केकड़ी (अजमेर). कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच पुलिस व प्रशासन ने बुधवार को सदर बाजार सहित अन्य जगहों पर कार्रवाई करते हुए बिना मास्क घूम रहे लोगों के चालान काटे. इस दौरान प्रशासन ने कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं करने पर चार दुकानों को भी सीज किया है. प्रशासन की कार्रवाई से बाजार में हड़कंप मच गया.
देश व प्रदेश में कोरोना संक्रमण का प्रभाव लगातार बढ़ता जा रहा है. इसके बीच स्थानीय प्रशासन ने शाम को अजमेरी गेट, घंटाघर, सदर बाजार का दौरा किया. इस दौरान प्रशासन ने बिना मास्क वालों के चालान काटे और मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकलने की हिदायत दी. प्रशासन की टीम ने सदर बाजार में एक सराफ दुकान में ग्राहकों की भारी भीड़ जमा होने व कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं पाए जाने पर दूकान के बाहर नोटिस लगाते हुए 24 घंटों के लिए सीज कर दिया है.
पढ़ें: विश्व स्वास्थ्य दिवस पर निकाली कोरोना जागरूकता रैली, जिला कलेक्टर ने दिए निर्देश
इसी तरह सदर बाजार में एक कपड़े की दूकान में ग्राहक बिना मास्क के बैठे हुए थे. दुकान ग्राहकों से खचाखच भरी हुई थी जिस पर प्रशासन ने दुकान को खाली कराकर कार्रवाई करते हुए दुकान को मौके पर ही सीज कर दिया है. इनमें घंटाघर स्थित नाहटा ज्वैलर्स, गणेश मंदिर स्थित लोढ़ा वस्त्र भण्डार, पुराना अस्पताल के पास चन्द्रा स्टोर व शिवम बैंगल्स आदि दुकानों में भी कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं करने पर सीज किया है.
उपखंड़ अधिकारी सुरेन्द्र सिंह राजपुरोहित ने दुकानदारों से ग्राहकों को मास्क लगाने पर ही सामान देने व दुकानों के बाहर सफेद गोले करने की अपील की. उपखंड अधिकारी सुरेन्द्र सिंह राजपुरोहित ने बताया कि कोरोना गाइडलाइन की पालना कराने के लिए सख्ती की जाऐगी जो भी दुकानदार सोशल डिस्टेंस व मास्क की पालना नहीं करेगा. उसके खिलाफ कार्रवाई की जाऐगी. वहीं उन्होंने लोगों से अपील की कि कोई भी घर से बिना मास्क के बाहर ना निकले. इस दौरान उपखंड़ अधिकारी सुरेन्द्र सिंह राजपुरोहित, पुलिस उपाधीक्षक खींव सिंह, तहसीलदार राहुल पारीक,नगरपालिका ईओ सीता वर्मा सहित पुलिस व नगरपालिका के कर्मचारी मौजूद थे.