भिनाय (अजमेर). जिले के भिनाय में मसूदा विधायक राकेश पारीक ने अपने विधानसभा क्षेत्र के बांदनवाड़ा गांव के आस-पास के क्षेत्र में रहने वाले लोगों को एक और बड़ी सौगात दी है. दरअसल, क्षेत्र में करीब 90 लाख की लागत से बिजली की लाइन पहुंचाने का काम शुरू किया गया है.
विधायक राकेश पारीक ने शनिवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के बांदनवाड़ा गांव के आस-पास रहने वाले लोगों को एक और बड़ी सौगात दी है. विधायक राकेश पारीक ने बताया कि कई सालों से बांदनवाड़ा के आस-पास रहने वाले लोगों को बार-बार बिजली कटौती का सामना करना पड़ता था.
साथ ही कई बार बिजली कटौती की समस्याओं को लेकर भी उनके पास शिकायतें आती थी. जिसको देखते हुए राज्य सरकार ने जामोला फीडर से बांदनवाड़ा तक करीब 90 लाख की लागत से लाइन बिछाने का काम शुरू हो गया. वहीं, विधायक ने इस काम का शुभारंभ किया.
विधायक राकेश पारीक ने कहा कि कानपुरा गांव को अब सिंगल फेस लाइट 24 घंटे उपलब्ध होगी, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट में घोषणा में भिनाय में मॉडल स्कूल की स्थापना की जाएगी. बालिका विद्यालय में इंग्लिश विषय फिर से शुरू किया जा रहा है. क्षेत्र में नरेगा के तहत विकास कार्य कराए जा रहे हैं.
पढ़ें- BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 23,24 और 25 फरवरी को पारिवारिक शादी समारोह में रहेंगे पुष्कर
इस दौरान ग्रामीणों से बातचीत करते हुए विधायक राकेश पारीक ने कहा कि क्षेत्र में विकास को लेकर राज्य सरकार की ओर से न कोई कमी रखेगी न ही स्थानीय विधायक की ओर से कोई कमी रहेगी.