अजमेर. सिविल क्षेत्र स्थित जवाहर स्कूल के खेल मैदान पर संभाग स्तरीय कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन 31 मार्च को होगा. सीएम अशोक गहलोत, प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा और गोविंद सिंह डोटासरा समेत कांग्रेस के कई दिग्गज नेता कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत करेंगे. कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर व्यापक स्तर पर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. बुधवार को आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र सिंह राठौड़ ने कार्यकर्ता सम्मेलन के बारे में प्रेस वार्ता आयोजित कर जानकारी दी.
आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि सम्मेलन में संभाग के सभी कांग्रेस के पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और विभिन्न चुनाव में हारे हुए प्रत्याशियों को आमंत्रित किया गया है. टोंक जिला अजमेर संभाग का ही हिस्सा है, इसलिए सचिन पायलट सहित सभी पदाधिकारी कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में मौजूद रहेंगे. राठौड़ ने बताया कि कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में करीब 8 से 10 हजार कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे.
पढ़ें. गहलोत बोले- षड्यंत्र कर खत्म की गई राहुल गांधी की सदस्यता, केंद्र के मंत्रियों को बताया नकारा
आरटीडीसी चेयरमैन राठौड़ ने कार्यकर्ता सम्मेलन के एजेंडे के बारे में बताया कि राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं के अलावा केंद्र के खिलाफ लड़ाई की रणनीति पर भी चर्चा होगी. उन्होंने कहा कि संगठन को मजबूती देने और रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया जारी है. असंतुष्ट कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से नेता बातचीत कर उन्हें संतुष्ट कर रहे हैं.
राहुल गांधी के साथ पूरा विपक्ष एकजुट : राठौड़ ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी देश में एकमात्र ऐसे नेता हैं जो निडरता के साथ बीजेपी सरकार से लोकसभा से लेकर सड़क तक सवाल पूछ रहे हैं. उनके सवाल के जवाब देने के बजाय केंद्र सरकार उनके खिलाफ षड्यंत्र कर रही है. राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता को खत्म किया गया. अब उन्हें उनके सरकारी बंगले से निकालने के आदेश जारी कर, उनका अपमान किया जा रहा है. इंदिरा गांधी और उनके पुत्र राजीव गांधी ने देश के लिए बलिदान दिया था. उनके परिजनों को आज प्रताड़ित किया जा रहा है.
राठौड़ ने आरोप लगाते हुए कहा कि राहुल गांधी ने सवाल किया था कि अडाणी कंपनी में 20 हजार करोड़ रुपए कहां से आए. सवाल करना लोकतांत्रिक अधिकार है, लेकिन जवाब देने के बजाय बीजेपी सरकार षड्यंत्र और तानाशाही पर उतर आई है. पहले राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को रोकने का प्रयास किया गया. अब राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता को खत्म किया गया. राठौड़ ने कहा कि कांग्रेसी ही नहीं पूरा विपक्ष राहुल गांधी के साथ खड़ा है. देश की जनता में गुस्सा है, आने वाले वक्त में जनता बीजेपी को करारा जवाब देगी.