ETV Bharat / state

नसीराबाद में आवंटित भूमि से अतिक्रमण नहीं हटाने को लेकर गाड़िया लोहार का प्रदर्शन - अतिक्रमण हटाने की मांग

नसीराबाद में आवंटित भूखण्डों से अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर गाड़िया लोहार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं प्रशासन ने सीमा ज्ञान तो करा दिया है, लेकिन अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने से गाड़िया लोहारों में रोष व्याप्त है.

goriya lohar protested, encroachment
आवंटित भूमि से अतिक्रमण नहीं हटाने को लेकर गाड़िया लोहार का प्रदर्शन
author img

By

Published : Jan 21, 2021, 5:24 AM IST

नसीराबाद (अजमेर). आवंटित भूखण्डों से अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर गाड़िया लोहार कोटा रोड पर स्थित राधा स्वामी सत्संग के पीछे स्थित आवंटित भूमि पर गाड़िया लोहारो के सैकड़ों महिला और पुरूष ने परिवार सहित तंबू डालकर खुले आसमान तले डेरा डालकर डटे हैं. प्रशासन ने सीमा ज्ञान तो करा दिया, लेकिन अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने से गाड़िया लोहारो में रोष व्याप्त है.

गाड़िया लोहार विकास समिति के अध्यक्ष मनमोहन ने बताया कि गत 23 मई 2012 में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निवास पर आयोजित जन सुनवाई में लोहारो द्वारा बसावट के लिए भूमि की मांग की थी, जिसपर मुख्यमंत्री गहलोत ने अजमेर जिलाधीश को भूमि आवंटन के आदेश दिए थे. उक्त आदेशों की पालना में करीब 120 परिवार को देराठु ग्राम पंचायत क्षेत्र में भूखंड आवंटित किए गए थे.

यह भी पढ़ें- झालावाड़ ACB की कार्रवाई, पट्टे जारी करने की एवज में रिश्वत लेते ग्राम विकास अधिकारी सहित 4 गिरफ्तार

करीब 8 वर्षों से भूखण्डों से अतिक्रमण नहीं हटने से आक्रोशित गाड़िया लोहारो ने मंगलवार को प्रशासन से मांग करने पर कार्यवाहक तहसील दार ओमसिंह के निर्देश पर पटवारीयों सीमा ज्ञान, तो करा दिया. लेकिन अतिक्रमण नहीं हटाए जाने से गाड़िया लोहारो का कहना है जब तक प्रशासन उनकी भूमि से अतिक्रमण नहीं हटाएगा तब तक वो खुले में डेरा डाले रहेंगे.

नसीराबाद (अजमेर). आवंटित भूखण्डों से अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर गाड़िया लोहार कोटा रोड पर स्थित राधा स्वामी सत्संग के पीछे स्थित आवंटित भूमि पर गाड़िया लोहारो के सैकड़ों महिला और पुरूष ने परिवार सहित तंबू डालकर खुले आसमान तले डेरा डालकर डटे हैं. प्रशासन ने सीमा ज्ञान तो करा दिया, लेकिन अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने से गाड़िया लोहारो में रोष व्याप्त है.

गाड़िया लोहार विकास समिति के अध्यक्ष मनमोहन ने बताया कि गत 23 मई 2012 में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निवास पर आयोजित जन सुनवाई में लोहारो द्वारा बसावट के लिए भूमि की मांग की थी, जिसपर मुख्यमंत्री गहलोत ने अजमेर जिलाधीश को भूमि आवंटन के आदेश दिए थे. उक्त आदेशों की पालना में करीब 120 परिवार को देराठु ग्राम पंचायत क्षेत्र में भूखंड आवंटित किए गए थे.

यह भी पढ़ें- झालावाड़ ACB की कार्रवाई, पट्टे जारी करने की एवज में रिश्वत लेते ग्राम विकास अधिकारी सहित 4 गिरफ्तार

करीब 8 वर्षों से भूखण्डों से अतिक्रमण नहीं हटने से आक्रोशित गाड़िया लोहारो ने मंगलवार को प्रशासन से मांग करने पर कार्यवाहक तहसील दार ओमसिंह के निर्देश पर पटवारीयों सीमा ज्ञान, तो करा दिया. लेकिन अतिक्रमण नहीं हटाए जाने से गाड़िया लोहारो का कहना है जब तक प्रशासन उनकी भूमि से अतिक्रमण नहीं हटाएगा तब तक वो खुले में डेरा डाले रहेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.