अजमेर. पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मोत्सव के मौके पर अजमेर में सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में पूरी रात ईद मिलादुन्नबी का जश्न मनाया गया. रात भर इबादत और दुआओं का सिलसिला जारी रहा. वहीं इस खास मौके पर दरगाह को दुल्हन की तरह सजाया गया. रात में दरगाह परिसर में प्राचीन इमारत पर लगी रंग बिरंगी रौशनी रूहानी माहौल में चार चांद लगा रही थी.
विश्व विख्यात सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में यूं तो हमेशा कर रौनक रहती है. लेकिन यह खास मौका हजरत पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मोत्सव का है. इस अवसर पर दरगाह में रौनक परवान चढ़ी हुई है. मुस्लिम समुदाय के लिए ईद मिलादुन्नबी का पर्व विशेष महत्व रखता है. यही वजह है कि बड़ी संख्या में जायरीन भी ईद मिलादुन्नबी के जश्न को अजमेर दरगाह में आकर मनाए. दरगाह और उसके आसपास के बाजारों में शानदार सजावट की गई. वहीं दरगाह व उसके आसपास के होटल व गेस्ट हाउस और मकानों पर रंग बिरंगी रोशनियां लगाई गई.
पढ़ें जश्ने ईद मिलादुन्नबी के जुलूस में स्वच्छता का संदेश देगा अजमेर का मुस्लिम समुदाय : सैयद सरवर चिश्ती
रंग बिरंगी आकर्षक रौशनी में नहाई दरगाह : दरगाह परिसर में हर तरफ रंग बिरंगी रोशनिया नजर आ रही है. वहीं गुंबद शरीफ पर भी रोशनी से सजावट की गई. हजरत पैगंबर मोहम्मद साहब की जन्मोत्सव पर दरगाह परिसर में आने वाले जायरीनों ने खुशहाली के लिए दुआएं की. वहीं मुल्क में अमन चैन, भाईचारे के लिए भी दुआएं मांगी गई. सैयद मुन्नवर चिश्ती ने बताया कि पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब की जन्मोत्सव के अवसर पर पूरी दरगाह में अंजुमन कमेटी की ओर से रौशनी की सजावट की गई है. इसके अलावा कमेटी की ओर से लंगर आम जायरीन के लिए लगाया गया. इसके अलावा सलातो सलाम दरगाह परिसर में हुआ. उन्होंने बताया कि गुरुवार को दोपहर से ढाई दिन के झोपड़े से विशाल जुलूस मुस्लिम समुदाय की ओर से निकाला जाएगा. यह जुलूस अंदर कोट, त्रिपोलिया गेट, दरगाह, देहली गेट, गंज होते हुए सुभाष उद्यान पहुंचेगा. दरगाह में विश्व में अमन चैन और भाईचारे की दुआ मांगी जाती है. इसके अलावा देश में भी भाईचारा खुशहाली और अमन रहे इसके लिए भी दुआएं की गई. चिश्ती ने बताया कि गरीब नवाज के चाहने वाले खासतौर पर पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मोत्सव के दरगाह में मनाए जाने वाले जश्न में शामिल होने के लिए दूर दूर से आते हैं.
पढ़ें जोधपुर में नजर आई गंगा जमुनी तहजीब, अनंत चतुर्दशी के अगले दिन निकलेगा ईद मिलादुन्नबी का जुलूस
जुलूस में स्वच्छता का दिया जाएगा संदेश : दरगाह में खादिम सैयद मुसबबीर हुसैन ने बताया कि पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब की जन्मोत्सव के अवसर पर पूरी दुनिया में चिराग ए रोशन किए जाते हैं. दरगाह में भी रौशनी और सजावट की गई. सलातो सलाम और दुआओं के सिलसिले यहां जारी हैं. पूरी रात जश्न मनाया गया. देश और दुनिया में अमन और भाईचारे के लिए दुआए की गई. चिश्ती ने बताया कि इस खास अवसर पर आने वाले सभी जायरीनों की नेक मुरादे जरूर पूरी होती हैं. उन्होंने बताया कि ख्वाजा गरीब नवाज नबी की औलादों में से हैं. उन्हीं की शिक्षाएं ख्वाजा गरीब नवाज ने आम की है. चिश्ती ने बताया कि मुस्लिम समुदाय की ओर से निकलने वाली जुलूस में इस बार स्वच्छता का संदेश दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि स्वच्छता को इस्लाम में आधा इमान कहा गया है. स्वच्छता की झलक जुलूस में भी नजर आएगी.