ETV Bharat / state

अजमेर: आपसी रंजिश के चलते दो पक्षों में लाठी-भाटा जंग, एक दर्जन से अधिक लोग घायल - अजमेर में मारपीट

अजमेर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के एक गांव में बीती रात दो पक्षों के बीच मारपीट और पथराव हो गया. जिसमें करीब एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले में 11 लोगों को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है.

fight in Kakaria village, fight in Ajmer
आपसी रंजिश के चलते दो पक्षों में लाठी-भाटा जंग
author img

By

Published : Jun 10, 2020, 5:17 PM IST

Updated : Jun 10, 2020, 10:58 PM IST

अजमेर. सिविल लाइन थाना क्षेत्र के कांकरिया गांव में देर रात दो पक्षों के बीच आपसी रंजिश को लेकर लाठी-भाटा जंग छिड़ गई. माहौल इस तरह खराब हो गया कि आसपास से तेज-तेज आवाजें आने लगी, वही लोग चीख रहे थे और महिलाओं की आवाजें आ रही थी. जिस पर मामले की सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने 11 लोगों को गिरफ्तार किया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

आपसी रंजिश के चलते दो पक्षों में लाठी-भाटा जंग

बता दें कि इस पूरे घटनाक्रम में लगभग एक दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं. जिनके चोट आने के बाद सभी को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई. पुलिस की मानें तो एक ही समाज के दो पक्षों के बीच पुरानी रंजिश के चलते देर रात लाठी भाटा जंग छिड़ी थी. जिसके बाद कांकरिया गांव का माहौल एकदम बिगड़ गया. वहीं एक समाज के दो पक्षों में पुरानी रंजिश के चलते झगड़ा होना सामने आया है, जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.

पढ़ें- निजी फाइनेंस कंपनी के जोनल मैनेजर ने की आत्महत्या, मरने से पहले लिखा, 'भगवान ऐसे दिन किसी को ना दिखाए'

सिविल लाइन थाना प्रभारी रविश कुमार सांवरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि गुर्जर समाज के दो पक्षों में देर रात्रि को पुरानी रंजिश को लेकर लाठी भाटा जंग हुई थी. जिसमें लगभग एक दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं. इस मामले में 11 लोगों को शांतिभंग के मामले में गिरफ्तार किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. झगड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह लाठी भाटा जंग छिड़ी थी.

अजमेर. सिविल लाइन थाना क्षेत्र के कांकरिया गांव में देर रात दो पक्षों के बीच आपसी रंजिश को लेकर लाठी-भाटा जंग छिड़ गई. माहौल इस तरह खराब हो गया कि आसपास से तेज-तेज आवाजें आने लगी, वही लोग चीख रहे थे और महिलाओं की आवाजें आ रही थी. जिस पर मामले की सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने 11 लोगों को गिरफ्तार किया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

आपसी रंजिश के चलते दो पक्षों में लाठी-भाटा जंग

बता दें कि इस पूरे घटनाक्रम में लगभग एक दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं. जिनके चोट आने के बाद सभी को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई. पुलिस की मानें तो एक ही समाज के दो पक्षों के बीच पुरानी रंजिश के चलते देर रात लाठी भाटा जंग छिड़ी थी. जिसके बाद कांकरिया गांव का माहौल एकदम बिगड़ गया. वहीं एक समाज के दो पक्षों में पुरानी रंजिश के चलते झगड़ा होना सामने आया है, जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.

पढ़ें- निजी फाइनेंस कंपनी के जोनल मैनेजर ने की आत्महत्या, मरने से पहले लिखा, 'भगवान ऐसे दिन किसी को ना दिखाए'

सिविल लाइन थाना प्रभारी रविश कुमार सांवरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि गुर्जर समाज के दो पक्षों में देर रात्रि को पुरानी रंजिश को लेकर लाठी भाटा जंग हुई थी. जिसमें लगभग एक दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं. इस मामले में 11 लोगों को शांतिभंग के मामले में गिरफ्तार किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. झगड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह लाठी भाटा जंग छिड़ी थी.

Last Updated : Jun 10, 2020, 10:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.