अजमेर. कहते हैं कि जब किसी से लगाव हो जाता है और उसे किसी कारणवश छोड़ना पड़ता है तो वह आसान नहीं होता. इन रुखसत के पलों में आंख से आंसू छलक पड़ते हैं. ऐसा ही कुछ नजारा शुक्रवार को अजमेर की सेंट्रल जेल में देखने को मिला.
बता दें कि अजमेर जेल से महिला कैदियों को जोधपुर जेल शिफ्ट किया जा रहा था. इन महिला बंदियों ने अपने द्वारा तैयार किए गए कोरोना गार्डन में लगाए खुद के पौधों को भी स्थानीय महिला बंदियों के सुपुर्द किया और उन्हें इसकी देखरेख की जिम्मेदारी भी दी. जेल प्रबंधन ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान महिला सौ से अधिक बंदियों को अजमेर के महिला बंदी गृह में शिफ्ट कर दिया गया था. जिससे कि कोरोना का संक्रमण नहीं फैले और उन्हें सुरक्षित रखा जा सके.
कंटीली झाड़ियों की जगह उगाए पेड़...
कोरोना गार्डन महिला बंदियों को काम में लगाने के लिए जेल की खाली पड़ी का भूमि पर कोरोना गार्डन विकसित किया था और सभी ने अपने अपने नाम के पौधे भी लगाए थे. जिससे उनका गहरा लगाव हो गया और सभी उनकी देखरेख बच्चों की तरह करने लगे.
अब जेल डीजी के आदेश पर कोटा की बीस और जोधपुर की अस्सी महिला बंदियों को उनकी जेलों के लिए रोडवेज की बसों से रवाना किया गया. गृह वापसी की खुशी लेकिन रुखसत नहीं आसान है. महिला बंदियों ने भी कहा कि वह यहां से रुखसत ले रही है तो उन्हें गृह वापसी को लेकर उत्साह है लेकिन अजमेर के महिला बंदी गृह की यादें और उनके लगाए पौधों के कारण उनकी आंखें नम है. अपनी स्थानीय साथियों को ही यह सुपुर्द किए हैं. जिससे कि उनके लगाए पौधे पेड़ बन सके.