अजमेर. स्वाभिमान भोज रसोई का अजमेर (Swabhiman Bhoj Rasoi in Ajmer) में उद्घाटन करने आए कांग्रेस सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी देसाई को पिछला बकाया गले पड़ गया. हुआ यूं कि अलवर गेट परीक्षित स्वाभिमान भोज रसोई के उद्घाटन समारोह के बाद लालजी देसाई जैसे बाहर निकले एक हलवाई ने उनसे पुराने खाने का बकाया राशि मांग ली. नाराज हलवाई का उलाहने सुनकर लाल जी देसाई को आगे बढ़ना पड़ गया.
पीड़ित हलवाई मिलिंद खंडेलवाल ने बताया कि 2 साल से वह अपनी बकाया राशि के लिए सेवादल पदाधिकारियों के चक्कर लगा रहा है. खंडेलवाल का आरोप है कि 2019 में 11, 12, 13 और 14 फरवरी को कायड़ विश्राम स्थली पर कांग्रेस सेवा दल के राष्ट्रीय अधिवेशन हुआ था.
अधिवेशन में तत्कालीन कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी भी आए थे. जिसमें सीएम अशोक गहलोत, तत्कालीन उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट सहित राष्ट्रीय कांग्रेस और प्रदेश कांग्रेस के कई बड़े पदाधिकारी भी अधिवेशन में शिरकत करने आए थे. उस वक्त चार दिन में नाश्ता, लंच और डिनर की ढाई लाख लोगों का खाना ठेके पर बनवाया गया था. मदार गेट निवासी मिलिंद खंडेलवाल को खाने का 71 लाख में ठेका दिया गया था.
यह भी पढ़ें. डोटासरा के विवादित बयान को लेकर भाजपा राष्ट्रीय मंत्री ने कहा-यह महिला विरोधी और दूषित मानसिकता वाला
हलवाई का कहना है कि चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा (Raghu Sharma) और कांग्रेस सेवादल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल जी देसाई ने पूरे पैसे देने का आश्वासन दिया था. अधिवेशन को 2 साल बीत गए लेकिन ठेकेदार हलवाई को उसके काम की एवज में 35 लाख रुपए ही मिले हैं. जबकि शेष 36 लाख अभी तक बकाया. हलवाई मिलिंद सीएम अशोक गहलोत (CM Gehlot), सचिन पायलट (Sachin Pilot), डॉ. रघु शर्मा और विधायक राकेश पारीक तक को पैसे का तकाजा कर चुका है.
यह भी पढ़ें. बाजरे पर MSP को लेकर भाजपा का वार, प्रवक्ता बोले- केन्द्र को गहलोत सरकार के अनुशंसा पत्र का इंतजार
हलवाई मिलिंद खंडेलवाल का आरोप है कि उससे काम करवाकर कांग्रेसी खाना गए. लेकिन पैसे देने में अब आनाकानी कर रहे हैं. उसने बताया कि अजमेर स्वाभिमान भोज के उद्घाटन समारोह में आए लाल जी देसाई को भी बकाया राशि देने के लिए कहा लेकिन वह उल्टा कह रहे कि खाने का पैसा डबल ले रहे हो. खण्डेलवाल ने बताया कि मार्केट से पैसा उधार कर उसने कांग्रेस सेवा दल के अधिवेशन में हलवाई का कार्य किया था. बकायेदारों ने उसका जीना हराम कर रखा है.
2 साल से वह अभी तक ब्याज भर रहा है. उसने कहा कि अब उसकी आर्थिक स्थिति खराब हो चुकी है और आत्महत्या करने की नौबत आ गई है. उसने यह भी कहा कि यदि डिप्रेशन में आकर वह आत्महत्या जैसा कदम उठाता है तो उसके जिम्मेदार रघु शर्मा और लाल जी देसाई होंगे.