ETV Bharat / state

केकड़ी में बजरी माफियाओं ने किया राजस्व कर्मी पर हमला, गिरदावर सहित तीन घायल - राजस्व कर्मी पर हमला

अजमेर के केकड़ी में अवैध बजरी परिवहन की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची राजस्व टीम पर बजरी माफियाओं ने हमला कर दिया. इस हमले कई राजस्व कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनको प्राथमिक उपचार करवाकर केकड़ी रेफर कर दिया गया है. वहीं पुलिस अपराधी की तलाश रही है.

ajmer news, gravel mafi, अजमेर समाचार, राजस्व कर्मी पर हमला
author img

By

Published : Nov 8, 2019, 8:05 AM IST

केकड़ी (अजमेर). नगर के सावर थाना क्षेत्र के ग्राम टांकावास के पास अवैध बजरी परिवहन की सूचना मिलने पर मौके पर गई राजस्व टीम पर बजरी माफियाओं ने हमला कर दिया. इस हमले में गिरदावर, पटवारी सहित कई राजस्व कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनको उपचार के लिए केकड़ी रेफर किया गया है. वहीं हमले के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. बताया जा रहा है कि घटना में सरकारी कार भी क्षतिग्रस्त हो गई.

जमेर के केकड़ी में बजरी माफियाओं ने किया राजस्व कर्मी पर हमला

जानकारी के अनुसार गुरूवार रात को सावर तहसील प्रशासन को सूचना मिली कि क्षेत्र के ग्राम टांकावास के पास अवैध बजरी का चोरी-छुपे परिवहन हो रहा है. इसके बाद सावर तहसील से गिरदावर रामकल्याण मीणा, टांकावास पटवारी सियाराम मीणा सहित राजस्व टीम तहसील की कार लेकर मौके पर पहुंची. इसी बीच वापस आते समय ग्राम टांकावास और राजपुरा के बीच रोड पर बाइक पर सवार हथियारों से लैंस बजरी माफियाों ने तहसील की कार पर पत्थरों से हमला बोल दिया. जिससे कार बेकाबू होकर रोड के पास गड्ढे़ में गिर गई. इसी दौरान बजरी माफियों ने पत्थर और लाठियों से राजस्व टीम पर हमला बोल दिया.

यह भी पढ़ें- ACB की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत लेते सरवाड़ नगरपालिका के कैशियर और EO गिरफ्तार

बताया जा रहा है कि हमले में गिरदावर रामकल्याण मीणा, पटवारी सियाराम मीणा, कर्मचारी भैरूलाल सहित कई कर्मी को चोटे लगी.साथ ही हमले में सरकारी कार भी क्षतिग्रस्त हो गई. घटना की सूचना पर सावर तहसीलदार राधेश्याम मीणा, चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा के निजी सचिव राजेन्द्र भट्ट सहित राजस्व कर्मचारी मौके पर पहुंचे और घायलों को उपचार के लिए सावर चिकित्सालय लेकर आए. यहां पर प्राथमिक उपचार के बाद गिरदावर रामकल्याण मीणा और राजस्व कर्मचारी भैरूलाल को उपचार के लिए केकड़ी के अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

उधर घटना के बाद सावर पुलिस हरकत में आई और हमले के आरोपितों को पकड़ने लिए इधर-उधर तलाश की, लेकिन अन्धेरे के चलते हमला करने वाले बजरी माफियां मौके से भाग निकले. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

केकड़ी (अजमेर). नगर के सावर थाना क्षेत्र के ग्राम टांकावास के पास अवैध बजरी परिवहन की सूचना मिलने पर मौके पर गई राजस्व टीम पर बजरी माफियाओं ने हमला कर दिया. इस हमले में गिरदावर, पटवारी सहित कई राजस्व कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनको उपचार के लिए केकड़ी रेफर किया गया है. वहीं हमले के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. बताया जा रहा है कि घटना में सरकारी कार भी क्षतिग्रस्त हो गई.

