अजमेर. सीबीएसई बोर्ड ने शुक्रवार को दसवीं और 12वीं कक्षा का परिणाम शुक्रवार को जारी कर दिया. इसमें अजमेर रीजन में दसवीं कक्षा का परिणाम 97.27 प्रतिशत रहा. देशभर में अजमेर रीजन का 10वीं का परिणाम चौथे स्थान पर रहा है. जबकि 12वीं का परीक्षा परिणाम 89.27 प्रतिशत रहा. देशभर में अजमेर रीजन का 12वीं का परिणाम सातवें स्थान पर रहा.
बता दें कि एक ही दिन में सीबीएसई बोर्ड में दसवीं और बारहवीं परीक्षा का परिणाम जारी किया है. इससे पहले वर्ष 2022 में भी परीक्षा परिणाम एक साथ जारी किया गया था. अजमेर रीजन के गुजरात और राजस्थान के लगभग सवा दो लाख विद्यार्थियों का इंतजार कब खत्म हो गया है. शुक्रवार को सीबीएसई बोर्ड में सुबह बारहवीं कक्षा का परिणाम जारी किया तो दोपहर में दसवीं कक्षा का परिणाम भी जारी कर दिया गया.
पढ़ेंः CBSE12वीं के नतीजे घोषित, 87.33 फीसदी छात्र हुए पास, यहां चेक करें रिजल्ट
अजमेर रीजन कार्यालय को मिले आंकड़ों के अनुसार अजमेर रीजन में इस बार राजस्थान और गुजरात से 1385 स्कूलों में से 1 लाख 15 हजार 655 परीक्षार्थी 12वीं की परीक्षा में सम्मिलित हुए थे. इनमें 1028 स्कूल राजस्थान के हैं. इनमें 85 हजार 764 और गुजरात में 357 स्कूल हैं जिसमे 27 हजार 275 परीक्षार्थी हैं. बता दें कि 12वीं कक्षा की परीक्षा 15 फरवरी से 5 अप्रैल तक आयोजित की गई थी. बारहवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम गत वर्ष की तुलना में 7 प्रतिशत कम रहा है. गत वर्ष 12वीं का परीक्षा परिणाम 96.01 रहा है.
पढ़ेंः CCBSE board 10th result 2023: सीबीएसई बोर्ड 10वीं का परिणाम घोषित
2.87 प्रतिशत इजाफा हुआः अजमेर रीजन के दसवीं कक्षा का परिणाम वर्ष 2022 में 94.40 प्रतिशत रहा था. इस बार 97.27 फीसदी रहा है. 2.87 प्रतिशत परिणाम में इजाफा हुआ है. अजमेर रीजन में राजस्थान और गुजरात में दसवीं स्तर तक के सीबीएसई स्कूलों की कुल संख्या 1783 है. इनमें 1 लाख 27 हजार 578 विद्यार्थी पंजीकृत हैं. जिसमें राजस्थान के 91 हजार 898 और गुजरात के 35 हजार 612 विद्यार्थी पंजीकृत हैं. सीबीएसई बोर्ड ने परीक्षा परिणाम के साथ ही वर्ष 2024 की परीक्षा तिथि भी जारी कर दी है. बोर्ड के अनुसार 15 फरवरी, 2024 को परीक्षा आयोजित करवान का निर्णय लिया गया है.
छात्राओं ने मारी बाजीः परिणाम पर गौर करें तो दसवीं कक्षा में 52790 छात्राएं पंजीकृत थीं. इनमें से 52640 ने परीक्षा में भाग लिया. छात्राओं का परिणाम 98.03 प्रतिशत रहा. जबकि 74696 पंजीकृत छात्रों में से 74369 ने परीक्षा दी. छात्रों का परीक्षा परिणाम 96.74 प्रतिशत रहा. बारहवीं कक्षा की 46220 पंजीकृत छात्राओं में से 46034 ने परीक्षा में भाग लिया. छात्राओं का परिणाम 92.31 प्रतिशत रहा. जबकि 66637 पंजीकृत छात्र में से 66176 परीक्षा में सम्मिलित हुए. छात्रों का परिणाम 87.38 प्रतिशत रहा.
यह अव्वल और यह रहे फिसड्डीः स्कूल वार परिणाम पर गौर करें तो जेएनवी स्कूल अव्वल रहा है. इसका परीक्षा परिणाम 98.53 प्रतिशत रहा है. जबकि सरकारी स्कूल फिसड्डी रहे. इनका परीक्षा परिणाम 69.16 प्रतिशत रहा है.