अजमेर. शहर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अजमेर दक्षिण विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे हेमंत भाटी के नेतृत्व में जिला शिक्षा अधिकारी व संयुक्त निदेशक के कार्यालय में प्रदर्शन कर उनका घेराव किया. उनका आरोप है कि जिला शिक्षा अधिकारी बीजेपी एजेंट की तरह काम कर रहे हैं और उनके कामों को नजरअदांज किया जा रहा है.
वहीं, कांग्रेस नेता हेमंत भाटी के नेतृत्व में यूथ कांग्रेस और NSUI के कार्यकर्त्ता इकठ्ठा हुए थे. इसके बाद नारेबाजी करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी देवी सिंह कच्छावा के कार्यालय में जा पहुंचे. जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कोरोना काल में भी कार्यालय में सरकार की गाइडलाइन के नियमों की धज्जियां उड़ाई.
जानकारी के मुतबिक जिला शिक्षा अधिकारी के दफ्तर में एलडीसी की काउंसलिंग के बीच कांग्रेसियों ने हंगामा भी किया. इस दौरान कांग्रेस नेता हेमंत भाटी ने जिला शिक्षा अधिकारी देवी सिंह कच्छावा को कहा कि मेरी डिजायर पर काम क्यों नही हुआ तभी कच्छावा ने कहा कि आपकी डिजायर ही नहीं मिली. वहीं, कच्छावा ने कहा कि जनप्रतिनिधियों के काम को वरीयता दी जाती है. कांग्रेसी जनप्रतिनिधियों की डिजायर पर ही प्रतिनियुक्ति आदेश दिये गए हैं.
इस बीच यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष यासिर चिश्ती भड़क उठे और उन्होंने कच्छावा को बीजेपी का एजेंट कहते हुए धमकी भी दे डाली. वहीं, जिला शिक्षा अधिकारी देवी सिंह कच्छावा ने बताया कि कांग्रेसी कार्यकर्त्ताओं का व्यवहार गलत था. बता दें कि एलडीसी भर्ती के लिए कॉउंसलिंग भी की जा रही थी, लेकिन कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं ने राजकीय कार्य मे बाधा डाला है.
पढ़ें: अजमेरः केकड़ी में 2 कारोबरियों से पकड़ी लाखों रुपए की GST चोरी
कच्छावा के दफ्तर में हंगामे के बाद कांग्रेसी संयुक्त निदेशक कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने घेराव कर अपनी नाराजगी व्यक्त की. कांग्रेसियों को झटका तब लगा जब संयुक्त निदेशक दीप चंद बुनकर ने अपने पीए से कांग्रेसियों को कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की डिजायर दिखाई. कांग्रेस नेता हेमंत जैन ने कहा कि विभाग में कांग्रेसियों को नजरअंदाज किया जाता है. कार्यकर्त्ताओं की अपेक्षा रहती है कि अपनी सरकार में उनके परिजनों के काम होंगे.
लेकिन विभाग में बीजेपी के लोग अभी भी हैं जो कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों को गुमराह कर अपने लोगों के लिए उनकी डिजायर का बेजा इस्तेमाल कर रहे हैं. वहीं, कांग्रेस जनप्रतिनिधियों से भी मिलकर उन्हें कहा जाएगा कि वे अपनी डिजायर व्यक्ति को देखकर दें. उन्होंने कहा कि शिक्षा राज्य मंत्री से मिलकर जिला शिक्षा अधिकारी को हटाने की मांग करेंगे.