ETV Bharat / state

वरिष्ठ नागरिकों को किराए में रियायत पर ये बोले रेल मंत्री, अजमेर को दी सौगातें... - हिंदुस्तान की अर्थव्यवस्था

देश में नई क्रांति आई है. दुनिया के सक्षम देशों में भी महंगाई चरम पर है और वहां परिस्थितियां बिगड़ी हुई हैं. ऐसे में भारत दुनिया को रास्ता दिखा रहा है. ये कहना है रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का. उन्होंने कहा कि पहले हिंदुस्तान की अर्थव्यवस्था को हल्के में लिया जाता था, लेकिन अब स्थितियां बदल चुकी हैं. वहीं, वरिष्ठ नागरिकों को किराए में रियायत पर बड़ी बात कही.

Ashwini Vaishnav in Ajmer
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव
author img

By

Published : Nov 22, 2022, 10:12 PM IST

अजमेर. रेल, संचार, इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि देश अर्थ नीति से चलता है और अर्थ नीति का आधारभूत बैंकिंग है. इससे पहले बैंकिंग को खोखला कर रख था. बैंको में कैसे-कैसे स्कैम हुए थे. हिंदुस्तान की अर्थव्यवस्था को हल्के में लिया जाता था. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव मंगलवार को अजमेर में थे. यहां उन्होंने फॉयसागर रोड स्थित सीआरपीएफ जीसी 2 में आयोजित रोजगार मेले में शिरकत की. वैष्णव ने मंच से मजबूत हो रही देश की अर्थ व्यवस्था के बारे में बताया. वहीं, फोर्स में नियुक्तियां पाने वाले अभ्यर्थियों को देश भक्ति का मूल मंत्र भी दिया.

मंच से सभा को संबोधित करते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि सत्ता में आने के बाद 2014 से 2019 तक की अवधि का समय बैंकिंग व्यवस्था को ठीक करने में लगा. इससे देश की आर्थिक व्यवस्था में सुधार आया. इकोनॉमी बढ़ने का समय (Condition of Indian Economy) आया तो कोविड-19 आ गया। दो वर्ष कोविड-19 में नुकसान हुआ. देश में अब फिर से परिस्थितियां सुधरी हैं.

क्या कहा रेल मंत्री ने...

उन्होंने कहा कि आज भारत में अप्रैल से लेकर अगस्त माह तक एवरेज 15 से 16 लाख रोजगार हर महीने देश में पैदा हो रहे हैं. इसके आंकड़े सामने हैं. यह देश में नई सोच का परिणाम है. रेल मंत्री ने कहा कि एप्पल आईफोन 14 आज देश में बन रहा है. देश में नई क्रांति आई है. दुनिया के सक्षम देशों में भी महंगाई चरम पर है. वहां परिस्थितियां बिगड़ी हुई हैं. ऐसे में भारत दुनिया को रास्ता दिखा रहा है. उन्होंने कहा कि आज से 10-15 साल पहले चूल्हा जब जलता था तो धुंआ आता था. मां परेशान होती थी. मोदी ने परिस्थितियां बदली, आज हर घर में गैस चूल्हा है. उन्होंने कहा कि सरकार रोजगार की ओर ध्यान दे रही है. 71 हजार नौकरियां दी गई हैं.

राजस्थान सरकार पर साधा निशाना : रोजगार मेले में शामिल होने के बाद बातचीत में उन्होंने कहा कि 10 लाख लोगों को रोजगार केंद्र सरकार देगी. इतना बड़ा अभियान संपूर्ण पारदर्शिता के साथ हो रहा है, लेकिन कुछ राज्य ऐसे हैं जहां पेपर लीक और भ्रष्टाचार होते हैं. पुष्कर-मेड़ता रेल मार्ग के सवाल पर (Electric Passenger Train in Rajasthan) उन्होंने कहा कि पुष्कर-मेड़ता को जोड़ने वाले रेल मार्ग के लिए सर्वे पूरा हो गया है. पीएम नरेंद्र मोदी से चर्चा कर इसकी स्वीकृति दिलाई जाएगी. उन्होंने कहा कि सांसद भागीरथ चौधरी भी लगातार इस प्रोजेक्ट की मांग कर रहे हैं. डीपीआर अप्रूव होने के बाद जल्द काम शुरू होगा.

