ETV Bharat / state

अजमेर : कांस्टेबल भर्ती के अभ्यर्थियों को लेकर जा रही बस ट्रेलर से भिड़ी, एक की मौत, 20 घायल - अजमेर न्यूज

अजमेर में राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा ( Rajasthan Police Constable Exam 2020 ) के लिए अभ्यर्थियों को लेकर जा रही बस की ट्रेलर से भिड़ंत ( Road Accident in Ajmer Rajasthan ) हो गई. बस में सवार लोग जैसलमर से जयपुर जा रहे थे. हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, करीब 20 लोग घायल हो गए.हादसा अल सुबह किशनगढ़ जयपुर हाइवे स्थित बांदर सिंदरी थाना क्षेत्र के गांव पाटन के पास हुआ.

road accident in kishangarh, ajmer news, rajasthan news
किशनगढ़ में कांस्टेबल भर्ती अभ्यर्थियों को लेकर जा रही बस ट्रेलर से भिड़ी
author img

By

Published : Nov 7, 2020, 10:37 AM IST

Updated : Nov 7, 2020, 11:16 AM IST

अजमेर. अजमेर जिले में राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा ( Rajasthan Police Constable Exam 2020 ) के लिए अभ्यर्थियों को लेकर जा रही बस की ट्रेलर से भिड़ंत ( Road Accident in Ajmer Rajasthan ) हो गई. हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं करीब 20 लोग घायल हो गए. हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. बस में सवार लोग जैसलमर से जयपुर जा रहे थे. हादसा अल सुबह किशनगढ़ जयपुर हाइवे स्थित बांदर सिंदरी थाना क्षेत्र के गांव पाटन के पास हुआ. भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि बस के आगे का हिस्सा चकनाचूर हो गया.

यह भी पढ़ें: बेटे के सपने के खातिर मां ने गहने गिरवी रखे तो परिवार ने खेत बेचा, आरोपी महज 3 घंटों में जमानत पर रिहा

एक की मौत, 20 लोग घायल

हादसे में बस चालक की मौके पर ही मौत हो गई. 20 लोग घायल हो गए, जिन्हें किशनगढ के राजकीय यज्ञ नारायण चिकित्सालय में भर्ती कराया. इनमें 5 की हालत गंभीर होने पर अजमेर स्थित जेएलन अस्पताल रेफर किया गया है.

घटनास्थल पर अफरा तफरी का माहौल

हादसे की सूचना पर स्थानीय पुलिस व पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप घटनास्थल पहुंचे. बांदर सिंदरी थाना प्रभारी मंजू मुलेवा ने बताया कि मृतक की पहचान कपावतों का बास जोधपुर सूरसागर निवासी छवरसिंह के रूप में हुई है.

यह भी पढ़ें: जयपुरः मुस्लिम समाज से मेयर नहीं बनाने से अल्पसंख्यकों में आक्रोश, शनिवार को निकालेंगे पैदल मार्च

घायलों के नाम

हादसे में कल्याणपुर बाड़मेर निवासी रमेश जाट, बाड़मेर निवासी दिनेश खींवसर, नागौर निवासी शेरा राम, खीमसर नागौर निवासी महेंद्र जाट, पाली निवासी देवाराम सीरवी, जैसलमेर निवासी सुमेर सिंह राजपूत, मनोहरपुर जयपुर निवासी दीपक भादर, विराटनगर जयपुर निवासी जितेंद्र सूतक, जोधपुर निवासी पुखराज विश्नोई, पीपाड़ सिटी निवासी बलवीर जाट, जयपुर निवासी रोहित पाडिया, चंदलाई निवासी रामजीलाल, जालौर निवासी निंबाराम बिश्नोई, बाड़मेर निवासी बृजेश कुमार विश्नोई घायल हुए है.

अजमेर. अजमेर जिले में राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा ( Rajasthan Police Constable Exam 2020 ) के लिए अभ्यर्थियों को लेकर जा रही बस की ट्रेलर से भिड़ंत ( Road Accident in Ajmer Rajasthan ) हो गई. हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं करीब 20 लोग घायल हो गए. हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. बस में सवार लोग जैसलमर से जयपुर जा रहे थे. हादसा अल सुबह किशनगढ़ जयपुर हाइवे स्थित बांदर सिंदरी थाना क्षेत्र के गांव पाटन के पास हुआ. भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि बस के आगे का हिस्सा चकनाचूर हो गया.

यह भी पढ़ें: बेटे के सपने के खातिर मां ने गहने गिरवी रखे तो परिवार ने खेत बेचा, आरोपी महज 3 घंटों में जमानत पर रिहा

एक की मौत, 20 लोग घायल

हादसे में बस चालक की मौके पर ही मौत हो गई. 20 लोग घायल हो गए, जिन्हें किशनगढ के राजकीय यज्ञ नारायण चिकित्सालय में भर्ती कराया. इनमें 5 की हालत गंभीर होने पर अजमेर स्थित जेएलन अस्पताल रेफर किया गया है.

घटनास्थल पर अफरा तफरी का माहौल

हादसे की सूचना पर स्थानीय पुलिस व पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप घटनास्थल पहुंचे. बांदर सिंदरी थाना प्रभारी मंजू मुलेवा ने बताया कि मृतक की पहचान कपावतों का बास जोधपुर सूरसागर निवासी छवरसिंह के रूप में हुई है.

यह भी पढ़ें: जयपुरः मुस्लिम समाज से मेयर नहीं बनाने से अल्पसंख्यकों में आक्रोश, शनिवार को निकालेंगे पैदल मार्च

घायलों के नाम

हादसे में कल्याणपुर बाड़मेर निवासी रमेश जाट, बाड़मेर निवासी दिनेश खींवसर, नागौर निवासी शेरा राम, खीमसर नागौर निवासी महेंद्र जाट, पाली निवासी देवाराम सीरवी, जैसलमेर निवासी सुमेर सिंह राजपूत, मनोहरपुर जयपुर निवासी दीपक भादर, विराटनगर जयपुर निवासी जितेंद्र सूतक, जोधपुर निवासी पुखराज विश्नोई, पीपाड़ सिटी निवासी बलवीर जाट, जयपुर निवासी रोहित पाडिया, चंदलाई निवासी रामजीलाल, जालौर निवासी निंबाराम बिश्नोई, बाड़मेर निवासी बृजेश कुमार विश्नोई घायल हुए है.

Last Updated : Nov 7, 2020, 11:16 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.