ETV Bharat / state

अजमेर: खनन विभाग की टीम पर बजरी माफिया ने किया हमला, चालक सहित कई घायल - Mining department team attacked

अजमेर के किशनगढ़ में बजरी माफिया ने खनन विभाग की टीम पर हमला कर दिया. माफिया के हमले में विभाग की गाड़ी के चालक सहित अन्य लोग घायल हो गए. आरोपियों की तलाश की जा रही है.

अजमेर में क्राइम  बजरी माफिया  गांधी नगर थाना पुलिस  खनन विभाग की टीम पर हमला  ajmer news  kishan garh news  rajasthan news  crime in ajmer  Gravel mafia  Mining department team attacked
खनन विभाग की टीम पर हमला
author img

By

Published : Oct 8, 2020, 8:41 PM IST

किशनगढ़ (अजमेर). प्रदेश में बजरी माफिया का आतंक सिर चढ़कर बोल रहा है. बजरी माफिया खनन के दौरान किसी को भी नहीं आने दे रहे और ऐसा करने वाले पर हमला किया जा रहा है. ऐसा ही मामला गुरुवार को सामने आया है.

खनन विभाग की टीम पर हमला

अजमेर के किशनगढ़ रलावता गांव में खनन विभाग की टीम पर बजरी माफिया ने हमला कर दिया. हमले में ड्राइवर सहित अन्य लोग घायल हो गए. अफसर कर्मचारी किसी तरह जान बचाकर वहां से भागे. घायलों को राजकीय किशनगढ़ अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया. मामले की जानकारी खनन विभाग की टीम ने किशनगढ़ के गांधीनगर थाने में दर्ज कराई, जिसके बाद सभी का मेडिकल मुआयना करवाकर आरोपियों की पहचान शुरू कर दी गई है.

यह भी पढ़ें: कोटा : रामगंजमंडी में अवैध बजरी ले जाते युवक गिरफ्तार, ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त

इस मामले में खनन विभाग द्वारा वीडियो बनाए गए हैं, जिन्हें पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है. इसके आधार पर पुलिस अब अपनी कार्रवाई में जुटी है. प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से लगातार खनन की घटनाएं सामने आ रही हैं और उन पर लगाम लगाने के लिए अगर टीम वहां पहुंचती है तो उन पर मारपीट जैसी घटनाएं भी आम हो गई हैं. ऐसे में जिला पुलिस प्रशासन के साथ ही सरकार को अब ठोस कदम उठाने होंगे.

किशनगढ़ (अजमेर). प्रदेश में बजरी माफिया का आतंक सिर चढ़कर बोल रहा है. बजरी माफिया खनन के दौरान किसी को भी नहीं आने दे रहे और ऐसा करने वाले पर हमला किया जा रहा है. ऐसा ही मामला गुरुवार को सामने आया है.

खनन विभाग की टीम पर हमला

अजमेर के किशनगढ़ रलावता गांव में खनन विभाग की टीम पर बजरी माफिया ने हमला कर दिया. हमले में ड्राइवर सहित अन्य लोग घायल हो गए. अफसर कर्मचारी किसी तरह जान बचाकर वहां से भागे. घायलों को राजकीय किशनगढ़ अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया. मामले की जानकारी खनन विभाग की टीम ने किशनगढ़ के गांधीनगर थाने में दर्ज कराई, जिसके बाद सभी का मेडिकल मुआयना करवाकर आरोपियों की पहचान शुरू कर दी गई है.

यह भी पढ़ें: कोटा : रामगंजमंडी में अवैध बजरी ले जाते युवक गिरफ्तार, ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त

इस मामले में खनन विभाग द्वारा वीडियो बनाए गए हैं, जिन्हें पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है. इसके आधार पर पुलिस अब अपनी कार्रवाई में जुटी है. प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से लगातार खनन की घटनाएं सामने आ रही हैं और उन पर लगाम लगाने के लिए अगर टीम वहां पहुंचती है तो उन पर मारपीट जैसी घटनाएं भी आम हो गई हैं. ऐसे में जिला पुलिस प्रशासन के साथ ही सरकार को अब ठोस कदम उठाने होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.