पढ़ें : रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव बोले, देश के 200 स्‍टेशनों को बनाएंगे वर्ल्‍ड क्‍लास

परिस्थितियां कुछ भी हों, पहले देश : रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सीआरपीएफ जीसी 2 में 193 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र (Job Fair in Rajasthan) देने के साथ ही उन्हें देशभक्ति का मूल मंत्र भी दिया. उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में अनुशासन जरूरी है. एक समय वह भी जीवन में आता है जब आप निर्णय लेने की स्थिति में होंगे. उस वक्त कैसी भी परिस्थितियां रहें, लेकिन आपको सदैव याद रखना है कि राष्ट्र प्रथम. यानी देश सबसे पहले है.

जगतपिता ब्रह्मा के किए दर्शन : रोजगार मेले के बाद केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव तीर्थ नगरी पुष्कर पहुंचे, जहां उन्होंने मंदिर पहुंच कर जगतपिता ब्रह्मा का आशीर्वाद लिया. वहीं, पुष्कर सरोवर की पूजा-अर्चना की. बाद में रेल मंत्री कबीर मंदिर गए. उसके बाद वह अजमेर के लिए रवाना हुए. यहां उनका बीजेपी कार्यालय में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने और उसके बाद रेलवे लोको और कैरिज कारखाने में निरीक्षण का कार्यक्रम था.

रेल यात्रियों को 55 प्रतिशत सब्सिडीः रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने कहा कि रेल यात्रियों को खर्च के अनुपात में 55 प्रतिशत सब्सिडी दी जाती है. यह खर्च किसी राज्य के बजट के समकक्ष हो सकता है. वैष्णव ने कहा कि 58 हजार करोड़ रुपए पेंशन, 97 हजार करोड़ रुपए वेतन और 40 हजार करोड़ रुपए बिजली के वार्षिक खर्चा है. रेलवे की बड़ी व्यवस्था को कम दाम पर चलाना आसान नहीं है. इसके अलावा ट्रेनों की मरम्मत और सेफ्टी के खर्च भी शामिल है. यह बात उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों को किराए में रियायत देने पर कही.

बीजेपी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने कहा कि पोस्टल विभाग में डिजिटल पेमेंट शुरू किया गया है. उसी तरह से ट्रेन में भी यात्रियों की सुविधा के लिए डिजिटल पेमेंट व्यवस्था शुरू जल्द की जाएगी. वैष्णव ने बातचीत में अजमेर को आगामी दिनों में मिलने वाली सौगातों के बारे में जानकारी दी. वहीं राजस्थान सरकार पर भी जमकर निशाना साधा. आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए राजस्थान में उनकी भूमिका के सवाल पर उन्होंने कहा कि वह बीजेपी के कार्यकर्ता हैं. पीएम मोदी ने उन्हें रेल मंत्री बनने का मौका दिया है. इससे ज्यादा और कोई उनकी भूमिका नहीं है.

अजमेर को मिलेगी यह सौगातेंः मंत्री वैष्णव ने कहा कि पुष्कर मेड़ता रेल मार्ग बनाए जाने की वर्षों पुरानी मांग को वह पीएम मोदी के समक्ष रखेंगे. उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही प्रस्ताव को स्वीकृति मिलेगी और रेल मार्ग का कार्य भी शुरू होगा. उन्होंने कहा कि अजमेर जंक्शन को पीएम मोदी ने देश के 200 वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन बनाने की मुहिम में शामिल किया है. वर्ल्ड क्लास डिजाइन, कंस्ट्रक्शन के हिसाब से रेलवे स्टेशन तैयार किया जाएगा. हालांकि नागरिकों से भी इस संबंध में उनकी राय जानी जाएगी. उन्होंने बताया कि अजमेर रेल कारखाने में नई टेक्नोलॉजी का काम शुरू होने जा रहा है. वंदे भारत ट्रेन की मरम्मत का काम अजमेर कारखाने को सौंपा गया है. वर्ल्ड क्लास आधुनिक ट्रेन के संदर्भ में रेलवे के इंजीनियर और कर्मचारियों से भी बातचीत हुई है.

