अजमेर. सूफी संत ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर पूर्णा संक्रमण को लेकर प्रशासन की ओर से एहतियात बरतना शुरू किया जा चुका है. जहां ख्वाजा गरीब नवाज के दरगाह में आने वाले जायरीनों के चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग की ओर से जांच की जा रही है. वहीं दरगाह कमेटी ने भी दरगाह शरीफ में वजू के लिए बने 2 होजो को खाली करवा दिया गया है.
ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह के विभिन्न स्थानों पर छिड़काव कर सैनिटेशन का कार्य भी किया जा रहा है. इसके साथ चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग ने दरगाह में जायरीनों के की जांच के लिए अलग-अलग स्थानों पर दो टीमों को लगाया गया. जिनमें से एक टीम बाबुल शरीफ गेट के पास में मौजूद है, तो दूसरी टीम को बुलंद दरवाजे के समीप लगाया गया है. जहां ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर आने वाले जायरीन को जांचा जा रहा है.
पूर्ण संसाधन नहीं है मौजूद
ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से दो टीमों को लगा तो दिया गया है, लेकिन उनके पास किसी तरह के कोई संसाधन मौजूद नहीं है.
ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह के गद्दी नशीन खादिम फखर काजमी ने जानकारी देते हुए बताया कि केवल मात्र कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने के लिए औपचारिकताएं निभाई जा रही है. प्रशासन की ओर से जिन 2 टीमों को दरगाह में लगाया गया है, उनके पास किसी तरह के कोई संसाधन मौजूद नहीं है. जांच के लिए अंदर कोर्ट में रहने वाले डॉक्टरों को ही लगा दिया गया है, जो खुद ही भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में रहते हैं. इसके साथ ही किस तरह से उन्हें निपटना है उसकी भी उन्हें जानकारी नहीं है.
पढ़ें- कोरोना वायरस के कारण अलवर न्यायालय में 21 मार्च तक वकील रखेंगे कार्य स्थगन
दरगाह खाली या बंद करने से नहीं कोई निस्तारण
फखर काजमी ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने के लिए ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह को बंद करने की कोई जरूरत नहीं है. एहतियात बरतने की जरूरत है, जहां दरगाह कमेटी का कार्य है कि समय-समय पर सफाई करें. काजमी ने कहा कि ख्वाजा गरीब नवाज के उर्स के बाद अभी तक एक बार भी दरगाह शरीफ में स्प्रे नहीं किया गया सफाई के लिए कर्मचारियों को चिन्हित किया जाए, जो समय-समय पर सफाई करते रहें और अलग-अलग स्थानों पर स्प्रे किए जाएं.