अजमेर. दरगाह कमेटी सदर आमिर खान पठान ने बुधवार को सिविल लाइंस स्थित ख्वाजा मॉडल स्कूल में सेहत बाग का फीता काटकर उद्घाटन किया, जहां ओपन जिम की तर्ज पर तैयार किए गए सेहत बाग में बच्चों को निशुल्क सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी.
अमीन खान पठान के मुताबिक बच्चों को बेहतर सुविधा मिलेगी बल्कि ओपन जिम ख्वाजा मॉडल स्कूल स्पोर्ट्स एकेडमी के विकास में मील का पत्थर साबित होगी. इस खास मौके पर नाजिम अशफाक हुसैन ने सभी अतिथियों का शुक्रिया अदा किया. वहीं दरगाह कमेटी ने इस अवसर पर साल 2021 के कैलेंडर का विमोचन भी किया. जिसमें साल बड़की तिथियों के साथ दरगाह शरीफ में आयोजित होने वाले विभिन्न आयोजनों की पूरी जानकारी दी गई. 'सेहत बाग' का उद्घाटन और कैलेंडर के विमोचन के दौरान आकर्षण का केंद्र है. इस अवसर पर उन्होंने समारोह में हिस्सा लेकर मशीनों पर वर्जित कर युवाओं को फिट रहने का भी आह्वान किया है.
यह भी पढ़ें. 4 मई से CBSE की परीक्षाएं, क्या बोले छात्र?
वहीं खास मौके पर उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को स्वस्थ रहने की जरूरत है. इसके लिए सभी के लिए एक बेहतर साबित हो गए स्वस्थ रहने के लिए ओपन जिम और कसरत करने की जरूरत है.