अजमेर. मौसम विभाग की चेतावनी के बाद अजमेर में आखिरकार झमाझम तेज बरसात ने दस्तक दी. वहीं देर रात्रि से हो रही बारिश के चलते कहीं पर चेहरे पर मुस्कान नजर आई तो कहीं पर चेहरे हताश भी दिखे.जहां बीते दिनों से चल रही भीषण गर्मी से बारिश में निजात दिलाई तो, वही अजमेर के बिहारीगंज स्थित खेतों में लगभग 3 फुट तक पानी भर गया जिसके चलते फसलें खराब हो गई.
बिहारीगंज स्थित खेतों पर बरसात ने अपना कहर ढाया और रात भर चली बरसात से खेतों के पास से गुजर रहे नाले में पानी का उफान आया और वह पानी खेतों में घुस गया. जिस कारण से फसलों में फूल गोभी ,भिंडी और पालक की फसलें खराब हो गई लगभग 40 बीघा जमीन पर लगी फसल पूरी की पूरी बर्बाद हो गई.
जिसकी कीमत लगभग 25 से 30 लाख आंकी जा रही है फसल बर्बाद होने से किसानों के चेहरों पर गम से छा गया और मायूस किसानों ने बताया कि रेलवे की ओर से चलाए जा रहे कार्य के चलते यहां से गुजर रहे नाले को ब्लॉक कर दिया गया था. जिसके बाद पानी के तेज बहाव के आने से पानी पूरा खेतों में घुस आया. वहीं पानी खेत में आने के चलते सारी फसलें बर्बाद हो गई. इन फसलों से लगभग 4 परिवारों का गुजारा होता था.