आवश्यक उपकरण और संसाधन की लिस्टिंग करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वह जल्द ही रेलवे बोर्ड को आवश्यक सामग्री का प्रस्ताव बनाकर भेजें. उन्होंने यह भी बताया कि फरवरी माह से हर महा चार ट्रेन वंदे भारत की निर्मित हो होगी. फिलहाल एक माह में 2 ट्रेनें बन रही है. आगामी अप्रैल-मई तक अजमेर को भी वंदे भारत ट्रेन का लाभ मिलेगा. उन्होंने कहां की अजमेर से मांग रही है कि यहां से गुजरने वाली किसी भी एक ट्रेन का नाम सम्राट पृथ्वीराज चौहान के नाम से रखा जाए. इस प्रस्ताव पर जल्द ही कार्रवाई कर अजमेर की मांग पूरी की जाएगी.

पीएम का 10 लाख बेरोजगार युवाओं को नौकरी देने का संकल्पः रेल मंत्री ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी ने 10 लाख बेरोजगार युवाओं को नौकरी देने का संकल्प लिया है. इस कड़ी में पिछली धनतेरस पर 75 हजार और अब 76 हजार युवाओं को नौकरी के लिए नियुक्ति पत्र दिए गए हैं.

ओल्ड पेंशन स्कीम पर बोले मंत्री वैष्णवः मंत्री वैष्णव ने कहा कि ओल्ड पेंशन स्कीम जटिल विषय है. इसके दूरगामी प्रभाव क्या होंगे यह देखने वाली बात है. हमें ऐसा कोई काम नहीं करना चाहिए जिससे अगले पीढ़ी यह न कहे कि हम ने देश के लिए क्या किया?. देश प्रथम की सोच के साथ चलना चाहिए और गंभीरता से सोच विचार कर ही ऐसे निर्णय लेना चाहिए. केवल प्रलोभन वाले नारे देकर देश निर्माण करना चाहते हैं तो ऐसे देश का निर्माण नहीं हो सकता.

राजस्थान में परिवर्तन निश्चितः राजस्थान की वर्तमान सरकार में राष्ट्रीय निर्माण, राजस्थान का भविष्य बनाने की बात, नौजवानों के सपनों को साकार करने की बात, ऐसा कोई भी निर्णय राजस्थान सरकार नहीं ले रही है. उन्होंने कहा कि रोजगार की दृष्टि से देखें तो 7 से 8 परीक्षाएं राजस्थान में ऐसी हुई है, जिसमें 20 से 22 लाख अभ्यर्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया है. पेपर लीक और भ्रष्टाचार के मामले सामने आए हैं. इसके मुकाबले मोदी सरकार केंद्र की परीक्षाओं को सुव्यवस्थित तरीके से करवा रही है. उन्होंने कहा कि हाल ही में रेलवे की ग्रुप डी परीक्षा हुई, इसमें एक करोड़ अभ्यार्थी पंजीकृत हैं. 87 लाख अभ्यर्थी परीक्षा में बैठे हैं. कहीं से भी कोई शिकायत नहीं आई है, यह मोदी के काम करने का तरीका है. राजस्थान में पारदर्शिता के साथ विकास हो यह जनता चाहती है. अगले चुनाव में राजस्थान में परिवर्तन निश्चित है. उन्होंने राहुल गांधी के गुजरात दौरों पर भी तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी गुजरात के दौरे कर रहे हैं अच्छी बात है, लेकिन उन्हें देखना चाहिए कि वह किन लोगों के साथ दौरे कर रहे हैं. राष्ट्र विरोध में काम कर रहे लोग उनके साथ दौरे में शामिल होते हैं. रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने बीजेपी कार्यालय पहुंचकर बीजेपी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं और नेताओं से मुलाकात की. अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी और शहर अध्यक्ष डॉ प्रियशील हाड़ा ने उनका अभिनंदन किया.

