ETV Bharat / state

हरी सब्जियों ने खाली कर दी अजमेर वालो की थाली...आसमान छूते दामों ने जब की खाली - अजमेर

अजमेर के लोगों की थाली का जायका हरी सब्जियां बिगाड़ रही हैं. हरी सब्जियां के दाम हर-दिन बढ़ रहे हैं. भारी बारिश की वजह से सब्जियों के भाव में उछाल आया है.

हरी सब्जियों ने खाली कर दी अजमेर वालो की थाली
author img

By

Published : Jul 26, 2019, 11:02 AM IST

अजमेर. हरी सब्जियों की आसमान छूती कीमतों ने रसोई का जायका बिगाड़ दिया है.अन्य शहरों में हुई लगातार बारिश से सब्जियों के दामों में काफी उछाल आया है. बारिश की वजह से सब्जी की फसलें खराब होने पर इनकी कीमतें पिछले सप्ताह की तुलना में काफी बढ़ चुकी है.

वहीं सब्जी विक्रेताओं के लिए भी सब्जी खरीदना दुशवार हो चुका है. जिस कारण सब्जी मंडी में सब्जियां भी कम ही देखने को मिल रही हैं. इन दिनों हरी सब्जियों के दाम लगभग डेढ़ गुना और टमाटर के दाम तीन गुना तक पहुंच गए हैं.

हरी सब्जियों ने खाली कर दी अजमेर वालो की थाली

पढ़ेः अजमेर: पुलिस ने जुए खेलते हुए 17 लोगों को गिरफ्तार कर 72 हजार 930 रूपए की रकम की जप्त

अधिकतर सब्जियां बाहर के जिलों से अजमेर में पहुँचती है, दूसरे जिले से आने के कारण हरी सब्जियां महंगी हो चुकी है. वहीं जिले की एकमात्र दौराई स्थित बड़ी सब्जी मंडी से ही पूरे शहर एवं जिले के छोटे दुकानदारों का जुड़ाव है. इस महंगाई का असर टमाटर व धनिये के भावों पर भी देखा जा सकता है.

मंडियों में सब्जियों के खुदरा भाव

  • आलू 15 से 25 रुपय किलो
  • प्याज 15 से 22 रुपय किलो
  • लहसुन 70 से 80 रुपय किलो
  • टमाटर 50 से 70 रुपय किलो
  • धनिया 200 से 250 रुपय किलो
  • पुदीना 50 से 60 रुपय किलो
  • नींबू 70 से 80 रुपय किलो
  • मिर्च 40 से 50 रुपय किलो
  • अदरक 120 से 130 रुपए किलो
  • चुकंदर 40 से 50 रुपय किलो
  • कचरी 30 से 35 रुपय किलो
  • करेला 40 से 50 रुपय किलो
  • टिंडा 60 से 80 रुपय किलो
  • ग्वारफली 60 से 80 रुपय किलो
  • तुरई 40 से 50 रुपय किलो
  • पतागोभी 50 से 60 रुपय किलो
  • फुलगोभी 50 से 60 रुपय किलो
  • भिंडी 40 से 60 रुपय किलो
  • बैंगन 40 से 50 रुपय किलो
  • पालक 20 से 35 रुपय किलो

सब्जियों की बढ़ी कीमतों से बेतहाशा बढ़ोतरी के बाद रसोई घर का बजट कुछ इस कदर बिगड़ चुका है कि लोग सब्जियां खरीदने से कतरा है. वहीं खाद्य पदार्थों की कीमतें पहले ही काफी बढ़ी हुई थी. और अब सब्जियों की आवक सामान्य नहीं हुई तो ग्रामीणों की परेशानी और भी बढ़ जाएगी.

अजमेर. हरी सब्जियों की आसमान छूती कीमतों ने रसोई का जायका बिगाड़ दिया है.अन्य शहरों में हुई लगातार बारिश से सब्जियों के दामों में काफी उछाल आया है. बारिश की वजह से सब्जी की फसलें खराब होने पर इनकी कीमतें पिछले सप्ताह की तुलना में काफी बढ़ चुकी है.

वहीं सब्जी विक्रेताओं के लिए भी सब्जी खरीदना दुशवार हो चुका है. जिस कारण सब्जी मंडी में सब्जियां भी कम ही देखने को मिल रही हैं. इन दिनों हरी सब्जियों के दाम लगभग डेढ़ गुना और टमाटर के दाम तीन गुना तक पहुंच गए हैं.

हरी सब्जियों ने खाली कर दी अजमेर वालो की थाली

पढ़ेः अजमेर: पुलिस ने जुए खेलते हुए 17 लोगों को गिरफ्तार कर 72 हजार 930 रूपए की रकम की जप्त

अधिकतर सब्जियां बाहर के जिलों से अजमेर में पहुँचती है, दूसरे जिले से आने के कारण हरी सब्जियां महंगी हो चुकी है. वहीं जिले की एकमात्र दौराई स्थित बड़ी सब्जी मंडी से ही पूरे शहर एवं जिले के छोटे दुकानदारों का जुड़ाव है. इस महंगाई का असर टमाटर व धनिये के भावों पर भी देखा जा सकता है.

