताई जा रही है, जिससे किसानों को काफी लाभ मिलेगा. लोगों का कहना है कि तेज उमस और गर्मी के चलते बारिश नहीं हो रही थी, लेकिन जुलाई के महीने में पहले ही सोमवार के दिन अच्छी बारिश ने काफी राहत दी है. लोगों ने उम्मीद जताई है कि इस बार मानसून में अच्छी बारिश होगी.

पढ़ेंः जोधपुर : भोपालगढ़ में मानसुनी बारिश से खिले किसानों के चेहरे खिले, फसलों की बुवाई होगी शुरू

उधर, मानसून को लेकर नगर निगम द्वारा पहले से ही तैयारी कर ली गई थी. जहां सभी नालों को साफ कर लिया गया है. किसी तरह से तेज बारिश के बाद निचले इलाकों में पानी अधिक भरने को लेकर नगर निगम के अधिकारी नजर बनाए हुए हैं. मौसम विभाग के अनुसार अब बारिश का दौर शुरू हो चुका है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में तेज बारिश की चेतावनी भी दी है.

अजमेर. देशभर में कोरोना संक्रमण के चलते इसबार सावन के पहले सोमवार को शिवालय सूने रहे. वहीं, तेज बारिश ने अजमेर वासियों को भिगो दिया. तेज गर्मी और उमस से शहरवासी काफी समय से परेशान थे और बारिश का इंतजार कर रहे थे. जिसके बाद इंद्र देवता ने सावन के पहले सोमवार पर लोगों को गर्मी से राहत दी. लगभग 1 घंटे से ज्यादा बारिश पर निचले इलाकों में पानी भर गया. इसके साथ ही कहीं सड़क पर बने गड्ढों में भी पानी भरने से लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा.

जमकर बरसे मेघा...

वहीं, लोगों के अनुसार सावन की पहली बारिश ने किसानों के चेहरों पर खुशी ला दी है. यह बारिश फसल के लिए अच्छी बताई जा रही है, जिससे किसानों को काफी लाभ मिलेगा. लोगों का कहना है कि तेज उमस और गर्मी के चलते बारिश नहीं हो रही थी, लेकिन जुलाई के महीने में पहले ही सोमवार के दिन अच्छी बारिश ने काफी राहत दी है. लोगों ने उम्मीद जताई है कि इस बार मानसून में अच्छी बारिश होगी.

पढ़ेंः जोधपुर : भोपालगढ़ में मानसुनी बारिश से खिले किसानों के चेहरे खिले, फसलों की बुवाई होगी शुरू

उधर, मानसून को लेकर नगर निगम द्वारा पहले से ही तैयारी कर ली गई थी. जहां सभी नालों को साफ कर लिया गया है. किसी तरह से तेज बारिश के बाद निचले इलाकों में पानी अधिक भरने को लेकर नगर निगम के अधिकारी नजर बनाए हुए हैं. मौसम विभाग के अनुसार अब बारिश का दौर शुरू हो चुका है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में तेज बारिश की चेतावनी भी दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.