अजमेर. क्लॉक टावर थाना क्षेत्र में सेना का जवान बताकर व्यापारी से ऑनलाइन ठगी की घटना को अंजाम दिया गया. यहां व्यापारी के खाते से लगभग 60 हजार की ठगी का मामला सामने आया है. जिस पर व्यापारी ने क्लॉक टावर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है.
बता दें की व्यापारी से ठगी करने वाले व्यक्ति ने अपने आप को सेना का जवान बताकर अग्निशमन यंत्र बेचने वाले व्यापारी के साथ ठगी की वारदात को अंजाम दिया है. जहां व्यापारी शोभित ने जानकारी देते हुए बताया कि अग्निशमन यंत्र खरीदने को लेकर एक व्यक्ति का फोन आया और उसने अपने आप को सेना का जवान बताकर नसीराबाद में कार्यरत होना बताया.
पढ़ें- अलवरः बंदूक की नोक पर युवक से लूट करने वाला आरोपी गिरफ्तार
अग्निशमन यंत्र खरीदने और रकम खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर करने की इच्छा जताते हुए व्यापारी के खाते से 60 हजार की रकम को निकाल लिया गया. शोभित के क्यूआर कोड पर क्लिक करते ही उसके खाते से रकम उड़ गई. ठग ने उसके पेटीएम खाते, बैंक ऑफ बड़ौदा और आईडीबीआई बैंक के खाते से कुल 60 हजार रुपए की रकम को निकाल लिया.