अजमेर. पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी सोमवार को अजमेर में थे. ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में उन्होंने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा. चतुर्वेदी ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था चौपट है आए दिन रेप की घटनाएं बढ़ रही है. प्रदेश में विकास के कार्य ठप हो गए हैं. उन्होंने बताया कि जिन विकास कार्यों के लिए सितंबर 2018 में वर्क आर्डर निकल चुका था राशि भी स्वीकृत हो चुकी थी उन विकास कार्यों को भी सरकार ने ठप कर दिया है. हालत यह है कि दिल्ली जाकर मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री में अपनी सीट बचाने को लेकर होड़ मची हुई है और अब 1 वर्षीय कार्यकाल का जश्न मनाने की बात कर रहे हैं.
चतुर्वेदी ने आरोप लगाया कि जनता से जिन वादों को करके चुनाव लड़के कांग्रेस सत्ता में आई लेकिन एक भी वादा पूरा नहीं किया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने जो जनकल्याणकारी योजनाएं बनाई थी उन योजनाओं में से एक को भी कांग्रेस सरकार अमल में नहीं लाई. सरकार ने आम आदमी की जन अपेक्षाओं के विपरीत कार्य किया है. कांग्रेस सरकार के खिलाफ वातावरण खड़ा करने के बीजेपी के कार्यकर्त्ता प्रदेशभर में उपवास कर रहे है. उन्होंने बताया कि मंगलवार को कांग्रेस के 52 माह के कार्यकाल पर 52 आरोप पत्र जारी किया जाएगा. 365 दिन सरकार के पूरे होने पर 365 मीटर चलकर आमजन के बीच जाकर सरकार की विफलताओं के बारे में बताया जाएगा.
भामाशाह कार्ड के माध्यम से सभी योजनाओं का लाभ आमजन को मिल रहा था लेकिन कांग्रेस सरकार में उन योजनाओं का लाभ आमजन तक नहीं पहुंचा पा रही थी. इसलिए नए कलेवर में जनता का ध्यान भटकाने के लिए जन आधार कार्ड सरकार लेकर आ रही है. सरकार खुद अपनी कोई योजना लेकर नहीं आई बल्कि पुरानी योजनाओं का नाम बदल रही है. उन्होंने कहा कि भामाशाह के अंतर्गत योजनाओं को लाभ सीधे लाभार्थी को उसके बैंक खाते में जाता था. उसमें कौन सा भ्रष्टाचार हो गया. बल्कि भामाशाह के जरिए जो लाभ आमजन को मिल रहा था उसे रोक कर एक बार फिर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का सरकार काम कर रही है.