अजमेर. जिले के बड़लिया गांव में एक अमानवीय कृत्य करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जिसमें एक खेत मालिक ने गाय के चारों पांव काट दिए. उसने यह कृत्य केवल इसलिए किया, क्योंकि गाय ने उसके खेत में घुसकर चारा खा लिया था.
वहीं इस घटना से ग्रामीणों में खासा रोष व्याप्त हो गया और उन्होंने प्रदर्शन कर अपने गुस्से को जाहिर किया. साथ ही इसकी पुलिस को रिपोर्ट भी दी. सूचना मिलते ही आदर्श नगर थाने के उपनिरीक्षक कन्हैयालाल मय जाप्ता मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की जांच की.
पढ़ें- जोधपुरः खेत में काम कर रहे किसान परिवार पर 6 लोगों ने किया हमला, एक घायल
उप निरीक्षक कन्हैया लाल ने बताया कि आरोपी सोहनलाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और गाय को मेडिकल के लिए भिजवा दिया गया है. कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी. वही ग्रामीणों ने आरोपी सोहन सिंह के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन की भी चेतावनी दी है.
पढ़ें- अलवर : विवाहिता ने जहर खाकर की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस
पुलिस कर्मी ने जानकारी देते हुए बताया कि बड़लिया के रहने वाले कुलदीप ने वहीं के रहने वाले सोहन पर आरोप लगाते हुए बताया कि उसकी गाय के पैर सोहन ने काट दिए है. सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची. वहीं गाय को मेडिकल के लिए भेज दिया गया है.