मंडियों में सब्जियों के खुदरा भाव

  • आलू 15 से 25 रुपय किलो
  • प्याज 15 से 22 रुपय किलो
  • लहसुन 70 से 80 रुपय किलो
  • टमाटर 50 से 70 रुपय किलो
  • धनिया 200 से 250 रुपय किलो
  • पुदीना 50 से 60 रुपय किलो
  • नींबू 70 से 80 रुपय किलो
  • मिर्च 40 से 50 रुपय किलो
  • अदरक 120 से 130 रुपए किलो
  • चुकंदर 40 से 50 रुपय किलो
  • कचरी 30 से 35 रुपय किलो
  • करेला 40 से 50 रुपय किलो
  • टिंडा 60 से 80 रुपय किलो
  • ग्वारफली 60 से 80 रुपय किलो
  • तुरई 40 से 50 रुपय किलो
  • पतागोभी 50 से 60 रुपय किलो
  • फुलगोभी 50 से 60 रुपय किलो
  • भिंडी 40 से 60 रुपय किलो
  • बैंगन 40 से 50 रुपय किलो
  • पालक 20 से 35 रुपय किलो

सब्जियों की बढ़ी कीमतों से बेतहाशा बढ़ोतरी के बाद रसोई घर का बजट कुछ इस कदर बिगड़ चुका है कि लोग सब्जियां खरीदने से कतरा है. वहीं खाद्य पदार्थों की कीमतें पहले ही काफी बढ़ी हुई थी. और अब सब्जियों की आवक सामान्य नहीं हुई तो ग्रामीणों की परेशानी और भी बढ़ जाएगी.

Intro:अजमेर हरी सब्जियों की आसमान छूती कीमतों ने रसोई का जायका बिगाडना अब शुरू सा कर दिया है वही महंगी एलपीजी से पहले ही परेशान गृहणियों का बजट गड़बड़ा गया था तो वही सब्जियों की मार से भी गृहणियों के घर का बजट बिगड़ने लगा है


Body:जी हाँ अजमेर सब्जी मंडी अब बन चुकी है महंगाई डायन हर कोई यहां आने से कतराने लगा है मगर मजबूरी है कि उसे यहाँ आना ही पड़ता है अजमेर में सब्जी ने अब अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं और सब्जी इस कदर महंगी हो गई है जैसे सब्जी नहीं सोना हो गया हो और इस महंगाई डायन के डर से अब सब्जी मंडियों में भी सन्नाटा सा नजर आने लगा है

वही सब्जी विक्रेताओं के लिए भी सब्जी खरीदना दुशवार हो चुका है जिस कारण सब्जी मंडी में सब्जियां भी कम ही देखने को मिल रही है


पिछले दिनों कई अन्य शहरों में लगातार हुई बारिश से सब्जियों के दामों में काफी उछाल आया है बारिश की वजह से सब्जी की फसलें खराब होने पर इनकी कीमतें पिछले सप्ताह की तुलना में काफी बढ़ चुकी है इसलिए इन दिनों हरी सब्जियों के दाम लगभग डेढ़ गुना और टमाटर के दाम तीन गुना तक पहुंच गए हैं


Conclusion:लेकिन इतनी सब्जी से पूरे जिले की जरूरत पूरी नहीं हो पाती इसलिए अधिकतर सब्जियां बाहर के जिलों से अजमेर में पहुँचती है दूसरे जिले से आने के कारण हरी सब्जियां महंगी हो चुकी है वहीं जिले की एकमात्र दौराई स्थित बड़ी सब्जी मंडी से ही पूरे शहर एवं जिले के छोटे दुकानदारों का जुड़ाव है इस महंगाई का असर टमाटर व धनिये के भावो पर देखा जा रहा है

मुख्य मंडियों में खुदरा भाव


आलू 15 से 25 रुपय किलो


प्याज 15 से 22 रुपय किलो


लहसुन 70 से 80 रुपय किलो


टमाटर 50 से 70 रुपय किलो


धनिया 200 से 250 रुपय किलो


पुदीना 50 से 60 रुपय किलो


नींबू 70 से 80 रुपय किलो


मिर्च 40 से 50 रुपय किलो


अदरक 120 से 130 रुपए किलो


चुकंदर 40 से 50 रुपय किलो


कचरी 30 से 35 रुपय किलो


करेला 40 से 50 रुपय किलो


टिंडा 60 से 80 रुपय किलो


ग्वारफली 60 से 80 रुपय किलो


तुरई 40 से 50 रुपय किलो


पतागोभी 50 से 60 रुपय किलो


फुलगोभी 50 से 60 रुपय किलो


भिंडी 40 से 60 रुपय किलो


बैंगन 40 से 50 रुपय किलो


पालक 20 से 35 रुपय किलो


सब्जियों की बढ़ी कीमतों से बेतहाशा बढ़ोतरी के बाद रसोई घर का बजट कुछ बिगड़ चुका है वहीं खाद्य पदार्थों की कीमतें पहले ही काफी बढ़ी हुई थी अब सब्जियों की आवक सामान्य नहीं हुई तो ग्रामीणों की परेशानी भी बढ़ रही है


बाईट-गीता व्यास

बाईट-राजेन्द्र हीरा



ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.