ETV Bharat / state

अजमेरः बोर्ड परीक्षाओं के लिए केकड़ी शिक्षा विभाग ने पूरी की तैयारियां, सोशल डिस्टेंसिंग का रखा जाएगा ध्यान - अजमेर केकड़ी न्यूज

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने लॉकडाउन के कारण स्थगित चल रही बोर्ड परीक्षाओं को 18 जून से 30 जून तक कराने का फैसला किया है. गुरुवार से आयोजित होने वाली इन बोर्ड परीक्षाओं के सफल संचालन के लिए अजमेर के केकड़ी में शिक्षा विभाग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है.

Ajmer Kekri News, Rajasthan News
बोर्ड परीक्षाओं के लिए अजमेर में पूरी हुई तैयारियां
author img

By

Published : Jun 17, 2020, 9:37 PM IST

केकड़ी (अजमेर). कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लागू किए गए लॉकडाउन में पूरा देश थम सा गया था. वहीं, लॉकडाउन के कारण सभी शैक्षणिक संस्थानों को भी बंद करना पड़ा था. जिसकी वजह से उस दौरान चल रही परीक्षाएं भी स्थगित हो गई थी. लेकिन अब अनलॉक-1 में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 18 जून से 30 जून तक बोर्ड परीक्षाएं आयोजित कराने का फैसला लिया है. गुरुवार से आयोजित होने वाली इन बोर्ड परीक्षाओं के सफल संचालन के लिए केकड़ी में शिक्षा विभाग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है. गुरुवार को आयोजित होने वाली परीक्षा में 12वीं कक्षा के छात्र-छात्राएं सम्मिलित होंगे.

Ajmer Kekri News, Rajasthan News
बोर्ड परीक्षाओं के लिए अजमेर में पूरी हुई तैयारियां

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार जैन ने बताया कि, सरकार के निर्देशानुसार बोर्ड परीक्षाओं के सफल संचालन के लिए केकड़ी में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, राजकीय पायलट उच्च माध्यमिक विद्यालय, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय और पटेल आदर्श विध निकेतन सहित 5 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. कोरोना संक्रमण की बीमारी को देखते हुए छात्र-छात्राओं की सुरक्षा की दृष्टि से सभी परीक्षा केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा जाएगा. साथ ही सभी परीक्षा केंद्रों में प्रत्येक कमरों और बैठने के स्थान को नगर पालिका का तरफ से सैनिटाइज कराया गया है.

पढ़ेंः परिवहन मंत्री ने पुलिस को लगाई लताड़, कहा- किसी भी अधिकारी को मनमानी और तानाशाही का अधिकार नहीं

वहीं, परीक्षा केंद्रों पर छात्र-छात्राओं को भी मास्क लगाकर आना अनिवार्य होगा. परीक्षा केंद्रों में प्रवेश के दौरान चिकित्सा विभाग की टीम की और से प्रत्येक परीक्षार्थी की स्क्रीनिंग की जाएगी. इसके अलावा परीक्षा केन्द्रों पर विद्यालय प्रशासन की तरफ से सैनिटाइजर और साबुन की व्यवस्था की जाएगी. सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा के सफल आयोजन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली है.

केकड़ी (अजमेर). कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लागू किए गए लॉकडाउन में पूरा देश थम सा गया था. वहीं, लॉकडाउन के कारण सभी शैक्षणिक संस्थानों को भी बंद करना पड़ा था. जिसकी वजह से उस दौरान चल रही परीक्षाएं भी स्थगित हो गई थी. लेकिन अब अनलॉक-1 में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 18 जून से 30 जून तक बोर्ड परीक्षाएं आयोजित कराने का फैसला लिया है. गुरुवार से आयोजित होने वाली इन बोर्ड परीक्षाओं के सफल संचालन के लिए केकड़ी में शिक्षा विभाग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है. गुरुवार को आयोजित होने वाली परीक्षा में 12वीं कक्षा के छात्र-छात्राएं सम्मिलित होंगे.

Ajmer Kekri News, Rajasthan News
बोर्ड परीक्षाओं के लिए अजमेर में पूरी हुई तैयारियां

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार जैन ने बताया कि, सरकार के निर्देशानुसार बोर्ड परीक्षाओं के सफल संचालन के लिए केकड़ी में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, राजकीय पायलट उच्च माध्यमिक विद्यालय, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय और पटेल आदर्श विध निकेतन सहित 5 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. कोरोना संक्रमण की बीमारी को देखते हुए छात्र-छात्राओं की सुरक्षा की दृष्टि से सभी परीक्षा केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा जाएगा. साथ ही सभी परीक्षा केंद्रों में प्रत्येक कमरों और बैठने के स्थान को नगर पालिका का तरफ से सैनिटाइज कराया गया है.

पढ़ेंः परिवहन मंत्री ने पुलिस को लगाई लताड़, कहा- किसी भी अधिकारी को मनमानी और तानाशाही का अधिकार नहीं

वहीं, परीक्षा केंद्रों पर छात्र-छात्राओं को भी मास्क लगाकर आना अनिवार्य होगा. परीक्षा केंद्रों में प्रवेश के दौरान चिकित्सा विभाग की टीम की और से प्रत्येक परीक्षार्थी की स्क्रीनिंग की जाएगी. इसके अलावा परीक्षा केन्द्रों पर विद्यालय प्रशासन की तरफ से सैनिटाइजर और साबुन की व्यवस्था की जाएगी. सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा के सफल आयोजन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.