अजमेर. अजमेर में बुधवार को दिन भर बादल छाए रहने के बाद रात्रि लगभग 9 बजे बाद अचानक बारिश शुरू हो गई. बारिश के साथ ही ओले भी गिरे. इस बारिश ने देवउठनी ग्यारस पर होनेवाली शादियों में खलल डाल दिया.
अजमेर में बारिश होने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई. शहर के कुछ हिस्से में ओले और बारिश से मौसम ठंडा हो गया. रात्रि में तेज गर्जना के साथ ही आसमान में बिजली भी चमकती नजर आई. वहीं रात्रि करीब 1 बजे तक बूंदाबांदी का दौर जारी रहा है. बारिश के चलते शादी समारोह में भी खलल पैदा हो गया.
कई जगह सड़कों पर भरा पानी
जिले में अधिकतम तापमान 26.7 डिग्री और न्यूनतम 15.3 डिग्री रहा. बादलों की मौजूदगी में मौसम में दिनभर ठंडक और गलन बनी रही. रात करीब 10 बजे बाद बादलों ने चुप्पी तोड़ी. अजमेर के वैशाली नगर माकड़वाली रोड, आनासागर लिंक रोड, पंचशील ,पुष्कर रोड, शास्त्री नगर, लोहागल रोड व अन्य इलाकों में तेज गर्जना के साथ बरसात से कई जगह सड़कों पर पानी भर गया.
तेज बारिश ने डाला शादी समारोह में खलल
वहीं तेज गर्जना के साथ बारिश का दौर रात 1 बजे तक जारी रहा. देवउठनी ग्यारस पर सभी शादी समारोह में खलल पड़ गई. जहां समारोह स्थल पर बारिश शुरू होने के बाद माहौल अस्तव्यस्त हो गया और कार्यक्रम पूरा होने से पहले ही शादी समारोह स्थल खाली नजर आए. तेज बारिश के बाद लोगों के कार्यक्रम भी खराब हो गए, जहां उन्हें कोरोना काल में काफी नुकसान भी झेलना पड़ा.
देवउठनी एकादशी पर बुधवार को शहर भर में जहां शादियों की धूम मची रही. शादियों को लेकर पुलिस प्रशासन भी सतर्क नजर आया. वहीं शाम होते ही पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी जाब्ते के साथ शहर के शादी समारोह स्थल व होटलों में भी पहुंच गए. हालांकि, पुलिस प्रशासन शादी में किसी प्रकार का व्यवधान किए बगैर वीडियोग्राफी कर लौट गए.
यह भी पढ़ें. Special : अजमेर में लॉकडाउन के बाद मार्केट पस्त....विज्ञापन बाजार भी हुआ ध्वस्त
अतुल जिला कलेक्टर विशाल दवे के अनुसार कोविड-19 गाइडलाइन की पालना नहीं करने वालों के खिलाफ अगले दिन जुर्माना किया जाएगा. एडीएम सिटी विशाल दवे ने पुलिस उप अधीक्षक मुकेश सोनी के साथ क्षेत्र के कई शादी समारोह स्थल में पहुंचे और इंतजाम का जायजा लिया. कई जगह पुलिस शादी समारोह की वीडियोग्राफी कर वापस लौट गई.
आज काटे जाएंगे चालान
अतिरिक्त जिला कलेक्टर विशाल दवे के अनुसार कोविड-19 की गाइडलाइन की पालना को लेकर व्यापक स्तर पर किए गए हैं. पुलिस के साथ ही प्रशासनिक अधिकारी व्यवस्थाएं देख रहे हैं. समारोह स्थल की वीडियोग्राफी की जा रही है. दवे ने बताया कि प्रशासन ने किसी भी शादी में खलल नहीं डाला गया है. जिस भी आयोजक ने कोविड-19 की पालना नहीं की है. उसके खिलाफ गुरुवार को चलाने की प्रक्रिया को अमल में लाया जाएगा.