दौसा व इसके आसपास के स्टेशनों से जुड़ी समस्याओं का मांग पत्र लिया : रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव मंगलवार की रात करीब सवा नौ बजे दौसा रेलवे स्टेशन पर पहुंचे. यहां बीजेपी सांसद जसकौर मीणा सहित भाजपा के कार्यकर्ताओं ने उनकी अगवानी की और स्वागत किया. इसके बाद बीजेपी सांसद जसकौर मीणा ने दौसा संसदीय क्षेत्र के रेलवे स्टेशनों से जुड़ी समस्याओं एवं मांगों के संबंध में रेल मंत्री को ज्ञापन भी दिया. इस ज्ञापन में दौसा रेलवे स्टेशन पर गरीब रथ और डबल डेकर ट्रेन के ठहराव की मांग रखी गई साथ ही बांदीकुई में आगरा फोर्ट ट्रेन के ठहराव की भी डिमांड की गई. इस ज्ञापन में बसवा और बस्सी में भी ट्रेनों के ठहराव की डिमांड की गई, साथ ही दौसा रेलवे स्टेशन पर रेल लाइन के बीच बैरियर लगाने की भी मांग रखी गई, ताकि ट्रेन से उतरते समय दुर्घटना की संभावना नहीं रहे.

इस दौरान सांसद जसकौर मीणा ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि उनके द्वारा दिया गया मांग पत्र पूरा होगा और दौसा जिले के सभी रेलवे स्टेशनों से जुड़ी समस्याओं का समाधान होगा दौसा में कुछ देर रुकने के बाद रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव स्पेशल ट्रेन से सीधे दिल्ली के लिए रवाना हो गए. वहीं, उनके प्रस्तावित कार्यक्रमों में बांदीकुई, अलवर व रेवाड़ी में रुकने का कार्यक्रम था, लेकिन एन वक्त पर इन रेलवे स्टेशन पर रुकने का कार्यक्रम निरस्त कर दिया गया.

अजमेर. रेल, संचार, इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि देश अर्थ नीति से चलता है और अर्थ नीति का आधारभूत बैंकिंग है. इससे पहले बैंकिंग को खोखला कर रख था. बैंको में कैसे-कैसे स्कैम हुए थे. हिंदुस्तान की अर्थव्यवस्था को हल्के में लिया जाता था. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव मंगलवार को अजमेर में थे. यहां उन्होंने फॉयसागर रोड स्थित सीआरपीएफ जीसी 2 में आयोजित रोजगार मेले में शिरकत की. वैष्णव ने मंच से मजबूत हो रही देश की अर्थ व्यवस्था के बारे में बताया. वहीं, फोर्स में नियुक्तियां पाने वाले अभ्यर्थियों को देश भक्ति का मूल मंत्र भी दिया.

मंच से सभा को संबोधित करते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि सत्ता में आने के बाद 2014 से 2019 तक की अवधि का समय बैंकिंग व्यवस्था को ठीक करने में लगा. इससे देश की आर्थिक व्यवस्था में सुधार आया. इकोनॉमी बढ़ने का समय (Condition of Indian Economy) आया तो कोविड-19 आ गया। दो वर्ष कोविड-19 में नुकसान हुआ. देश में अब फिर से परिस्थितियां सुधरी हैं.

क्या कहा रेल मंत्री ने...

