ETV Bharat / state

पुष्कर: वन विभाग की लापरवाही के कारण रात भर पानी में ठिठुरा बेजुबान - pushkar news

रात भर बारहसिंघा सरोवर के पानी मे ठिठुरता हुआ राहत का इंतजार करता रहा. लेकिन पूरी रात वन विभाग को सूचना देने के बावजूद बचाव कार्य नही किया गया.

वन विभाग की लापरवाही, rescue of Reindeer
वन विभाग की लापरवाही
author img

By

Published : Jan 4, 2020, 3:58 PM IST

पुष्कर (अजमेर). पुष्कर नाग पहाड़ से भटकता हुआ एक बारहसिंघा पुष्कर सरोवर में आकर फस गया, लेकिन पूरी रात वन विभाग को सूचना देने के बावजूद बचाव कार्य नही किया गया. रात भर बारहसिंघा सरोवर के पानी मे ठिठुरता हुआ राहत का इंतजार करता रहा.

वन विभाग की लापरवाही

सुबह होने पर पुष्कर सीआई राजेश मीणा के नेतृत्व में पुलिस टीम, टीम पुलिस मित्र, वन विभाग पालिका की टीम और आम लोगो की मदद से बारहसिंघा को सरोवर के बाहर निकाला गया. बाद में वन विभाग के फोरेस्टर कैलाश गुर्जर के नेतत्व में विभाग की टीम ने भी मोर्चा संभाला.

पढ़ें. पुष्कर के प्रसिद्ध देसी आंवलों पर मंडराने लगा संकट...

बाहर निकलते ही बारहसिंघा कस्बे के घने आबादी क्षेत्र जोगियों के में घुस गया. इससे राहत दल के हाथ पांव फूल गए, और क्षेत्रवासियों में दशहत फैल गयी.

बारहसिंघा मोहल्ले में घूम रहा था और डरे सहमे लोग छतों से नजारा देख रहे थे. एक बार फिर सीआई राजेश मीणा के नेतृत्व में पुलिस, टीम पुलिस मित्र, वन विभाग और पालिका के दस्ते ने आम लोगो की मदद से बामुश्किल बारहसिंघा को काबू कर पकड़ा गया और बांधकर ऑटो की सहायता से वन क्षेत्र में छोड़ दिया.

इसके बाद बचाव दल और आम लोगो ने राहत की सास ली. पूरे ऑपरेशन में अमित भट्ट के नेतृत्व में मुकेश अजमेरा, किशनगोपाल जाट, सावरा शर्मा, विजय शर्मा, विनोद कुमावत, मुकेश सेन, अमरचंद सांखला समेत पूरी टीम पुलिस मित्र का महत्वपूर्ण योगदान रहा.

पुष्कर (अजमेर). पुष्कर नाग पहाड़ से भटकता हुआ एक बारहसिंघा पुष्कर सरोवर में आकर फस गया, लेकिन पूरी रात वन विभाग को सूचना देने के बावजूद बचाव कार्य नही किया गया. रात भर बारहसिंघा सरोवर के पानी मे ठिठुरता हुआ राहत का इंतजार करता रहा.

वन विभाग की लापरवाही

सुबह होने पर पुष्कर सीआई राजेश मीणा के नेतृत्व में पुलिस टीम, टीम पुलिस मित्र, वन विभाग पालिका की टीम और आम लोगो की मदद से बारहसिंघा को सरोवर के बाहर निकाला गया. बाद में वन विभाग के फोरेस्टर कैलाश गुर्जर के नेतत्व में विभाग की टीम ने भी मोर्चा संभाला.

पढ़ें. पुष्कर के प्रसिद्ध देसी आंवलों पर मंडराने लगा संकट...

बाहर निकलते ही बारहसिंघा कस्बे के घने आबादी क्षेत्र जोगियों के में घुस गया. इससे राहत दल के हाथ पांव फूल गए, और क्षेत्रवासियों में दशहत फैल गयी.

बारहसिंघा मोहल्ले में घूम रहा था और डरे सहमे लोग छतों से नजारा देख रहे थे. एक बार फिर सीआई राजेश मीणा के नेतृत्व में पुलिस, टीम पुलिस मित्र, वन विभाग और पालिका के दस्ते ने आम लोगो की मदद से बामुश्किल बारहसिंघा को काबू कर पकड़ा गया और बांधकर ऑटो की सहायता से वन क्षेत्र में छोड़ दिया.

इसके बाद बचाव दल और आम लोगो ने राहत की सास ली. पूरे ऑपरेशन में अमित भट्ट के नेतृत्व में मुकेश अजमेरा, किशनगोपाल जाट, सावरा शर्मा, विजय शर्मा, विनोद कुमावत, मुकेश सेन, अमरचंद सांखला समेत पूरी टीम पुलिस मित्र का महत्वपूर्ण योगदान रहा.

Intro:पुष्कर(अजमेर) पुष्कर नाग पहाड़ से भटकता हुआ एक बारहसिंघा पुष्कर सरोवर में आकर फस गया लेकिन पूरी रात वन विभाग को सूचना देने के बावजूद बचाव कार्य नही किया गया ।Body:रात भर बारहसिंघा सरोवर के पानी मे ठिठुरता हुआ राहत का इंतजार करता रहा ।सुबह होने पर पुष्कर सीआई राजेश मीणा के नेतृत्व में पुलिस टीम , टीम पुलिस मित्र,वन विभाग पालिका की टीम और आम लोगो की मदद से बारहसिंघा को सरोवर के बाहर निकाला गया ।बाद में वन विभाग के फोरेस्टर कैलाश गुर्जर के नेतत्व में विभाग की टीम ने भी मोर्चा संभाला । बाहर निकलते ही बारहसिंघा चमककर कस्बे के घने आबादी क्षेत्र जोगियों के बॉस में घुस गया ।इससे एक और जहा राहत दल के हाथ पांव फूल गए वही क्षेत्रवासियों में दशहत व्यापत हो गयी ।बारहसिंघा मोहल्ले में घूम रहा था और डरे सहमे लोग छतों से नजारा देख रहे थे ।एक बार फिर सीआई राजेश मीणा के नेतृत्व में पुलिस,टीम पुलिस मित्र, वन विभाग और पालिका के दस्ते ने आम लोगो की मदद से बामुश्किल बारहसिंघा को काबू कर पकड़ा और बांधकर ऑटो की सहायता से वन क्षेत्र में छोड़ दिया ।इसके बाद बचाव दल और आम लोगो ने राहत की सास ली ।पूरे ऑपरेशन में अमित भट्ट के नेतृत्व में मुकेश अजमेरा,किशनगोपाल जाट,सावरा शर्मा,विजय शर्मा,विनोद कुमावत,मुकेश सेन,अमरचंद सांखला सहित पूरी टीम पुलिस मित्र का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।

बाइट--राजेश मीणा, थाना प्रभारी, पुष्कर

बाइट-- कैलाश गुर्जर, वन पाल
Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.