ETV Bharat / state

प्रिटिंग प्रेस की 8 इलेक्ट्रॉनिक चिप चुरा फरार हुआ मशीन ऑपरेटर, पुलिस ने 3500 किमी पीछाकर किया गिरफ्तार - इलेक्ट्रॉनिक चिप चुरा फरार हुआ मशीन ऑपरेटर

अजमेर के आदर्श नगर थाना क्षेत्र की एक प्रिंटिंग प्रेस से वहां काम करने वाला मशीन ऑपरेटर 8 इलेक्ट्रॉनिक चिप चुराकर फरार हो (Machine operator theft electronic chip of press) गया. वह इन चिप के बदले पैसों की डिमांड कर रहा था. चिप चले जाने से प्रेस का काम ठप हो गया था. पुलिस ने आरोपी को लगातार पीछा कर गुवाहाटी से पकड़ा.

electronic chip worth Rs 15 lakh stolen in Ajmer by machine operator, arrested from Guwahati
प्रिटिंग प्रेस की 8 इलेक्ट्रॉनिक चिप चुरा फरार हुआ मशीन ऑपरेटर, पुलिस ने 3500 किमी पीछाकर किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 15, 2022, 5:30 PM IST

अजमेर. शहर की आदर्श नगर थाना पुलिस ने एक प्रिटिंग प्रेस में जर्मनी की मशीनों से 15 लाख रुपए की कीमत की इलेक्ट्रॉनिक चिप चोरी करने के मामले में फर्म में काम करने वाले मशीन ऑपरेटर को गिरफ्तार किया (Electronic chip thief arrested from Guwahati) है. शातिराना तरीके से आरोपी पुलिस से बचने के लिए कई बार फोन की सिम, नंबर और लोकेशन बदलता रहा. लेकिन पुलिस ने भी उसका पीछा नहीं छोड़ा. 3500 किलोमीटर का सफर तय कर पुलिस ने आखिरकार चोरी के आरोपी को दबोच ही लिया. पुलिस ने आरोपी से चोरी का सामान बरामद कर लिया है.

आदर्श नगर थाना प्रभारी सुगन सिंह ने बताया कि जर्मनी की प्रिंटिंग प्रेस से 8 इलेक्ट्रॉनिक चिप चोरी करने के मामले में बिहार के दरबंगा निवासी गुंजन सिंह को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिए टीम गठित की गई थी. आरोपी का टीम ने लगातार पीछा किया और उसे 3500 किलोमीटर दूर गुवाहाटी से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के कब्जे से 15 लाख रुपए की कीमत के 8 इलेक्ट्रॉनिक चिप बरामद की गई है.

पढ़ें: Dholpur Theft Case : बाइक से नकदी लेकर भागा शातिर चोर, भीड़ ने की जमकर पिटाई

मालिक को कर रहा था ब्लैकमेल: थाना प्रभारी ने बताया कि गुंजन प्रेस मालिक को ब्लैकमेल कर पैसों की डिमांड कर रहा था. आरोपी ने धमकी दी थी कि प्रेस मालिक उसे रुपए नहीं देगा, तो वह इलेक्ट्रॉनिक चिप को नष्ट कर देगा. हाथी भाटा क्षेत्र के राजेंद्र पुरा निवासी प्रिंटिंग प्रेस मालिक हर्षवर्धन ने जर्मनी से यह मशीन मंगवाई थी. हर्षवर्धन ने बताया कि गुंजन ने व्हाट्सएप चैट के माध्यम से चिप वापस करने की एवज में 20 से 21 हजार की डिमांड की थी. हर्षवर्धन के यहां गुंजन मशीन ऑपरेटिंग का काम करता था. गत 23 नवंबर को हर्षवर्धन ने गुंजन के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था.