उन्होंने कहा कि आज भारत में अप्रैल से लेकर अगस्त माह तक एवरेज 15 से 16 लाख रोजगार हर महीने देश में पैदा हो रहे हैं. इसके आंकड़े सामने हैं. यह देश में नई सोच का परिणाम है. रेल मंत्री ने कहा कि एप्पल आईफोन 14 आज देश में बन रहा है. देश में नई क्रांति आई है. दुनिया के सक्षम देशों में भी महंगाई चरम पर है. वहां परिस्थितियां बिगड़ी हुई हैं. ऐसे में भारत दुनिया को रास्ता दिखा रहा है. उन्होंने कहा कि आज से 10-15 साल पहले चूल्हा जब जलता था तो धुंआ आता था. मां परेशान होती थी. मोदी ने परिस्थितियां बदली, आज हर घर में गैस चूल्हा है. उन्होंने कहा कि सरकार रोजगार की ओर ध्यान दे रही है. 71 हजार नौकरियां दी गई हैं.

राजस्थान सरकार पर साधा निशाना : रोजगार मेले में शामिल होने के बाद बातचीत में उन्होंने कहा कि 10 लाख लोगों को रोजगार केंद्र सरकार देगी. इतना बड़ा अभियान संपूर्ण पारदर्शिता के साथ हो रहा है, लेकिन कुछ राज्य ऐसे हैं जहां पेपर लीक और भ्रष्टाचार होते हैं. पुष्कर-मेड़ता रेल मार्ग के सवाल पर (Electric Passenger Train in Rajasthan) उन्होंने कहा कि पुष्कर-मेड़ता को जोड़ने वाले रेल मार्ग के लिए सर्वे पूरा हो गया है. पीएम नरेंद्र मोदी से चर्चा कर इसकी स्वीकृति दिलाई जाएगी. उन्होंने कहा कि सांसद भागीरथ चौधरी भी लगातार इस प्रोजेक्ट की मांग कर रहे हैं. डीपीआर अप्रूव होने के बाद जल्द काम शुरू होगा.

पढ़ें : रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव बोले, देश के 200 स्‍टेशनों को बनाएंगे वर्ल्‍ड क्‍लास

परिस्थितियां कुछ भी हों, पहले देश : रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सीआरपीएफ जीसी 2 में 193 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र (Job Fair in Rajasthan) देने के साथ ही उन्हें देशभक्ति का मूल मंत्र भी दिया. उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में अनुशासन जरूरी है. एक समय वह भी जीवन में आता है जब आप निर्णय लेने की स्थिति में होंगे. उस वक्त कैसी भी परिस्थितियां रहें, लेकिन आपको सदैव याद रखना है कि राष्ट्र प्रथम. यानी देश सबसे पहले है.

जगतपिता ब्रह्मा के किए दर्शन : रोजगार मेले के बाद केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव तीर्थ नगरी पुष्कर पहुंचे, जहां उन्होंने मंदिर पहुंच कर जगतपिता ब्रह्मा का आशीर्वाद लिया. वहीं, पुष्कर सरोवर की पूजा-अर्चना की. बाद में रेल मंत्री कबीर मंदिर गए. उसके बाद वह अजमेर के लिए रवाना हुए. यहां उनका बीजेपी कार्यालय में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने और उसके बाद रेलवे लोको और कैरिज कारखाने में निरीक्षण का कार्यक्रम था.

रेल यात्रियों को 55 प्रतिशत सब्सिडीः रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने कहा कि रेल यात्रियों को खर्च के अनुपात में 55 प्रतिशत सब्सिडी दी जाती है. यह खर्च किसी राज्य के बजट के समकक्ष हो सकता है. वैष्णव ने कहा कि 58 हजार करोड़ रुपए पेंशन, 97 हजार करोड़ रुपए वेतन और 40 हजार करोड़ रुपए बिजली के वार्षिक खर्चा है. रेलवे की बड़ी व्यवस्था को कम दाम पर चलाना आसान नहीं है. इसके अलावा ट्रेनों की मरम्मत और सेफ्टी के खर्च भी शामिल है. यह बात उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों को किराए में रियायत देने पर कही.

