किशनगढ़ (अजमेर). मार्बल सिटी किशनगढ़ के निकटवर्ती गांव बोराड़ा के दातरी क्षेत्र में गुरुवार को खनन हादसा होने से हड़कंप मच गया. क्षेत्र के पत्थर की कुएं रूपी खदान में बुलडोजर से खुदाई का कार्य किया जा रहा था. तभी खदान ढह गई और बुलडोजर चालक बुलडोजर सहित खदान में दब गया.
खान के ढहने की खबर से क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई. मौके पर बोराड़ा थाना पुलिस पहुंची और आला अधिकारियों को सूचना दी. जानकारी के अनुसार कल्याणपुरा निवासी रामराज गुजर पुत्र रेंगराल लाल गुजर बुलडोजर खान खुदाई का कार्य कर रहा था, तभी असंतुलित होकर खान में दब गया. सूचना मिलते ही अजमेर एसपी कुंवर राष्ट्रदीप सहित प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए.
पढ़ें- जालोर: मोक्षधाम में फर्जी विकास कार्य दिखाकर 3 लाख रुपए का घोटाला, शिकायत के बाद जागा प्रशासन
घटना स्थल पर NDRF और सिविल डिफेन्स की टीम को बुलाया. मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, मगर देर शाम तक बुलडोजर चालक का पता नहीं लगाया जा सका. पूर्व में भी बोराड़ा क्षेत्र में इस तरह के हादसे हो चुके है. प्रशासनिक उदासीनता के चलते क्षेत्र में अवैध रूप से खनन का कार्य जारी है. वहीं मौके पर रेस्क्यू जारी है.