ETV Bharat / state

अजमेर: प्रशासन को चकमा देकर कर रहे थे मृत्युभोज, पुलिस पहुंची तो भाग छूटे हलवाई

अजमेर जिले के केकड़ी में लॉकडाउन के दौरान कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की है.

राजस्थान समाचार, rajasthan news, अजमेर समाचार, ajmer news
प्रशासन को चकमा देकर कर रहे थे मृत्युभोज
author img

By

Published : May 15, 2021, 11:07 PM IST

केकड़ी (अजमेर). लॉकडाउन में पुलिस और प्रशासन को चकमा देकर मृत्यु भोज का आयोजन कर रहे लोगों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस ने मौके से सामग्री जब्त की. पुलिस कार्रवाई को देखते हुए लोग मौके से भाग गए.

प्रशासन को चकमा देकर कर रहे थे मृत्युभोज

जानकारी के मुताबिक केकड़ी शहर के माली मौहल्ला में पिछले दिनों भूरा लाल माली की मौत हो गई थी. निधन के बाद शनिवार को 12 वें की रस्म पर मृत्यु भोज का आयोजन किया जा रहा था. मृत्यु भोज की सूचना प्रशासन को मिलने पर तहसीलदार राहुल पारीक पुलिस जाप्ते के साथ आयोजन स्थल पहुंचे और समझाइश की. इस पर आयोजनकर्ताओं ने किसी भी तरह का कार्यक्रम नहीं करने की बात कही. इसके बाद दोपहर में एसडीएम सुरेन्द्र सिंह राजपूरोहित को मृत्युभोज करने व 200 लोगों की भीड़ जुटने की सूचना मिली.

यह भी पढ़ें: SPECIAL : मुख्यमंत्री के गृह जिले के गांव सिस्टम से हारे...अब 'महामृत्युंजय' के सहारे

इस पर तहसीलदार राहुल पारीक व कार्यवाहक थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह मय जाप्ते के मौके पर पहुंचे. प्रशासनिक अधिकारियों ने पास के एक बाड़े में जाकर देखा तो दो सौ से तीन सौ लोगों का भोजन बनाया जा रहा था. पुलिस को देखकर खाना बना रहे हलवाई व कारीगर मौके से भाग गए. तहसीलदार ने बताया कि भोजन सामग्री सहित बर्तन को मौके से जब्त कर लिया है. वहीं, मृतक के पुत्र शिवराज माली सहित उसके परिजनों को क्वारंटीन कर दिया गया है. सभी परिजनों की कोरोना जांच की जाएगी.

केकड़ी (अजमेर). लॉकडाउन में पुलिस और प्रशासन को चकमा देकर मृत्यु भोज का आयोजन कर रहे लोगों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस ने मौके से सामग्री जब्त की. पुलिस कार्रवाई को देखते हुए लोग मौके से भाग गए.

प्रशासन को चकमा देकर कर रहे थे मृत्युभोज

जानकारी के मुताबिक केकड़ी शहर के माली मौहल्ला में पिछले दिनों भूरा लाल माली की मौत हो गई थी. निधन के बाद शनिवार को 12 वें की रस्म पर मृत्यु भोज का आयोजन किया जा रहा था. मृत्यु भोज की सूचना प्रशासन को मिलने पर तहसीलदार राहुल पारीक पुलिस जाप्ते के साथ आयोजन स्थल पहुंचे और समझाइश की. इस पर आयोजनकर्ताओं ने किसी भी तरह का कार्यक्रम नहीं करने की बात कही. इसके बाद दोपहर में एसडीएम सुरेन्द्र सिंह राजपूरोहित को मृत्युभोज करने व 200 लोगों की भीड़ जुटने की सूचना मिली.

यह भी पढ़ें: SPECIAL : मुख्यमंत्री के गृह जिले के गांव सिस्टम से हारे...अब 'महामृत्युंजय' के सहारे

इस पर तहसीलदार राहुल पारीक व कार्यवाहक थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह मय जाप्ते के मौके पर पहुंचे. प्रशासनिक अधिकारियों ने पास के एक बाड़े में जाकर देखा तो दो सौ से तीन सौ लोगों का भोजन बनाया जा रहा था. पुलिस को देखकर खाना बना रहे हलवाई व कारीगर मौके से भाग गए. तहसीलदार ने बताया कि भोजन सामग्री सहित बर्तन को मौके से जब्त कर लिया है. वहीं, मृतक के पुत्र शिवराज माली सहित उसके परिजनों को क्वारंटीन कर दिया गया है. सभी परिजनों की कोरोना जांच की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.