पुष्कर (अजमेर). कोरोना से बचने के लिए सैनिटाइजर काफी महत्वपूर्ण है. ऐसे में अब खुद दानदाता सामने आकर मानवता की इस युद्ध मे अपनी भागीदारी निभा रहे हैं.
पुष्कर के राजकीय अस्पताल को कोरोना के खिलाफ रविवार को एकसाथ दो बड़े हथियार मिले. भामाशाहों ने अस्पताल प्रशासन को सैनिटाइज मशीन प्रदान की है. इस मशीन के निचे से निकले लोग सैनिटाइज हो जाएंगे, जिससे स्वास्थ्यकर्मियों पर संक्रमण का खतरा कम होगा.
पढ़ेंः कटारिया ने सीएम को लिखा पत्र, लॉकडाउन में मिलने वाली छूट पर जताई चिंता
अस्पताल प्रभारी डॉ. आर के गुप्ता ने मशीन की उपयोगिता बताते हुए भामाशाहों का आभार व्यकत किया. दूसरी तरफ रविवार को ही अस्प्ताल के पास स्क्रीनिंग की मशीन भी लगाई. जिससे दूर से ही स्वास्थ्यकर्मी मरीजो का तापमान जाच सकेंगे. अस्पताल प्रभारी गुप्ता ने पुलिस कर्मियों सहित दूसरे लोगो की जांच कर मशीन का टेस्ट किया.