जमेर के केकड़ी में बजरी माफियाओं ने किया राजस्व कर्मी पर हमला

जानकारी के अनुसार गुरूवार रात को सावर तहसील प्रशासन को सूचना मिली कि क्षेत्र के ग्राम टांकावास के पास अवैध बजरी का चोरी-छुपे परिवहन हो रहा है. इसके बाद सावर तहसील से गिरदावर रामकल्याण मीणा, टांकावास पटवारी सियाराम मीणा सहित राजस्व टीम तहसील की कार लेकर मौके पर पहुंची. इसी बीच वापस आते समय ग्राम टांकावास और राजपुरा के बीच रोड पर बाइक पर सवार हथियारों से लैंस बजरी माफियाों ने तहसील की कार पर पत्थरों से हमला बोल दिया. जिससे कार बेकाबू होकर रोड के पास गड्ढे़ में गिर गई. इसी दौरान बजरी माफियों ने पत्थर और लाठियों से राजस्व टीम पर हमला बोल दिया.

यह भी पढ़ें- ACB की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत लेते सरवाड़ नगरपालिका के कैशियर और EO गिरफ्तार

बताया जा रहा है कि हमले में गिरदावर रामकल्याण मीणा, पटवारी सियाराम मीणा, कर्मचारी भैरूलाल सहित कई कर्मी को चोटे लगी.साथ ही हमले में सरकारी कार भी क्षतिग्रस्त हो गई. घटना की सूचना पर सावर तहसीलदार राधेश्याम मीणा, चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा के निजी सचिव राजेन्द्र भट्ट सहित राजस्व कर्मचारी मौके पर पहुंचे और घायलों को उपचार के लिए सावर चिकित्सालय लेकर आए. यहां पर प्राथमिक उपचार के बाद गिरदावर रामकल्याण मीणा और राजस्व कर्मचारी भैरूलाल को उपचार के लिए केकड़ी के अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

उधर घटना के बाद सावर पुलिस हरकत में आई और हमले के आरोपितों को पकड़ने लिए इधर-उधर तलाश की, लेकिन अन्धेरे के चलते हमला करने वाले बजरी माफियां मौके से भाग निकले. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Intro:Body:केकड़ी-सावर थाना क्षेत्र के ग्राम टांकावास के पास अवैध बजरी परिवहन के मामले की सूचना पर मौके पर गई राजस्व टीम पर बजरी माफियों ने हमला कर दिया। हमले में गिरदावर, पटवारी सहित अन्य राजस्व कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनको उपचार के लिए केकड़ी रैफर किया गया। उधर हमले के बाद आरोपित मौके से फरार हो गए। घटना में सरकारी कार क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के अनुसार गुरूवार रात को सावर तहसील प्रशासन को शिकायत मिली कि क्षेत्र के ग्राम टांकावास के पास अवैध बजरी का चोरी-छुपे परिवहन हो रहा हैं। सूचना पर सावर तहसील से गिरदावर रामकल्याण मीणा, टांकावास पटवारी सियाराम मीणा सहित राजस्व टीम तहसील की कार लेकर मौके पर गई। इसी बीच वापस आते समय ग्राम टांकावास व राजपुरा के बीच रोड पर बाइक पर सवार होकर हथियारों से लैंस होकर आए बजरी माफियों ने तहसील की कार पर पत्थरो से हमला बोल दिया। जिससे कार बेकाबू होकर रोड के पास गड्डे में जा गिरी। इसी दौरान बजरी माफियों ने पत्थर व लाठियों से राजस्व टीम पर हमला बोल दिया। हमले में गिरदावर रामकल्याण मीणा, पटवारी सियाराम मीणा, कर्मचारी भैरूलाल सहित अन्य के चोटे लगी। हमले में सरकारी कार क्षतिग्रस्त हो गई। घटना में गिरदावर रामकल्याण मीणा व भैरूलाल कर्मचारी के गंभीर चोट लगी। घटना की सूचना पर सावर तहसीलदार राधेश्याम मीणा, चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा के निजी सचिव राजेन्द्र भट्ट सहित राजस्व कर्मचारी मौके पर गए और घायलों को उपचार के लिए सावर चिकित्सालय लेकर आए। यहां पर प्राथमिक उपचार के बाद गिरदावर रामकल्याण मीणा व राजस्व कर्मचारी भैरूलाल को उपचार के लिए केकड़ी रैफर कर दिया। उधर घटना के बाद सावर पुलिस हरकत में आई और हमले के आरोपितों को पकडऩे के लिए इधर-उधर तलाश की। लेकिन अन्धेरे के चलते हमला करने वाले बजरी माफियां मौके से भाग छूटे। पुलिस मामले की जांच में जुटी हैं।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.