पुष्कर (अजमेर). पुष्कर नाग पहाड़ से भटकता हुआ एक बारहसिंघा पुष्कर सरोवर में आकर फस गया, लेकिन पूरी रात वन विभाग को सूचना देने के बावजूद बचाव कार्य नही किया गया. रात भर बारहसिंघा सरोवर के पानी मे ठिठुरता हुआ राहत का इंतजार करता रहा.
सुबह होने पर पुष्कर सीआई राजेश मीणा के नेतृत्व में पुलिस टीम, टीम पुलिस मित्र, वन विभाग पालिका की टीम और आम लोगो की मदद से बारहसिंघा को सरोवर के बाहर निकाला गया. बाद में वन विभाग के फोरेस्टर कैलाश गुर्जर के नेतत्व में विभाग की टीम ने भी मोर्चा संभाला.
पढ़ें. पुष्कर के प्रसिद्ध देसी आंवलों पर मंडराने लगा संकट...
बाहर निकलते ही बारहसिंघा कस्बे के घने आबादी क्षेत्र जोगियों के में घुस गया. इससे राहत दल के हाथ पांव फूल गए, और क्षेत्रवासियों में दशहत फैल गयी.
बारहसिंघा मोहल्ले में घूम रहा था और डरे सहमे लोग छतों से नजारा देख रहे थे. एक बार फिर सीआई राजेश मीणा के नेतृत्व में पुलिस, टीम पुलिस मित्र, वन विभाग और पालिका के दस्ते ने आम लोगो की मदद से बामुश्किल बारहसिंघा को काबू कर पकड़ा गया और बांधकर ऑटो की सहायता से वन क्षेत्र में छोड़ दिया.
इसके बाद बचाव दल और आम लोगो ने राहत की सास ली. पूरे ऑपरेशन में अमित भट्ट के नेतृत्व में मुकेश अजमेरा, किशनगोपाल जाट, सावरा शर्मा, विजय शर्मा, विनोद कुमावत, मुकेश सेन, अमरचंद सांखला समेत पूरी टीम पुलिस मित्र का महत्वपूर्ण योगदान रहा.