बीजेपी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने कहा कि पोस्टल विभाग में डिजिटल पेमेंट शुरू किया गया है. उसी तरह से ट्रेन में भी यात्रियों की सुविधा के लिए डिजिटल पेमेंट व्यवस्था शुरू जल्द की जाएगी. वैष्णव ने बातचीत में अजमेर को आगामी दिनों में मिलने वाली सौगातों के बारे में जानकारी दी. वहीं राजस्थान सरकार पर भी जमकर निशाना साधा. आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए राजस्थान में उनकी भूमिका के सवाल पर उन्होंने कहा कि वह बीजेपी के कार्यकर्ता हैं. पीएम मोदी ने उन्हें रेल मंत्री बनने का मौका दिया है. इससे ज्यादा और कोई उनकी भूमिका नहीं है.

अजमेर को मिलेगी यह सौगातेंः मंत्री वैष्णव ने कहा कि पुष्कर मेड़ता रेल मार्ग बनाए जाने की वर्षों पुरानी मांग को वह पीएम मोदी के समक्ष रखेंगे. उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही प्रस्ताव को स्वीकृति मिलेगी और रेल मार्ग का कार्य भी शुरू होगा. उन्होंने कहा कि अजमेर जंक्शन को पीएम मोदी ने देश के 200 वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन बनाने की मुहिम में शामिल किया है. वर्ल्ड क्लास डिजाइन, कंस्ट्रक्शन के हिसाब से रेलवे स्टेशन तैयार किया जाएगा. हालांकि नागरिकों से भी इस संबंध में उनकी राय जानी जाएगी. उन्होंने बताया कि अजमेर रेल कारखाने में नई टेक्नोलॉजी का काम शुरू होने जा रहा है. वंदे भारत ट्रेन की मरम्मत का काम अजमेर कारखाने को सौंपा गया है. वर्ल्ड क्लास आधुनिक ट्रेन के संदर्भ में रेलवे के इंजीनियर और कर्मचारियों से भी बातचीत हुई है.

आवश्यक उपकरण और संसाधन की लिस्टिंग करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वह जल्द ही रेलवे बोर्ड को आवश्यक सामग्री का प्रस्ताव बनाकर भेजें. उन्होंने यह भी बताया कि फरवरी माह से हर महा चार ट्रेन वंदे भारत की निर्मित हो होगी. फिलहाल एक माह में 2 ट्रेनें बन रही है. आगामी अप्रैल-मई तक अजमेर को भी वंदे भारत ट्रेन का लाभ मिलेगा. उन्होंने कहां की अजमेर से मांग रही है कि यहां से गुजरने वाली किसी भी एक ट्रेन का नाम सम्राट पृथ्वीराज चौहान के नाम से रखा जाए. इस प्रस्ताव पर जल्द ही कार्रवाई कर अजमेर की मांग पूरी की जाएगी.

पीएम का 10 लाख बेरोजगार युवाओं को नौकरी देने का संकल्पः रेल मंत्री ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी ने 10 लाख बेरोजगार युवाओं को नौकरी देने का संकल्प लिया है. इस कड़ी में पिछली धनतेरस पर 75 हजार और अब 76 हजार युवाओं को नौकरी के लिए नियुक्ति पत्र दिए गए हैं.

ओल्ड पेंशन स्कीम पर बोले मंत्री वैष्णवः मंत्री वैष्णव ने कहा कि ओल्ड पेंशन स्कीम जटिल विषय है. इसके दूरगामी प्रभाव क्या होंगे यह देखने वाली बात है. हमें ऐसा कोई काम नहीं करना चाहिए जिससे अगले पीढ़ी यह न कहे कि हम ने देश के लिए क्या किया?. देश प्रथम की सोच के साथ चलना चाहिए और गंभीरता से सोच विचार कर ही ऐसे निर्णय लेना चाहिए. केवल प्रलोभन वाले नारे देकर देश निर्माण करना चाहते हैं तो ऐसे देश का निर्माण नहीं हो सकता.

