केकड़ी (अजमेर). आरक्षण सहित विभिन्न मांगो को लेकर सरवाड़ केकड़ी क्षेत्र के गुर्जर समाज के युवाओं ने अजमेर कोटा राजमार्ग पाच्या की निमड़ी प्रतापपुरा चौराहे पर जाम लगाया. प्रर्दशनकारियों ने कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के समर्थन में 'किरोड़ी बैसला तुम संघर्ष करो, हम तुम्हारे साथ है','गुर्जर एकता जिंदाबाद' के नारों के साथ डेढ़ घंटे तक नारेबाजी कर जाम लगाया. हालांकि यह प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीके से रहा
यातायात रहा प्रभावित...
केकड़ी सरवाड़ क्षेत्र के गांवो से गुर्जर समाज के युवा सुबह 11 बजे से पाच्या की नीमड़ी प्रतापपुरा चौराहे पर एकत्रित होने लगे. गुर्जर समाज के युवाओं ने नारेबाजी करते हुए दोपहर साढे़ बारह बजे हाइवे पर बैठकर प्रदर्शन करने लगे. प्रदर्शनकारियों ने बबूल के पेड़ डालकर हाइवे को जाम कर दिया. डेढ़ घंटे तक प्रदर्शनकारियों ने जाम लगाए रखा. इससे काफी देर तक यातायात प्रभावित रहा.
पढ़ेंः आरक्षण की मांग को लेकर गुर्जर समाज के लोगों ने किया प्रदर्शन, सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन
सरवाड़ थानाधिकारी चन्द्र प्रकाश यादव की समझाइश पर डेढ़ घंटे बाद खुला जाम. हाईवे पर लगाए गुर्जर समाज के जाम को खुलवाने में सरवाड़ थानाधिकारी को डेढ़ घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी. समझाइश पर दो बजे प्रदर्शनकारी हाईवे से उठ गए. इसके पश्चात पुलिस ने यातायात सुचारू करवाया.
प्रदर्शन से पहले ही पुलिस प्रशासन रहा चौकस...
हाइवे जाम होने से पहले ही सरवाड़-केकड़ी पुलिस और आरएसी जवानों का जाप्ता सूरजपुरा चौराहे पर तैनात रहा. मौके पर सरवाड़ थानाधिकारी चन्द्र प्रकाश यादव तैनात रहे. प्रदर्शनकारियों के जाम लगाते ही स्थिति को सम्भालते हुए समाझाइश का प्रयास करते रहे. गुर्जर आंदोलन को लेकर पुलिस विभाग के आला अधिकारी को पल-पल की अपडेट देकर सरवाड़ थानाधिकारी चन्द्रप्रकाश यादव प्रदर्शनकारियो से समझाइश करते रहे.
पढ़ेंः गुर्जर आरक्षण आंदोलन की 'आग में झुलसता' रहा राजस्थान, मूकदर्शक बने रहे सियासतदान
सचिन पायलट के समर्थन में नारे लगाए गए. प्रदर्शनकारियों ने जाम के दौरान किरोड़ी सिंह बैसला के समर्थन मे नारेबाजी के साथ ही साथ पूर्व मुख्यमंत्री सचिन पायलट के समर्थन मे भी नारेबाजी की.
3 किलोमीटर लंबा लगा जाम...
अजमेर कोटा राजमार्ग पर प्रतापपुरा चौराहे पर गुर्जर समाज के युवाओं के लगाए डेढ़ घंटे के जाम मे तीन किलोमीटर तक वाहनों की कतारें लग गई. एक ओर टेंक नम्बर तीन से आगे तक तो दूसरे ओर सूरजपुरा चौराहे के आगे तक वाहनों की कतारे लग गई. हालांकि, सरवाड़ थानाधिकारी चंन्द्र प्रकाश यादव की समझाइश से प्रदर्शनकारियों ने सरकारी रोडवेज बसों, निजी वाहनो से गुजरने वालो की आवाजाही बंद नहीं होने दी.
गुर्जर समाज के युवाओं ने की बैठक...
हाईवे से हटने के बाद गुर्जर समाज के युवाओं ने पाच्या की नीमड़ी प्रतापपुरा चौराहे पर बालाजी परिसर में बैठक आयोजित की. बैठक मे गुर्जर युवा नेताओं ने कहा कि राज्य सरकार ने गुर्जरों के साथ छल किया है. पिछले बार हुए समझौते से मुकर रही है. सरकार ने किसी भी वादे को पूरा नहीं किया है. इससे समाज के लोगो में रोष व्याप्त है. उन्होंने ने कहा कि आरक्षण उनका अधिकार है, जिसे लेकर ही रहेंगे. आरक्षण नहीं मिलता तब तक बैंसला के समर्थन मे रणनीति बनाकर आंदोलन करते रहेंगे.
पढ़ेंः 11 सदस्यीय दल अब कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला से पीलूपुरा में करेगा मुलाकात
दिनभर तैनात रहे आरएसी के जवान भी तैनात थे. गुर्जर समाज के युवाओं की चली बैठक तक सरवाड़ थानाधिकारी चन्द्र प्रकाश यादव मौके पर पुलिस जाप्ते सहित मौजूद रहे. गुर्जर समाज के युवाओं के जाने के बाद सरवाड़ पुलिस रवाना हुए. एहतियात के तौर पर शाम तक आरएसी के जवान तैनात रहे.