अजमेर. क्लॉक टॉवर थाना क्षेत्र में एक युवती को हिस्ट्रीशीटर ने चाकू की नोंक पर अगवा किया और उसके साथ बेरहमी से मारपीट की. घायल हालत में उसे अस्पताल लाया गया, जहां मंगलवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इसके बाद मामले को लेकर युवती के परिजनों और पुलिस को सूचित किया गया. परिजनों ने आरोपी के खिलाफ रेप और हत्या का मामला दर्ज कराया गया है. युवती 3 दिन से लापता थी.
सीओ छवि शर्मा ने बताया कि आरोपी क्लॉक टॉवर थाने का हिस्ट्रीशीटर है. उसके खिलाफ (Youth Girl Kidnapped in Ajmer) कई मामलों में मुकदमे दर्ज हैं. मृतका को मारपीट कर बेहोशी की हालात में रविवार को जेएलएन अस्पताल भर्ती करवाया गया था. भर्ती करवाने वाला खुद फरार हो गया. सोमवार को युवती की सर्जरी हुई और मंगलवार सुबह उसने दम तोड़ दिया. मृतका के परिजनों ने दुष्कर्म और हत्या के आरोप लगाए हैं. परिजन से रिपोर्ट लेकर रेप और हत्या में प्रकरण दर्ज किया जाएगा. वहीं, मृतका के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाने की कार्रवाई की जा रही है. आरोपी को पुलिस हिरासत में लिया गया है, उससे पूछताछ की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार देर रात युवती घर से लापता हुई थी. मृतका की मां का आरोप है (Youth Girl died after assaulted in Ajmer) कि पड़ोसी आपराधिक प्रवृत्ति का है और बेटी पर गंदी नजर रखता था. उन्होंने बताया कि उसके पास किसी अज्ञात व्यक्ति का फोन आया था, उसने बताया कि तुम्हारी बेटी के आंख पर चोट लगी है. वह जेएलएन अस्पताल में भर्ती है. जब अस्पताल पहुंची तब बेटी की हालत काफी नाजुक थी. मृतका की मां का आरोप है कि उसकी बेटी के साथ बर्बरता किसी एक के बस की नहीं है. उसका आरोप है कि हिस्ट्रीशीटर ने कुछ लोगों के साथ मिलकर उसके साथ दुष्कर्म कर मारपीट की है, जिससे उसकी मौत हुई है.
वाल्मीकि समाज में आक्रोश : घटना को लेकर वाल्मीकि समाज में जबरदस्त आक्रोश है. वाल्मीकि समाज ने जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी के बाहर एकत्रित होकर विरोध जताया. समाज के पदाधिकारियों ने मांग की है कि मृतका के शव का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड से करवाया जाए. वहीं, उच्च स्तर के अधिकारी मामले की निष्पक्ष जांच करे. समाज के पदाधिकारी नोरत मल डेंडवाल ने कहा कि समाज में घटना को लेकर आक्रोश है. पहले शव को लेकर एसपी कार्यालय जा रहे थे, लेकिन सीओ छवि शर्मा के आश्वासन के बाद समाज के लोग माने हैं. उन्होंने आरोप लगाया है कि आरोपी पहले भी कई बार डरा-धमकाकर युवती के साथ रेप कर चुका है.