केकड़ी (अजमेर). केकड़ी निवासी स्वतंत्रता सेनानी बृजकिशोर शर्मा का निधन रविवार दोपहर में हो गया. उन्होने दोपहर को 1 बजकर 30 मिनट पर अंतिम सांस ली. उनके निधन की खबर पाकर शहरवासियों मे शोक की लहर दौड़ गई है.
बता दें कि स्वतंत्रता सेनानी बृजकिशोर शर्मा ने गोवा मुक्ति आंदोलन में भाग लिया था. वहीं बृजकिशोर शर्मा तीन बार राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित भी हो चुके हैं. साथ ही दो बार केकड़ी नगरपालिका के अध्यक्ष भी रह चुके हैं.
पढ़ेंः Exclusive : 'पद्मश्री' से नवाजे जाएंगे अनवर खान, जगजीत सिंह से लेकर ए.आर रहमान तक रहे इनके मुरीद
सोमवार दस बजे उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा. उनके अंतिम संस्कार में चिकित्सा और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा सहित अन्य मंत्रीगण शामिल होंगे. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी अंतिम यात्रा में शामिल हो सकते हैं.