नसीराबाद (अजमेर). पीसांगन उपखंड क्षेत्र के केसरपुरा गांव में घरेलू गैस सिलेंडर में रिसाव होने से सिलेंडर ने (fire in cylinder)आग पकड़ ली. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने सूचना सराधना स्थित एचपीसीएल तेल डिपो को दी. इसपर मांगलियावास पुलिस के अलावा दमकल व फॉम के सिलेंडर और अन्य संसाधन लेकर मौके पर पहुंचे. एचपीसीएल कर्मियों ने सुलगते गैस सिलेंडर की आग पर काबू पाया तब प्रशासन व ग्रामीणों ने राहत की सांस ली.
जानकारी के अनुसार केसरपुरा गांव निवासी सूरजमल पुत्र रामचंद्र के घर में घरेलू गैस सिलेंडर में रिसाव होने से अचानक आग पकड़ ली. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन लपटें तेज उठने पर सरपंच शक्तिसिंह रावत ने आग की सूचना मांगलियावास थानाधिकारी सुनिल टाडा और एचपीसीएल तेल डिपो सराधना के कंट्रोल रूम को दी जिस पर मांगलियावास पुलिस और एचपीसीएल तेल डिपो सराधना से दमकल व फॉम के सिलेंडर लेकर मौके पर पहुंचे. वहीं आसपास के घरों में मौजूद लोगो के घरों से बाहर खुले व सुरक्षित स्थान भेजकर फॉम व दमकल की मदद से आग पर काबू पाया.
पढ़ें. Fire in forest: कठूमर के जंगलों में लगी भीषण आग, मोर व अन्य पक्षियों की हुई मौत