राजस्थान में परिवर्तन निश्चितः राजस्थान की वर्तमान सरकार में राष्ट्रीय निर्माण, राजस्थान का भविष्य बनाने की बात, नौजवानों के सपनों को साकार करने की बात, ऐसा कोई भी निर्णय राजस्थान सरकार नहीं ले रही है. उन्होंने कहा कि रोजगार की दृष्टि से देखें तो 7 से 8 परीक्षाएं राजस्थान में ऐसी हुई है, जिसमें 20 से 22 लाख अभ्यर्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया है. पेपर लीक और भ्रष्टाचार के मामले सामने आए हैं. इसके मुकाबले मोदी सरकार केंद्र की परीक्षाओं को सुव्यवस्थित तरीके से करवा रही है. उन्होंने कहा कि हाल ही में रेलवे की ग्रुप डी परीक्षा हुई, इसमें एक करोड़ अभ्यार्थी पंजीकृत हैं. 87 लाख अभ्यर्थी परीक्षा में बैठे हैं. कहीं से भी कोई शिकायत नहीं आई है, यह मोदी के काम करने का तरीका है. राजस्थान में पारदर्शिता के साथ विकास हो यह जनता चाहती है. अगले चुनाव में राजस्थान में परिवर्तन निश्चित है. उन्होंने राहुल गांधी के गुजरात दौरों पर भी तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी गुजरात के दौरे कर रहे हैं अच्छी बात है, लेकिन उन्हें देखना चाहिए कि वह किन लोगों के साथ दौरे कर रहे हैं. राष्ट्र विरोध में काम कर रहे लोग उनके साथ दौरे में शामिल होते हैं. रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने बीजेपी कार्यालय पहुंचकर बीजेपी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं और नेताओं से मुलाकात की. अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी और शहर अध्यक्ष डॉ प्रियशील हाड़ा ने उनका अभिनंदन किया.

दौसा व इसके आसपास के स्टेशनों से जुड़ी समस्याओं का मांग पत्र लिया : रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव मंगलवार की रात करीब सवा नौ बजे दौसा रेलवे स्टेशन पर पहुंचे. यहां बीजेपी सांसद जसकौर मीणा सहित भाजपा के कार्यकर्ताओं ने उनकी अगवानी की और स्वागत किया. इसके बाद बीजेपी सांसद जसकौर मीणा ने दौसा संसदीय क्षेत्र के रेलवे स्टेशनों से जुड़ी समस्याओं एवं मांगों के संबंध में रेल मंत्री को ज्ञापन भी दिया. इस ज्ञापन में दौसा रेलवे स्टेशन पर गरीब रथ और डबल डेकर ट्रेन के ठहराव की मांग रखी गई साथ ही बांदीकुई में आगरा फोर्ट ट्रेन के ठहराव की भी डिमांड की गई. इस ज्ञापन में बसवा और बस्सी में भी ट्रेनों के ठहराव की डिमांड की गई, साथ ही दौसा रेलवे स्टेशन पर रेल लाइन के बीच बैरियर लगाने की भी मांग रखी गई, ताकि ट्रेन से उतरते समय दुर्घटना की संभावना नहीं रहे.

इस दौरान सांसद जसकौर मीणा ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि उनके द्वारा दिया गया मांग पत्र पूरा होगा और दौसा जिले के सभी रेलवे स्टेशनों से जुड़ी समस्याओं का समाधान होगा दौसा में कुछ देर रुकने के बाद रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव स्पेशल ट्रेन से सीधे दिल्ली के लिए रवाना हो गए. वहीं, उनके प्रस्तावित कार्यक्रमों में बांदीकुई, अलवर व रेवाड़ी में रुकने का कार्यक्रम था, लेकिन एन वक्त पर इन रेलवे स्टेशन पर रुकने का कार्यक्रम निरस्त कर दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.