अजमेर. शहर के स्वतंत्रता सेनानी ईश्वर सिंह बेदी का शनिवार शाम 7 बजे निधन हो गया. रविवार को उनके निवास स्थान पर एडीएम सिटी विशाल दवे, पुलिस कप्तान कुंवर राष्ट्रदीप सहित बड़े अधिकारी पहुंचे और स्वतंत्रता सेनानी ईश्वर सिंह बेदी के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया.
इस दौरान जिला प्रशासन की तरफ से एडीएम सिटी और पुलिस की तरफ से पुलिस कप्तान कुंवर राष्ट्रदीप ने पुष्प अर्पित करते हुए स्वतंत्र सेनानी बेदी के निधन पर संवेदना प्रकट की. इसके साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधि भी बेदी के घर पहुंचे और श्रद्धांजलि अर्पित की. गौरतलब है ईश्वर सिंह बेदी कई दिनों से बीमार चल रहे थे. शनिवार शाम उन्होंने अंतिम सांस ली. ईश्वर सिंह बेदी के निवास स्थान से पहाड़गंज स्थित मुक्तिधाम तक अंतिम यात्रा को निकाला गया. अंतिम यात्रा में कोरोना के चलते ज्यादा लोग शामिल नहीं हो पाए. अंतिम यात्रा मुक्तिधाम पहुंचने के बाद राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया.
पाकिस्तान के सिंध में हुआ था बेदी का जन्म
बेदी का जन्म पाकिस्तान के सिंध में 23 अक्टूबर, 1927 को हुआ था. बेदी ने 1942 में भारत छोड़ो आंदोलन में अपनी अहम भूमिका निभाई थी. बेदी 12 साल की उम्र में ही जेल चले गए थे. वे 4 बार राष्ट्रपति से सम्मानित भी हो चुके थे.
पढ़ेंः शहादत को सलाम : BSF जवान रामलाल का राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार
ईश्वर सिंह बेदी को श्रद्धांजलि देने के लिए कई अधिकारी मुक्तिधाम पर पहुंचे. बेदी के पौत्र ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके दादाजी ने देश की आजादी के समय हुए आंदोलन में अपनी अहम भूमिका निभाई थी. ईश्वर सिंह के बड़े भाई दयाल सिंह बेदी भी स्वतंत्रता सेनानी थे.