अजमेर. कांग्रेस का संकल्प पत्र भाजपा के जुमले पत्र पर भारी पड़ रहा है. यह कहना है कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका लांबा का. मंगलवार को अलका लांबा ख्वाजा नगरी अजमेर के दौरे पर रहीं. लांबा ने कहा कि केंद्र सरकार की 5 लाख रुपए तक की आयुष्मान भारत योजना पर 25 लाख रुपए की चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा भारी पड़ रहा है. कांग्रेस ने अपने संकल्प पत्र में इसको 25 लाख रुपए से बढ़ाकर 50 लाख रुपए कर दिया है.
उन्होंने कहा कि 2 लाख रुपए तक का किसानों का कर्ज माफ होगा साथ ही बेरोजगार युवाओं को 5 लाख रुपये तक का बिना ब्याज का ऋण मिलेगा. देश में केवल राजस्थान में ही 500 रुपये में गरीबों को गैस सिलेंडर मिल रहा था लेकिन अब सभी को 450 रुपये में गैस सिलेंडर लेने की घोषणा संकल्प पत्र में की गई है. लांबा ने केंद्र पर तंज कसते हुए कहा कि मोदी सरकार गैस सिलेंडर पर 600 रुपए अधिक वसूल रही है.
पढ़ें:मल्लिकार्जुन खड़गे का पीएम मोदी पर निशाना, बोले- "वो झूठों के सरदार हैं"
अलका लांबा का बीजेपी पर तंज: उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार अब कह रही है कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार रेवड़िया बांट रही है, जबकि कांग्रेस कह रही है की बढ़ती हुई महंगाई और बेरोजगारी पर यह लोगों को राहत है. उन्होंने कहा कि पेट्रोल- डीजल से सरकार ने 30 हजार करोड़ रुपए कमाया है. इसमें 16 हजार करोड़ का जहाज लिया। 20 हजार करोड का नया संसद भवन बनाया गया. पूंजीपति मित्र गौतम अडाणी के कर्ज माफ हो रहे हैं. यही खजाना अगर गरीब, मजदूर, किसान, महिलाओं को प्रदेश में दिया जा रहा है तो भाजपा को मिर्ची लग रही है.
बीजेपी ध्रुवीकरण करने में जुटी हुई है: लांबा ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी उदयपुर जाते है और चुनाव में उन्हें कन्हैया लाल याद आते हैं. 1 वर्ष से कन्हैया लाल का परिवार न्याय मांग रहा है. कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका लांबा ने कहा कि मोदी जी भूल गए कि उदयपुर में कन्हैयालाल का हत्यारा भाजपा का ही है. भाजपा के बड़े नेताओं के साथ उसकी तस्वीर जग जाहिर हुई थी. गहलोत सरकार ने हत्याकांड के आरोपी को तुरंत कार्रवाई करते हुए पकड़ लिया और आश्रितों को 50 लाख रुपए और सरकारी नौकरी दी गई. उन्होंने कहा कि कन्हैया लाल हत्याकांड का मामला अमित शाह के अधीन एनआईए एक साल से देख रही है.उन्होंन कहा कि कांग्रेस मांग करती है कि फास्ट ट्रैक में केस चला कर उन्हें फांसी पर क्यों नहीं चढ़ाते हैं.लांबा ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि इस मामले को लेकर बीजेपी ध्रुवीकरण करने में जुटी हुई है. लेकिन अब बीजेपी की दाल नहीं गलने वाली है.
भाजपा को महिला सुरक्षा की बात नहीं करनी चाहिए : अलका लंबा ने कहा कि महिला सुरक्षा कांग्रेस के लिए हमेशा से मुद्दा रहा है. चाहे कांग्रेस सरकार में रही हो या नहीं रही हो. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को महिला सुरक्षा की बात ही नहीं करनी चाहिए. हरियाणा में डबल इंजन की भाजपा की सरकार होने के बावजूद दुनिया में देश का नाम करने वाली साक्षी मलिक को भाजपा सरकार ने न्याय नहीं दिया. दिल्ली पुलिस ने एफआईआर तक दर्ज नहीं की. सांसद बृजभूषण पर यौन शोषण के आरोप हैं. लांबा ने बीजेपी पर प्रहार करते हुए कहा कि 7वीं बार राम रहीम को पैरोल पर छोड़ा गया है. भाजपा को हक नहीं है कि यह महिलाओं की सुरक्षा को लेकर बात करे.
भारत जोड़ो यात्रा मील का पत्थर: भाजपा के जुमला और ध्रुवीकरण को कर्नाटक और हिमाचल में जनता ने जवाब दे दिया है दोनों जगह पर भाजपा की डबल इंजन की सरकार थी. ध्रुवीकरण के लिए भाजपा ने वहां क्या नहीं किया बजरंगबली का अपमान तक कर दिया. बजरंगबली ने ऐसा घोटा घुमाया की डबल इंजन की सरकार ओंधे मुंह वहां गिर गई. लांबा ने कहा कि महंगाई, किसान, गिरता रुपया, गिरती अर्थव्यवस्था, अग्नि वीर योजना लाकर सेना को कमजोर किया जा रहा है. इन सभी मुद्दों को लेकर एक बार फिर जनता कांग्रेस की ओर देख रही है. उन्होंने कहा कि चुनाव में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा मील का पत्थर साबित होने जा रही है.