ETV Bharat / state

अर्धनग्न अवस्था में मिली विदेशी महिला की जर्मन दूतावास ने ली सुध, पुष्कर पहुंची टीम

author img

By

Published : Feb 19, 2022, 9:16 PM IST

पुष्कर घाटी में अर्धनग्न अवस्था में घूमती मिली विदेशी युवती के मामले (foreign woman found unconscious in Puskar) में जर्मन दूतावास सक्रिय हो गया है. जर्मनी दूतावास के अधिकारी पहले अजमेर (Germany Embassy member reached Pushkar) और फिर पुष्कर पहुंचे. अधिकारियों ने युवती के संबंध में जानकारी जुटाई. युवती को दूतावास के अधिकारी रविवार को दिल्ली लेकर जाएंगे.

Germany Embassy officials reached Pushkar
जर्मन दूतावास के अधिकारी पहुंचे पुष्कर

पुष्कर(अजमेर). अर्धनग्न अवस्था में पुष्कर घाटी में विचरण करती विदेशी युवती के मामले (foreign woman found unconscious in Puskar) में अब जर्मनी दूतावास की सक्रियता नजर आई है. शनिवार को दिल्ली स्थित जर्मनी दूतावास के अधिकारी पुष्कर (Germany Embassy member reached Pushkar) पहुंचे और पर्यटक के होटल में जाकर मामले से जुड़ी जानकारियां जुटाई.

जर्मनी दूतावास की वाइस काउंसल मैनुअला रोडरेगज और दूतावास की विधिक सलाहाकार यामिनी महाजन सबसे पहले अजमेर पहुंची. उन्होंने राजकीय जवाहरलाल नेहरू अस्पताल पहुंचकर विदेशी युवती से घटना के बारे में बातचीत करने की कोशिश की. जहां विदेशी युवती ने दूतावास के अधिकारियों से बातचीत नहीं की. इसके बाद दूतावास के अधिकारी पुष्कर पहुंचे, जहां उन्होंने विदेशी युवती के होटल में उससे संबंधित जानकारियां जुटाई.

पढ़ें. विदेशी महिला का मेडिकल बोर्ड करेगा स्वास्थ परीक्षण, 5 दिन बाद टूटी खामोशी...कहा- पहले से बेहतर हूं, होटल जाना चाहती हूं

इस दौरान ग्रामीण सीओ राजेंद्र कुमार और गुप्तचर विभाग के अधिकारी मौजूद रहे. दूतावास की अधिकारी मैनुअला रोडरेगज ने स्थानीय अधिकारियों से मामले में की गई कार्रवाई और घटनाक्रम का ब्यौरा लिया. साथ ही विदेशी युवती के कमरे में रखा उसका सामान दूतावास के अधिकारी सूचीबद्ध कर अपने साथ ले गए. जानकारी के अनुसार विदेशी युवती को रविवार को दिल्ली ले जाया जाएगा. जहां दिल्ली के एक निजी अस्पताल में विदेशी युवती का इलाज करवाने के प्रयास किए जाएंगे. सीओ ग्रामीण राजेंद्र कुमार ने बताया कि विदेशी दूतावास के अफसरों को पूरे मामले की जानकारी दी गई है. दूतावास के अधिकारी शनिवार को अजमेर में ही रुकेंगे, कल कागजी कार्यवाही को अंजाम दिया जाएगा.

पुष्कर में 11 फरवरी को आधे कपड़ों में घूमती विदेशी सैलानी घूमती हुई मिली थी. पुष्कर पुलिस ने उसे पकड़ा और कपड़े पहनाकर अस्पताल में भर्ती कराया था. विदेशी सैलानी नीदरलैंड की रहने वाली है, जिसके पास जर्मनी की नागरिकता है. वह बेसुध हालत में पकड़ी गई थी. अस्पताल में भर्ती विदेशी सैलानी की मानसिक हालत ठीक नहीं होना बताया गया था. शुक्रवार से ही उसने खाना-पीना भी छोड़ दिया था.

पुष्कर(अजमेर). अर्धनग्न अवस्था में पुष्कर घाटी में विचरण करती विदेशी युवती के मामले (foreign woman found unconscious in Puskar) में अब जर्मनी दूतावास की सक्रियता नजर आई है. शनिवार को दिल्ली स्थित जर्मनी दूतावास के अधिकारी पुष्कर (Germany Embassy member reached Pushkar) पहुंचे और पर्यटक के होटल में जाकर मामले से जुड़ी जानकारियां जुटाई.

जर्मनी दूतावास की वाइस काउंसल मैनुअला रोडरेगज और दूतावास की विधिक सलाहाकार यामिनी महाजन सबसे पहले अजमेर पहुंची. उन्होंने राजकीय जवाहरलाल नेहरू अस्पताल पहुंचकर विदेशी युवती से घटना के बारे में बातचीत करने की कोशिश की. जहां विदेशी युवती ने दूतावास के अधिकारियों से बातचीत नहीं की. इसके बाद दूतावास के अधिकारी पुष्कर पहुंचे, जहां उन्होंने विदेशी युवती के होटल में उससे संबंधित जानकारियां जुटाई.

पढ़ें. विदेशी महिला का मेडिकल बोर्ड करेगा स्वास्थ परीक्षण, 5 दिन बाद टूटी खामोशी...कहा- पहले से बेहतर हूं, होटल जाना चाहती हूं

इस दौरान ग्रामीण सीओ राजेंद्र कुमार और गुप्तचर विभाग के अधिकारी मौजूद रहे. दूतावास की अधिकारी मैनुअला रोडरेगज ने स्थानीय अधिकारियों से मामले में की गई कार्रवाई और घटनाक्रम का ब्यौरा लिया. साथ ही विदेशी युवती के कमरे में रखा उसका सामान दूतावास के अधिकारी सूचीबद्ध कर अपने साथ ले गए. जानकारी के अनुसार विदेशी युवती को रविवार को दिल्ली ले जाया जाएगा. जहां दिल्ली के एक निजी अस्पताल में विदेशी युवती का इलाज करवाने के प्रयास किए जाएंगे. सीओ ग्रामीण राजेंद्र कुमार ने बताया कि विदेशी दूतावास के अफसरों को पूरे मामले की जानकारी दी गई है. दूतावास के अधिकारी शनिवार को अजमेर में ही रुकेंगे, कल कागजी कार्यवाही को अंजाम दिया जाएगा.

पुष्कर में 11 फरवरी को आधे कपड़ों में घूमती विदेशी सैलानी घूमती हुई मिली थी. पुष्कर पुलिस ने उसे पकड़ा और कपड़े पहनाकर अस्पताल में भर्ती कराया था. विदेशी सैलानी नीदरलैंड की रहने वाली है, जिसके पास जर्मनी की नागरिकता है. वह बेसुध हालत में पकड़ी गई थी. अस्पताल में भर्ती विदेशी सैलानी की मानसिक हालत ठीक नहीं होना बताया गया था. शुक्रवार से ही उसने खाना-पीना भी छोड़ दिया था.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.