अजमेर. लोकसभा चुनाव सीट अजमेर में मतदान के तीन दिन शेष बचे हैं. ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है. बीजेपी विधायक वासुदेव देवनानी ने सीएम गहलोत पर वंशवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है. वहीं उन्होंने कहा कि जोधपुर में राष्ट्रवाद और वंशवाद के बीच लड़ाई है.
पूर्व शिक्षा मंत्री व बीजेपी विधायक वासुदेव देवनानी ने कहा है कि कांग्रेस आंतरिक सुरक्षा की बात कर रही है. इसका मतलब कांग्रेस भाजपा के झंडे का समर्थन कर रही है. वहीं उन्होंने बांदनवाड़ा में हुई कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की रैली को फ्लॉप करार दिया. देवनानी ने कहा कि राजस्थान सरकार केवल वैभव को बचाने में जुटी है. वहीं सरकार को जनता से सरोकार नहीं है.
मीडिया से बातचीत के दौरान बीजेपी विधायक देवनानी ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार होने के बाद यह पहला मौका है जब लोकसभा चुनाव में उनका प्रतिनिधित्व उनका नहीं होने जा रहा है. कांग्रेस के नेता सिर्फ जोधपुर की गलियों में घूम रहे हैं. जहां राष्ट्रवाद और वंशवाद के बीच चुनाव होने जा रहा है.
देवनानी आरोप लगाया की सीएम केवल अपने पुत्र को जिताने में लगे हुए हैं. वहीं देवनानी के कहा कि विधानसभा में कांग्रेस ने किसी भी तरह से 100 का आंकड़ा जुटा लिया. लेकिन अब अजमेर की जनता भ्रमित होने वाली नहीं है. वहीं बीजेपी विधायक देवनानी ने कहा कि अजमेर में पानी की कटौती लगातार की जा रही है. उन्होंने सवाल किया कि आखिर कब तक यह समस्या जारी रहेगी. यह सोचने वाली बात है.