पढ़ें: उदयपुर के मणप्पुरम गोल्ड में लूट, 24 किलो सोना और 11 लाख रुपए लूटकर बदमाश फरार

पुलिस को देता रहा गच्चा: थाना प्रभारी ने बताया कि जब पुलिस आरोपी का पीछा कर रही थी, तो वह लगातार मोबाइल सिम और नंबर बदलकर गच्चा देता रहा. इतना ही नहीं, बार-बार अपनी लोकेशन भी बदलता रहता था. वारदात के बाद वह दिल्ली, पटना, पाटलिपुत्र, हिमाचल, सिलीगुड़ी सहित अलग-अलग जगह पर रहकर पुलिस से बचता रहा. आखिरकार उसे असम के गुवाहाटी क्षेत्र से पकड़ लिया गया. उन्होंने बताया कि इस प्रिंटिंग प्रेस में मिठाई, फलों, पानी की बोतलों समेत कई वस्तुओं पर लगने वाले लेबल प्रिंटिंग किए जाते थे. आरोपी के इलेक्ट्रॉनिक चिप लेकर फरार होने के चलते प्रेस का व्यवसाय चौपट हो गया था.

अजमेर. शहर की आदर्श नगर थाना पुलिस ने एक प्रिटिंग प्रेस में जर्मनी की मशीनों से 15 लाख रुपए की कीमत की इलेक्ट्रॉनिक चिप चोरी करने के मामले में फर्म में काम करने वाले मशीन ऑपरेटर को गिरफ्तार किया (Electronic chip thief arrested from Guwahati) है. शातिराना तरीके से आरोपी पुलिस से बचने के लिए कई बार फोन की सिम, नंबर और लोकेशन बदलता रहा. लेकिन पुलिस ने भी उसका पीछा नहीं छोड़ा. 3500 किलोमीटर का सफर तय कर पुलिस ने आखिरकार चोरी के आरोपी को दबोच ही लिया. पुलिस ने आरोपी से चोरी का सामान बरामद कर लिया है.

आदर्श नगर थाना प्रभारी सुगन सिंह ने बताया कि जर्मनी की प्रिंटिंग प्रेस से 8 इलेक्ट्रॉनिक चिप चोरी करने के मामले में बिहार के दरबंगा निवासी गुंजन सिंह को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिए टीम गठित की गई थी. आरोपी का टीम ने लगातार पीछा किया और उसे 3500 किलोमीटर दूर गुवाहाटी से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के कब्जे से 15 लाख रुपए की कीमत के 8 इलेक्ट्रॉनिक चिप बरामद की गई है.

पढ़ें: Dholpur Theft Case : बाइक से नकदी लेकर भागा शातिर चोर, भीड़ ने की जमकर पिटाई

मालिक को कर रहा था ब्लैकमेल: थाना प्रभारी ने बताया कि गुंजन प्रेस मालिक को ब्लैकमेल कर पैसों की डिमांड कर रहा था. आरोपी ने धमकी दी थी कि प्रेस मालिक उसे रुपए नहीं देगा, तो वह इलेक्ट्रॉनिक चिप को नष्ट कर देगा. हाथी भाटा क्षेत्र के राजेंद्र पुरा निवासी प्रिंटिंग प्रेस मालिक हर्षवर्धन ने जर्मनी से यह मशीन मंगवाई थी. हर्षवर्धन ने बताया कि गुंजन ने व्हाट्सएप चैट के माध्यम से चिप वापस करने की एवज में 20 से 21 हजार की डिमांड की थी. हर्षवर्धन के यहां गुंजन मशीन ऑपरेटिंग का काम करता था. गत 23 नवंबर को हर्षवर्धन ने गुंजन के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था.

पढ़ें: उदयपुर के मणप्पुरम गोल्ड में लूट, 24 किलो सोना और 11 लाख रुपए लूटकर बदमाश फरार

पुलिस को देता रहा गच्चा: थाना प्रभारी ने बताया कि जब पुलिस आरोपी का पीछा कर रही थी, तो वह लगातार मोबाइल सिम और नंबर बदलकर गच्चा देता रहा. इतना ही नहीं, बार-बार अपनी लोकेशन भी बदलता रहता था. वारदात के बाद वह दिल्ली, पटना, पाटलिपुत्र, हिमाचल, सिलीगुड़ी सहित अलग-अलग जगह पर रहकर पुलिस से बचता रहा. आखिरकार उसे असम के गुवाहाटी क्षेत्र से पकड़ लिया गया. उन्होंने बताया कि इस प्रिंटिंग प्रेस में मिठाई, फलों, पानी की बोतलों समेत कई वस्तुओं पर लगने वाले लेबल प्रिंटिंग किए जाते थे. आरोपी के इलेक्ट्रॉनिक चिप लेकर फरार होने के चलते प्रेस का व्यवसाय चौपट हो गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.