अजमेर. ईद-उल-जुहा के लिए अजमेर की बकरा मंडी में खरीद फरोख्त धीरे-धीरे बढ़ने लगी है. वहीं लोग मुख्तलिफ किस्मों की नस्लों के बकरे खरीद फरोख्त के लिए पहुंचे हुए है.कुर्बानी के लिए इन मुख्तलिफ किस्मों के जानवरों की खरीदारी करने के लिए यूपी, मध्यप्रदेश,गुजरात से खरीदार अजमेर पहुंचे है.
फिलहाल मुल्क के कई इलाकों में बारिश की वजह से ताजीरों को माकूल दाम भी मिलना मुश्किल हो रहा है. यूपी से भी जानवरों के ताजीरों ने अजमेर में ही डेरा डाला हुआ है,हालांकि ताजिर तो मंडी को हल्का बता रहे है, लेकिन खरीदार खुद पहुंचकर जानवरों की आसमान छूते दाम सुनकर ही मायूस हो रहे है.ताजीरों का मानना है कि उनके जानवर खूबसूरत है इस लिये दाम भी ऐसे ही है.
पढ़ेंःसंगीत की प्रतिभाएं अनदेखी का शिकार, ब्यावर में एकमात्र संगीत विद्यालय, उसमें भी शिक्षक नहीं
वहीं कुर्बानी के लिए सेहतमंद और खूबसूरत जानवर खरीदना अब महंगा नजर आता है. मंडी में जानवरों के दाम दस हजार रुपये से शुरू होकर एक लाख पचास हजार रुपये तक पहुंच गए है.खास बात ये है कि खरीदार रकम की तरफ नहीं बल्कि जानवरों की खूबसूरती ओर नस्ल पर ज़्यादा तवज्जों दी रहे है.मंडी में बेहतरीन नस्ल के जानवर तवज्जों का मरकज बने हुए है.