केकड़ी (अजमेर). नगर के सावर थाना क्षेत्र के ग्राम टांकावास के पास अवैध बजरी परिवहन की सूचना मिलने पर मौके पर गई राजस्व टीम पर बजरी माफियाओं ने हमला कर दिया. इस हमले में गिरदावर, पटवारी सहित कई राजस्व कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनको उपचार के लिए केकड़ी रेफर किया गया है. वहीं हमले के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. बताया जा रहा है कि घटना में सरकारी कार भी क्षतिग्रस्त हो गई.
जानकारी के अनुसार गुरूवार रात को सावर तहसील प्रशासन को सूचना मिली कि क्षेत्र के ग्राम टांकावास के पास अवैध बजरी का चोरी-छुपे परिवहन हो रहा है. इसके बाद सावर तहसील से गिरदावर रामकल्याण मीणा, टांकावास पटवारी सियाराम मीणा सहित राजस्व टीम तहसील की कार लेकर मौके पर पहुंची. इसी बीच वापस आते समय ग्राम टांकावास और राजपुरा के बीच रोड पर बाइक पर सवार हथियारों से लैंस बजरी माफियाों ने तहसील की कार पर पत्थरों से हमला बोल दिया. जिससे कार बेकाबू होकर रोड के पास गड्ढे़ में गिर गई. इसी दौरान बजरी माफियों ने पत्थर और लाठियों से राजस्व टीम पर हमला बोल दिया.
यह भी पढ़ें- ACB की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत लेते सरवाड़ नगरपालिका के कैशियर और EO गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि हमले में गिरदावर रामकल्याण मीणा, पटवारी सियाराम मीणा, कर्मचारी भैरूलाल सहित कई कर्मी को चोटे लगी.साथ ही हमले में सरकारी कार भी क्षतिग्रस्त हो गई. घटना की सूचना पर सावर तहसीलदार राधेश्याम मीणा, चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा के निजी सचिव राजेन्द्र भट्ट सहित राजस्व कर्मचारी मौके पर पहुंचे और घायलों को उपचार के लिए सावर चिकित्सालय लेकर आए. यहां पर प्राथमिक उपचार के बाद गिरदावर रामकल्याण मीणा और राजस्व कर्मचारी भैरूलाल को उपचार के लिए केकड़ी के अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
उधर घटना के बाद सावर पुलिस हरकत में आई और हमले के आरोपितों को पकड़ने लिए इधर-उधर तलाश की, लेकिन अन्धेरे के चलते हमला करने वाले बजरी माफियां मौके से भाग निकले. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.