अजमेर. जिले में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष विनोद कुमार भरवानी के निर्देशानुसार के रविवार को रन फॉर वन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य डॉ शक्ति सिंह शेखावत ने बयाया कि पर्यावरण की सुरक्षा के उद्देश्य से रन फॉर वन कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
वहीं इस दौरान लोगों को पौधों को गोद लेने के लिए प्रेरित किया. यह मैराथन वैशाली नगर से आरंभ होकर आनासागर चौपाटी तक हुई. मैराथन में सीआरपीएफ के जवान, राजस्थान पुलिस और स्कूली छात्राओं सहित शहर के लोग भी मौजूद रहे. वहीं अजमेर जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा पुलिस अधीक्षक और कुंवर राष्ट्रदीप ने भी मैराथन में दौड़ लगाई.